जबलपुर : यह वायरल वीडियो जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच का बताया जा रहा है. इस वीडियो में कुछ यात्री इंजन के अंदर बैठे हुए लोको पायलट के साथ गाली गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही यात्रियों ने इंजन के गेट का कांच भी फोड़ दिया है. कुछ यात्री इतने आक्रामक हो गए कि उन्होंने इंजन का गेट खोलने की भी कोशिश की लेकिन गेट नहीं खुल पाया. इस घटना के दौरान इंजन के में दो ड्राइवर नजर आ रहे हैं और दोनों ही यात्रियों के गुस्से को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यात्री लगातार आक्रोशित होकर हमलावर बने हुए हैं.
वायरल वीडियो की जांच कर रहा रेलवे
इस घटना के बारे में जबलपुर के पश्चिम मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने कहा, '' अभी यह दावे से नहीं कहा जा सकता कि यह वीडियो कहां का है. इसकी जांच कर रहे हैं और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. ड्राइवर ने जो वीडियो बनाया है उसमें रेलवे के इंजन पर हमला करने वाले लोगों की साफ पहचान हो सकती है. ऐसी स्थिति में आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.''
छठ स्पेशल ट्रेन का बताया जा रहा वीडियो
दावा ये भी किया जा रहा है कि वायरल वीडियो बरौनी छठ स्पेशल ट्रेन 06563 का है जो जबलपुर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच से होकर गुजर रही थी. छठ स्पेशल ट्रेन अपनी तय समय से 7 घंटा लेट चल रही थी, इसी दौरान उसे जबलपुर के आउटर पर लगभग एक घंटा खड़ा कर दिया गया. जैसे ही गाड़ी प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो यात्री गुस्से में आ गए और उन्होंने लोको पायलट के केबिन पर हमला कर दिया. लोको पायलट आक्रोशित यात्रियों को समझाने की कोशिश करते हैं कि रेल ट्रैफिक का कंट्रोल रेलवे के पास होता है और जब तक सिग्नल नहीं मिलता तब तक ट्रेन आगे नहीं बढ़ती.