जबलपुर। अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए जबलपुर से एक आस्था स्पेशल रेलगाड़ी रवाना हुई है. इस रेलगाड़ी में 1500 से ज्यादा लोग अयोध्या गए हैं. इनमें लगभग सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं. रेलवे का कहना है कि ''यह ऑन डिमांड ट्रेन है और इसमें लोगों की आस्था के हिसाब से इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं को यह रेलगाड़ी अयोध्या के दर्शन करवा कर वापस लेकर आएगी.'' Jabalpur to Ayodhya Special Train
जबलपुर से निकली पहली आस्था स्पेशल ट्रेन
अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए भारतीय रेलवे 1000 रेल गाड़ियां चला रहा है. ये रेलगाड़िया पूरे भारत में अलग-अलग स्थान से अयोध्या जा रही हैं. इन्हीं में से एक रेलगाड़ी जबलपुर रेल मंडल द्वारा भी चलाई गई है. मंगलवार को जबलपुर से यह रेलगाड़ी अयोध्या के लिए रवाना हुई.
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बने यात्री
इस रेलगाड़ी में 1500 यात्री अयोध्या गए हैं, इनमें से लगभग 1000 यात्री जबलपुर के हैं. बाकी पिपरिया और नरसिंहपुर स्टेशनों से भी लोक अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं. यह पूरे ही यात्री भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं. दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने यह रणनीति बनाई है कि पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को राम मंदिर के दर्शन करवाए जाएं. जबलपुर में इन कार्यकर्ताओं को स्टेशन पर छोड़ने के लिए भाजपा नेता, जबलपुर के विधायक अशोक रोहानी, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू और दूसरे कई नेता भी पहुंचे.
आईआरसीटीसी का इंतजाम
जबलपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विश्व रंजन ने बताया कि ''यह आस्था स्पेशल ऑन डिमांड ट्रेन है और इस रेलगाड़ी में यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है. यात्रियों को रेलगाड़ी में ही खाना मिलेगा, सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे और यात्री दर्शन करके वापस इसी रेलगाड़ी से जबलपुर आएंगे.'' विश्व रंजन का कहना है कि ''ऐसी और रेलगाड़िया भी जरूरत पड़ने पर चलाई जाएगी.''
रीवा और भोपाल से भी अयोध्या जाएगी ट्रेन
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, उसके बाद से ही लोगों को इस रेलगाड़ी का इंतजार था. पहले यह रेलगाड़ी 30 जनवरी को चलने वाली थी लेकिन अयोध्या में जरूर से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की वजह से जबलपुर से जाने वाली आस्था स्पेशल को रोक दिया गया था. अब इसके बाद ऐसी ही दो रेलगाड़ियां रीवा और भोपाल से भी अयोध्या के लिए जाएगी.''