जबलपुर: राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "यह बजट केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सर्वाइवल किट है.'' जिस तरह से बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं, उसको लेकर विवेक तंखा ने कहा है कि, ''भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सर्वाइवल किट को मजबूत करने के लिए बजट का इस्तेमाल किया है. मध्य प्रदेश ने भारतीय जनता पार्टी को 29 सांसद दिए, लेकिन इसके आगे में मध्य प्रदेश को कुछ अलग से नहीं मिल पाया.''
बेहतरीन जीत के बावजूद एमपी की कोई मदद नहीं की
केंद्रीय बजट को लेकर राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. विवेक तंखा का आरोप है कि मध्य प्रदेश ने भारतीय जनता पार्टी को 29 में से 29 सांसद दिए. इतनी अच्छी जीत भारतीय जनता पार्टी को देश में कहीं नहीं मिली. लेकिन इस बेहतरीन जीत के बाद भी भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की कोई मदद नहीं की.
कर्ज में डूबी एमपी सरकार, ठीक से नहीं कर रही काम
विवेक तंखा का कहना है कि, ''मध्य प्रदेश पर 4.50 लाख करोड़ का कर्ज है और कर्ज की वजह से राज्य सरकार सही ढंग से काम नहीं कर पा रही है. यह कर्ज लौटाना भी है. केंद्र सरकार को इस कर्ज को कम करने के लिए कुछ पैसा अलग से देना चाहिए था.'' विवेक तंखा का आरोप है कि, ''सड़कों के लिए जो बजट दिया गया है और दूसरे विकास कामों के लिए जो बजट दिया गया है वह बजट पूरे देश में एक साथ एलोकेट हुआ है. उसमें अलग से मध्य प्रदेश के लिए कोई विशेष पैकेज नहीं है.''
भाजपा सांसदों से बातचीत को तैयार
विवेक तंखा ने भारतीय जनता पार्टी के सांसदों से अपील की है कि, मध्य प्रदेश की स्थिति दिन व-दिन खराब होती जा रही है. इस बजट से ना तो मध्य प्रदेश का विकास होगा ना मध्य प्रदेश के एयरपोर्ट्स की स्थिति सुधरेगी, ना कोई नई फ्लाइट चालू होंगी. इसलिए यदि भारतीय जनता पार्टी के सांसद चाहें तो वह उनके साथ सरकार से बात करने को तैयार हैं.
Also Read: आम बजट में 1 करोड़ बेरोजगारों को मिलेगा ये फायदा, कंपनियों पर भी नहीं पड़ेगा भार इस सेक्टर में आधी आबादी ले सकेगी बजट का लाभ, महिलाओं के लिए पहली बार 3 लाख करोड़ का एलोकेशन |
बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष पैकेज
केंद्र सरकार में जिस तरह बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष पैकेज दिया है. इससे सरकार की कमजोरी स्पष्ट नजर आ गई है कि केंद्र में बैठी हुई भारतीय जनता पार्टी सरकार बैसाखी के जरिए चल रही है. लेकिन बिहार और आंध्र प्रदेश को दिए पैकेज ने मध्य प्रदेश के लोगों को ठगा सा महसूस करवाया है. जिसकी पीड़ा विवेक तंखा जता रहे हैं.