जबलपुर। जबलपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के एडमिशन के लिए नीट परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को किया जा रहा है. इसके एडमिट कार्ड एक या दो मई को आने की संभावना है. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के बाद कुछ सावधानियां बरते, जिससे परीक्षा देते समय आपको परेशानी ना हो. ऐसी संभावना है कि 30 अप्रैल तक परीक्षार्थी को परीक्षा वाले शहर की जानकारी मिल जाएगी. Neet Full Information in Hindi
नीट परीक्षा 2024
मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट परीक्षा का आयोजन पूरे देश में 5 मई 2024 को किया जा रहा है. इस परीक्षा में पिछले साल लगभग 25 लाख से ज्यादा छात्र छात्राओं ने यह परीक्षा दी थी. इस साल भी यह संख्या 25 लाख से कुछ ज्यादा होगी. यह भारत की कुछ सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है. भारत भर में मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की लगभग 80,000 सीट हैं इन 80,000 सीटों पर इसी परीक्षा के जरिए एडमिशन मिलता है.
शहर का पता लगेगा 30 अप्रैल को
इस परीक्षा का फॉर्म ऑनलाइन तरीके से भरा गया था. जानकारों का कहना है कि 30 अप्रैल तक संबंधित छात्रों की ईमेल पर इस बात की जानकारी आ जाएगी कि उन्हें किस शहर में परीक्षा देने जाना है. सामान्य तौर पर जहां से छात्र या छात्रा ने 12वीं की परीक्षा की होती है. इस शहर में उम्मीदवार को परीक्षा देने का मौका मिलता है लेकिन कई बार परीक्षा केंद्र दूसरे शहर में भी दे दिया जाता है. उदाहरण के लिए यदि किसी छात्र ने जबलपुर के आसपास के किसी जिले में 12वीं की परीक्षा दी है तो उसे जबलपुर में नीट की परीक्षा देने के लिए आना पड़ सकता है.
1 मई को आएगा एडमिट कार्ड
2021 में 12 सितंबर को नीट परीक्षा का आयोजन किया गया था और इस साल 6 सितंबर को उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आए थे. इसी तरह 2022 में 17 जुलाई को नीट परीक्षा का आयोजन किया गया था और इस साल 12 जुलाई को एडमिट कार्ड आए थे. इसी तरह पिछले साल 7 में को नीट की परीक्षा हुई थी और 4 में को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे. इस पैटर्न को देखकर लगता है कि इस बार नीट परीक्षा के एडमिट कार्ड एक या दो मई को जारी किया जा सकते हैं. एडमिट कार्ड छात्र के ईमेल पर आएंगे.
परीक्षा हाल जाने पर क्या सावधानी रखें
नीट की परीक्षा देने के लिए यदि कोई उम्मीदवार जा रहा है तो उसे अपना एक आईडी कार्ड साथ में लेकर जाना होगा, जिसमें आधार कार्ड राशन कार्ड या पैन कार्ड शामिल हैं. वहीं छात्र या छात्राओं को अपने एडमिट कार्ड के तीन पेज लेकर जाना है. एडमिट कार्ड को कलर्ड ही प्रिंट करवाये. वहीं एडमिट कार्ड में उन फोटो को लगाएं जो आपने ऑनलाइन फॉर्म भरते समय लगाई थी. वहीं दूसरे पेज पर अपना थंब इंप्रेशन दें और तीसरे पेज पर आपको इनविजिलेटर के सामने ही साइन करने होंगे. वहीं छात्र छात्रा को ट्रांसपेरेंट वाटर बोतल लेकर एग्जामिनेशन सेंटर जाना होगा. छात्र-छात्राओं को अपने साथ पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर जाना होगा.
Also Read: |
साल में 2 बार परीक्षा आयोजित करने पर विचार
पिछले दो सालों से नीट परीक्षा का आयोजन मई के महीने में हो रहा है. मई का महीना बहुत अधिक गर्म होता है. ऐसी स्थिति में परीक्षार्थियों को बेहद गर्मी का सामना करना होता है. हर साल नीट परीक्षा में बैठने वाले बच्चों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए सरकार ऐसी तैयारी में भी है कि इस परीक्षा को अब साल में दो बार करवाया जाए. लेकिन फिलहाल अभी इस पर विचार चल रहा है. इस साल यह परीक्षा केवल एक बार करवाई जाएगी.