जबलपुर: जबलपुर जिले की पाटन उप जेल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कृष्ण यादव और शहादत खान नाम के दो कैदी जेल तोड़कर फरार हो गए. दोनों कैदियों को जेल से भगाने के लिए पूरी प्लानिंग की गई. कैदियों के किसी साथी ने जेल के बाहर एक सीढ़ी लगाई. जेल के बाहर से एक रस्सी भी फेंकी गई. कैदी कृष्ण यादव और शहादत खान रस्सी के सहारे दीवार पर तो चढ़ गए, लेकिन इसके पहले कि वह सीढ़ी तक पहुंच पाते सीढ़ी गिर गई. इसके बाद भी कैदियों ने कोशिश जारी रखी.
दीवार से कूदने के दौरान दोनों कैदी घायल, पकड़े गए
इसके बाद दोनों बदमाशों ने 25 फीट ऊंची दीवार से छलांग लगा दी. कूदने में इन दोनों को चोट लग गई. इसके बावजूद दोनों कैदियों ने भागना शुरू किया, लेकिन वे ज्यादा दूर नहीं भाग सके. कैदियों का पीछा कर जेल के कर्मचारियों ने उन्हें दबोच लिया. इस दौरान जेल के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जब दोनों कैदियों को जेल स्टाफ ने पकड़ा तो हाथापाई होने लगी. इसमें जेलर और दो कर्मचारियों को चोटें भी आई हैं.
- भोपाल सेंट्रल जेल के अंदर आतंकी कनेक्शन के आरोपी से मारपीट, खूंखार कैदी ने किया हमला
- गौशालाएं कैसे फलती-फूलती हैं, जबलपुर सेंट्रल जेल से लेना चाहिए सबक
जेल में रिनोवेशन के कारण मिला भागने का मौका
पाटन जेल के जेलर हेमंत बागड़ी ने बताया "इन दोनों कैदियों पर संगीन अपराध दर्ज हैं. दोनों कैदी दुष्कर्म और अवैध शराब बेचने के आरोप में जेल में बंद थे. दोनों को भगाने का मौका इसलिए मिल गया क्योंकि जेल में रिनोवेशन का काम चल रहा है. इसलिए निर्माण कार्य से जुड़ा हुआ सामान बिखरा पड़ा है. इसका फायदा उठाकर इन दोनों कैदियों ने जेल से भागने की रणनीति बनाई."