ETV Bharat / state

जबलपुर में होगा ऑफ रोडिंग कंपटीशन, 2 एकड़ में बनाई गई खास सड़क, जानिए सब कुछ - Off roading competition in Jabalpur - OFF ROADING COMPETITION IN JABALPUR

जबलपुर में व्हीकल फैक्ट्री के द्वारा 5 मई से ऑफ रोडिंग कंपटीशन कराया जाएगा. इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस कंपटीशन के लिए पूरे दो एकड़ में जिगजेग पैटर्न पर सड़क बनाई गई है. इसमें भाग लेने के लिए करीब 25 प्रतिभागियों ने एंट्री भी करवा ली है. इस कंपटीशन को जीतने वाले विजेता को एक आकर्षक पुरस्कार भी दिया जाएगा.

OFF ROADING COMPETITION IN JABALPUR
जबलपुर में होगा ऑफ रोडिंग कंपटीशन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 1:10 PM IST

जबलपुर में होगा ऑफ रोडिंग कंपटीशन

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में ऑफ रोडिंग के शौकीन खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन इवेंट हो रहा है. इस इवेंट का आयोजन जबलपुर की व्हीकल फैक्ट्री कर रही है. इसके लिए जबलपुर के व्हीकल स्टेट में दो एकड़ का ट्रैक बनाया गया है. जिसमें ऑफ रोडिंग के शौकीन ड्राइवर अपनी गाड़ियों को दौड़ाएंगे और यहां पर गाड़ियों की क्षमता की जांच की जाएगी. इसके साथ ही जीतने वाले को एक आकर्षक पुरस्कार भी दिया जाएगा.

दो एकड़ में बनाई गई है जिगजेग पैटर्न पर सड़क

व्हीकल फैक्ट्री के अधिकारियों का कहना है कि वे खुद भी ऐसे वाहन बनाते हैं जिनका इस्तेमाल ऑफ रोडिंग के लिए किया जाता है. इस ट्रैक के जरिए उन्हें अपनी गाड़ियों को टेस्ट करने में भी मदद मिलेगी. इस कंपटीशन के लिए पूरे दो एकड़ में जिगजेग पैटर्न पर सड़क बनाई गई हैं. इस सड़क में ऑफ रोडिंग की चुनौतियों को बताने की कोशिश की गई है. व्हीकल फैक्ट्री ने इस ऑफ रोडिंग इवेंट का जिम्मा लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र सिंह को सौंपा है.

एक्सट्रीम एडवेंचर मोटर स्पोर्ट के नाम पर आयोजन

पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि ''इसके पहले भी व्हीकल फैक्ट्री ने इस तरह का एक इवेंट कराया था, लेकिन इस बार का इवेंट एक्सट्रीम एडवेंचर मोटर स्पोर्ट के नाम पर कराया जा रहा है. इसके पीछे व्हीकल फैक्ट्री का उद्देश्य ऑफ रोडिंग से जुड़े हुए स्पोर्ट को बढ़ावा देना है. एडवेंचर स्पोर्ट को बढ़ावा देना है. वहीं, दूसरी तरफ व्हीकल फैक्ट्री खुद सेना और सुरक्षा एजेंसियों के लिए वाहनों का निर्माण करती है और इनमें लगभग सभी वहां ऑफ रोडिंग के काम में ही आते हैं, क्योंकि इन्हें जिन इलाकों में चलाया जाता है वहां अक्सर सड़के नहीं होती. इसलिए इन वाहनों को चेक करने के लिए भी ऑफ रोडिंग का ट्रैक होना जरूरी है. इस पर ही इन्हें टेस्ट किया जाता है''.

ये भी पढ़ें:

जबलपुर गोदाम ब्लास्ट का CCTV आया सामने, विस्फोट से हिला पूरा इलाका

जायदेव राय को मिला मिस्टर जबलपुर का खिताब, 50 से ज्यादा बॉडीबिल्डरों ने दिखाया फौलाद जैसा शरीर

अभी तक इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए लगभग 25 प्रतिभागियों ने एंट्री करवा दी है. इन्हें अलग-अलग पैमानों पर जांचा जाएगा. आने वाले रविवार को यानि 5 मई को यह इवेंट जबलपुर में होगा. इसमें जबलपुर ऑफ रोडिंग मोटर स्पोर्ट क्लब के लोग भी हिस्सा ले रहे हैं. जबलपुर में ऑपरेटिंग मोटर स्पोर्ट्स से जुड़े हुए 100 से ज्यादा लोग हैं. जिनके पास 4/4 की ऐसी गाड़ियां हैं, जिनका इस्तेमाल ऑफ रोडिंग के लिए करते हैं. व्हीकल फैक्ट्री खुद अपनी एक ऑफ रोडिंग जोगा बनाने की तैयारी कर रही है, जो आने वाले एक-दो सालों में आम जनता के उपयोग के लिए उपलब्ध हो जाएगी. व्हीकल फैक्ट्री पहले भी इस तरह की फोर बाई फोर जोगा गाड़ी बनाती थी.

जबलपुर में होगा ऑफ रोडिंग कंपटीशन

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में ऑफ रोडिंग के शौकीन खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन इवेंट हो रहा है. इस इवेंट का आयोजन जबलपुर की व्हीकल फैक्ट्री कर रही है. इसके लिए जबलपुर के व्हीकल स्टेट में दो एकड़ का ट्रैक बनाया गया है. जिसमें ऑफ रोडिंग के शौकीन ड्राइवर अपनी गाड़ियों को दौड़ाएंगे और यहां पर गाड़ियों की क्षमता की जांच की जाएगी. इसके साथ ही जीतने वाले को एक आकर्षक पुरस्कार भी दिया जाएगा.

दो एकड़ में बनाई गई है जिगजेग पैटर्न पर सड़क

व्हीकल फैक्ट्री के अधिकारियों का कहना है कि वे खुद भी ऐसे वाहन बनाते हैं जिनका इस्तेमाल ऑफ रोडिंग के लिए किया जाता है. इस ट्रैक के जरिए उन्हें अपनी गाड़ियों को टेस्ट करने में भी मदद मिलेगी. इस कंपटीशन के लिए पूरे दो एकड़ में जिगजेग पैटर्न पर सड़क बनाई गई हैं. इस सड़क में ऑफ रोडिंग की चुनौतियों को बताने की कोशिश की गई है. व्हीकल फैक्ट्री ने इस ऑफ रोडिंग इवेंट का जिम्मा लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र सिंह को सौंपा है.

एक्सट्रीम एडवेंचर मोटर स्पोर्ट के नाम पर आयोजन

पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि ''इसके पहले भी व्हीकल फैक्ट्री ने इस तरह का एक इवेंट कराया था, लेकिन इस बार का इवेंट एक्सट्रीम एडवेंचर मोटर स्पोर्ट के नाम पर कराया जा रहा है. इसके पीछे व्हीकल फैक्ट्री का उद्देश्य ऑफ रोडिंग से जुड़े हुए स्पोर्ट को बढ़ावा देना है. एडवेंचर स्पोर्ट को बढ़ावा देना है. वहीं, दूसरी तरफ व्हीकल फैक्ट्री खुद सेना और सुरक्षा एजेंसियों के लिए वाहनों का निर्माण करती है और इनमें लगभग सभी वहां ऑफ रोडिंग के काम में ही आते हैं, क्योंकि इन्हें जिन इलाकों में चलाया जाता है वहां अक्सर सड़के नहीं होती. इसलिए इन वाहनों को चेक करने के लिए भी ऑफ रोडिंग का ट्रैक होना जरूरी है. इस पर ही इन्हें टेस्ट किया जाता है''.

ये भी पढ़ें:

जबलपुर गोदाम ब्लास्ट का CCTV आया सामने, विस्फोट से हिला पूरा इलाका

जायदेव राय को मिला मिस्टर जबलपुर का खिताब, 50 से ज्यादा बॉडीबिल्डरों ने दिखाया फौलाद जैसा शरीर

अभी तक इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए लगभग 25 प्रतिभागियों ने एंट्री करवा दी है. इन्हें अलग-अलग पैमानों पर जांचा जाएगा. आने वाले रविवार को यानि 5 मई को यह इवेंट जबलपुर में होगा. इसमें जबलपुर ऑफ रोडिंग मोटर स्पोर्ट क्लब के लोग भी हिस्सा ले रहे हैं. जबलपुर में ऑपरेटिंग मोटर स्पोर्ट्स से जुड़े हुए 100 से ज्यादा लोग हैं. जिनके पास 4/4 की ऐसी गाड़ियां हैं, जिनका इस्तेमाल ऑफ रोडिंग के लिए करते हैं. व्हीकल फैक्ट्री खुद अपनी एक ऑफ रोडिंग जोगा बनाने की तैयारी कर रही है, जो आने वाले एक-दो सालों में आम जनता के उपयोग के लिए उपलब्ध हो जाएगी. व्हीकल फैक्ट्री पहले भी इस तरह की फोर बाई फोर जोगा गाड़ी बनाती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.