ETV Bharat / state

जबलपुर में आज 'नो फ्लाइंग डे', प्लेन से नहीं उड़ेंगे लोग, जानिये एयरपोर्ट पर क्यों होगी महाभारत - JABALPUR NO FLYING DAY TODAY - JABALPUR NO FLYING DAY TODAY

6 जून गुरुवार को जबलपुर में विमान रोको आंदोलन होने जा रहा है. दरअसल बड़े शहरों से जबलपुर की एयर कनेक्टिविटी कट जाने से शहर के लोग नाराज हैं. इसलिए वहां के लोगों ने वायु सेवा संघर्ष समिति का गठन कर 6 जून को "नो फ्लाइंग डे" का ऐलान किया है. यानि आज कोई भी जबलपुर से वायु मार्ग के जरिए न आएगा न कोई प्लाइट जबलपुर से जाएगी.

FIRST TIME INDIA NO FLY DAY 6 JUNE
जबलपुर में आज नो फ्लाइंग डे (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 6, 2024, 10:10 AM IST

Updated : Jun 6, 2024, 11:17 AM IST

जबलपुर। आज गुरुवार को वायु सेवा संघर्ष समिति का विमान रोको आंदोलन होने जा रहा है. जिसके चलते जबलपुर के लोगों ने बड़ी तादाद में आज अपनी यात्रा टिकट को रद्द करवा दिया. वायु सेवा संघर्ष समिति के लोगों का कहना कि आज कोई भी जबलपुर से वायु मार्ग के जरिए न आएगा न जाएगा. दरअसल वायु सेवा संघर्ष समिति जबलपुर से एक दर्जन बड़े महानगरों के लिए लगातार वायु सेवा की मांग कर रही है.

जबलपुर में आज विमान रोको आंदोलन (Etv Bharat)

कई संगठनों ने दिया समर्थन

1 महीने पहले जबलपुर के लोगों ने वायु सेवा संघर्ष समिति बनाई थी. दरअसल जबलपुर से मुंबई के लिए चलने वाले एक विमान की सेवा बंद हो गई थी, इसके बाद जबलपुर के लोगों ने तय किया था कि वह जबलपुर को देश के दूसरे बड़े महानगरों से जोड़ने के लिए विमान सेवा शुरू करवा के ही रहेंगे. इसके लिए वायु सेवा संघर्ष समिति बनाई गई. इस वायु सेवा संघर्ष समिति में जबलपुर के अलावा नरसिंहपुर, मंडल, शहडोल, कटनी, डिंडोरी, बालाघाट के लोगों ने भी समर्थन दिया है. इसमें सराफा एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, अग्रवाल महासभा, लायंस क्लब, ब्राह्मण सभा, नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच जैसे दो दर्जन से ज्यादा संगठन हैं जिन्होंने अपना समर्थन दिया है.

यात्रियों के टिकट कैंसिल करवाए

समिति के संयोजक हिमांशु खरे बताया कि ''वायु सेवा संघर्ष समिति ने तय किया है कि 6 जून को जबलपुर से ना तो कोई विमान के जरिए कहीं जाएगा और ना ही विमान के जरिए कोई जबलपुर आएगा. इसके लिए 2 महीने पहले ही अपील कर दी गई थी और ज्यादातर लोगों ने अपनी विमान की टिकट कैंसिल करवा दी थी. यहां तक की भारत के बाहर रहने वाले जबलपुर के लोगों को भी यह जानकारी दे दी थी. इसलिए उन लोगों ने भी अपनी यात्रा के प्लान बदल दिए थे.

JABALPUR VAYUSEVA SANGHARSH SAMITI
वायुसेवा संघर्ष समिति ने खोला मोर्चा (Etv Bharat)

संघर्ष समिति ने क्यों खोला मोर्चा

आज शाम 4:00 बजे सदर बाजार की टैगोर गार्डन के सामने इस संघर्ष समिति को समर्थन देने वाले लोग इकट्ठा होंगे और यह अपने-अपने वहां से जबलपुर के डुमना विमानतल की ओर रवाना होंगे और वहां जाकर प्रदर्शन करेंगे. कुल मिलाकर यह संघर्ष समिति जबलपुर से बैंगलोर, हैदराबाद, पुणे, कोलकाता, मुंबई, जयपुर जैसे एक दर्जन शहरों के लिए नियमित उड़ान चाहते हैं. इन लोगों का कहना है कि पहले जबलपुर में 16 फ्लाइट्स चलती थीं, अब मात्र 6 रह गई हैं. इसलिए जब तक दोबारा इन फ्लाइट्स को शुरू नहीं किया जाता यह आंदोलन चलता रहेगा.

Also Read:

सिंधिया ने की जबलपुर की नई फ्लाइट की घोषणा, राकेश सिंह ने की स्पाइस जेट-इंडिगो से मुलाकात, लेकिन 6 जून को होकर रहेगा आंदोलन - Jabalpur Flights Issue

जबलपुर एयरपोर्ट पर अब सभी अत्याधुनिक सुविधाएं, बड़े विमानों की आसानी से होगी नाइट लैंडिंग

देश का इकलौता शहर जहां 6 जून को प्लेन में नहीं उड़ेंगे लोग! विमान रोकने टिकट कैंसिलेशन शुरु - No Fly Day On 6th June Jabalpur

1 जुलाई से शुरु होगी मुंबई के लिए उड़ान

इसी आंदोलन के बीच में केंद्रीय उद्यान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक ट्वीट कर बताया था कि जबलपुर से मुंबई की उड़ान 1 जुलाई से शुरू हो जाएगी लेकिन इसके बाद भी जबलपुर के लोगों का कहना है कि यह केवल मुंबई की उड़ान की बात नहीं है, वह दूसरे शहरों के लिए भी सुविधा चाहते हैं. वायु सेवा संघर्ष समिति के संयोजक हिमांशु खरे का कहना है कि ''जबलपुर की फ्लाइट बंद करके किसी दूसरे शहर की फ्लाइट चालू की गई है, यह जबलपुर के साथ भेदभाव है.''

जबलपुर। आज गुरुवार को वायु सेवा संघर्ष समिति का विमान रोको आंदोलन होने जा रहा है. जिसके चलते जबलपुर के लोगों ने बड़ी तादाद में आज अपनी यात्रा टिकट को रद्द करवा दिया. वायु सेवा संघर्ष समिति के लोगों का कहना कि आज कोई भी जबलपुर से वायु मार्ग के जरिए न आएगा न जाएगा. दरअसल वायु सेवा संघर्ष समिति जबलपुर से एक दर्जन बड़े महानगरों के लिए लगातार वायु सेवा की मांग कर रही है.

जबलपुर में आज विमान रोको आंदोलन (Etv Bharat)

कई संगठनों ने दिया समर्थन

1 महीने पहले जबलपुर के लोगों ने वायु सेवा संघर्ष समिति बनाई थी. दरअसल जबलपुर से मुंबई के लिए चलने वाले एक विमान की सेवा बंद हो गई थी, इसके बाद जबलपुर के लोगों ने तय किया था कि वह जबलपुर को देश के दूसरे बड़े महानगरों से जोड़ने के लिए विमान सेवा शुरू करवा के ही रहेंगे. इसके लिए वायु सेवा संघर्ष समिति बनाई गई. इस वायु सेवा संघर्ष समिति में जबलपुर के अलावा नरसिंहपुर, मंडल, शहडोल, कटनी, डिंडोरी, बालाघाट के लोगों ने भी समर्थन दिया है. इसमें सराफा एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, अग्रवाल महासभा, लायंस क्लब, ब्राह्मण सभा, नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच जैसे दो दर्जन से ज्यादा संगठन हैं जिन्होंने अपना समर्थन दिया है.

यात्रियों के टिकट कैंसिल करवाए

समिति के संयोजक हिमांशु खरे बताया कि ''वायु सेवा संघर्ष समिति ने तय किया है कि 6 जून को जबलपुर से ना तो कोई विमान के जरिए कहीं जाएगा और ना ही विमान के जरिए कोई जबलपुर आएगा. इसके लिए 2 महीने पहले ही अपील कर दी गई थी और ज्यादातर लोगों ने अपनी विमान की टिकट कैंसिल करवा दी थी. यहां तक की भारत के बाहर रहने वाले जबलपुर के लोगों को भी यह जानकारी दे दी थी. इसलिए उन लोगों ने भी अपनी यात्रा के प्लान बदल दिए थे.

JABALPUR VAYUSEVA SANGHARSH SAMITI
वायुसेवा संघर्ष समिति ने खोला मोर्चा (Etv Bharat)

संघर्ष समिति ने क्यों खोला मोर्चा

आज शाम 4:00 बजे सदर बाजार की टैगोर गार्डन के सामने इस संघर्ष समिति को समर्थन देने वाले लोग इकट्ठा होंगे और यह अपने-अपने वहां से जबलपुर के डुमना विमानतल की ओर रवाना होंगे और वहां जाकर प्रदर्शन करेंगे. कुल मिलाकर यह संघर्ष समिति जबलपुर से बैंगलोर, हैदराबाद, पुणे, कोलकाता, मुंबई, जयपुर जैसे एक दर्जन शहरों के लिए नियमित उड़ान चाहते हैं. इन लोगों का कहना है कि पहले जबलपुर में 16 फ्लाइट्स चलती थीं, अब मात्र 6 रह गई हैं. इसलिए जब तक दोबारा इन फ्लाइट्स को शुरू नहीं किया जाता यह आंदोलन चलता रहेगा.

Also Read:

सिंधिया ने की जबलपुर की नई फ्लाइट की घोषणा, राकेश सिंह ने की स्पाइस जेट-इंडिगो से मुलाकात, लेकिन 6 जून को होकर रहेगा आंदोलन - Jabalpur Flights Issue

जबलपुर एयरपोर्ट पर अब सभी अत्याधुनिक सुविधाएं, बड़े विमानों की आसानी से होगी नाइट लैंडिंग

देश का इकलौता शहर जहां 6 जून को प्लेन में नहीं उड़ेंगे लोग! विमान रोकने टिकट कैंसिलेशन शुरु - No Fly Day On 6th June Jabalpur

1 जुलाई से शुरु होगी मुंबई के लिए उड़ान

इसी आंदोलन के बीच में केंद्रीय उद्यान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक ट्वीट कर बताया था कि जबलपुर से मुंबई की उड़ान 1 जुलाई से शुरू हो जाएगी लेकिन इसके बाद भी जबलपुर के लोगों का कहना है कि यह केवल मुंबई की उड़ान की बात नहीं है, वह दूसरे शहरों के लिए भी सुविधा चाहते हैं. वायु सेवा संघर्ष समिति के संयोजक हिमांशु खरे का कहना है कि ''जबलपुर की फ्लाइट बंद करके किसी दूसरे शहर की फ्लाइट चालू की गई है, यह जबलपुर के साथ भेदभाव है.''

Last Updated : Jun 6, 2024, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.