ETV Bharat / state

रोज रात निकलती है 'रात की रानी', श्रृंगार ऐसा कि सभी खिंचवाते हैं इसके साथ फोटो - MECHANIC AKRAM MODIFIED SCOOTER

रंग बिरंगे कई किस्म के स्टोन्स लगाकर अकरम ने अपने स्कूटर को ताजमहल की तरह सजा दिया. अब लोग इसके साथ सेल्फी लेते हैं. विश्वजीत सिंह राजपूत की रिपोर्ट.

MECHANIC AKRAM MODIFIED SCOOTER
मैकेनिक अकरम ने स्कूटर को किया मॉडिफाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 4:17 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 5:16 PM IST

जबलपुर (विश्वजीत सिंह राजपूत): 'रात की रानी' जैसा नाम वैसा काम, जबलपुर की सड़कों पर रोज रात निकलती है. यह किसी महिला या फूल का नाम नहीं है बल्कि यह एक स्कूटर है, जिसे अकरम नाम के एक मोटर मैकेनिक ने रानी बना दिया है. अब यह रात की रानी जहां से भी गुजरती है लोग इसे पल भर ठहरकर देखते हैं. रात की रानी जहां खड़ी हो जाती है वहां लोग इसके साथ फोटो खिंचवाते नजर आते हैं. जानिए आखिर इस पुरानी स्कूटर में ऐसा क्या है जिसकी वजह से इसे इतनी इज्जत मिलती है.

पेशे से मोटर मैकेनिक हैं अकरम

जबलपुर के सदर इलाके में अकरम खान रहते हैं. अकरम एक मोटर मैकेनिक हैं और दोपहिया वाहन सुधारते हैं. मोटरसाइकिल सुधारकर ही उनका जीवन यापन चल रहा है लेकिन उन्हें इस बात पर बड़ा फक्र है कि वह एक मोटर मैकेनिक हैं. वे अपने पेशे से भी बहुत प्यार करते हैं. अकरम अपने काम में कुछ ऐसा करना चाहते थे जिससे उनका नाम उनके पेशे और उनके काम की वजह से लोग इज्जत से लें.

जबलपुर के मैकेनिक अकरम खान (ETV Bharat)

रंग-बिरंगे स्टोन्स से सजाई पुरानी स्कूटर

अकरम के पास एक पुरानी स्कूटर थी उन्होंने तय किया कि अब इसी स्कूटर से वे नाम कमाएंगे. आजकल इलेक्ट्रिक और महंगी गाड़ियों के दौर में पुराने जमाने की स्कूटर को कोई इस्तेमाल नहीं करता. अकरम की स्कूटर पूरी तरह मेंटेन थी ऐसे में अकरम ने तय किया कि वह अपने स्कूटर को ही पूरी तरह से मॉडिफाई करेंगे. अकरम ने अपनी स्कूटर में सजावट का काम शुरू किया और उन्होंने स्कूटर के हर छोटे हिस्से में स्टोन्स लगाना शुरू किया. इन स्टोन्स का इस्तेमाल सामान्य तौर पर लहंगा और साड़ियों को सजाने के लिए किया जाता है. रंग बिरंगे कई किस्म के स्टोन्स लगाकर अकरम ने अपनी स्कूटर को ताजमहल की तरह सजा दिया.

RAAT KI RANI SCOOTER JABALPUR
मैकेनिक अकरम की 'रात की रानी' (ETV Bharat)

'रात की रानी' दिया नाम

मैकेनिक अकरम ने अपनी स्कूटर को रात की रानी नाम दिया है क्योंकि उनका मानना है कि "रात में जब अंधेरा होता है तब उनकी स्कूटर चमकती है और रात में ही वे शहर घूमने निकलते हैं तो सड़कों पर उनकी गाड़ी रानी की तरह नजर आती है." अकरम ने अपनी गाड़ी में खूबसूरत लाइटिंग लगवाई है. लाइटिंग की वजह से कई कलर की रोशनी निकलती है और गाड़ी को अनोखी सुंदरता प्रदान करती है.

स्कूटर की जानिए खासियत

मैकेनिक अकरम का कहना है कि "ऐसा नहीं है कि यह गाड़ी केवल बाहर से सुंदर बनाई गई हो बल्कि इसमें एक फ्रंट कैमरा और एक बैक कैमरा लगा है. एक स्क्रीन भी लगी है जो वाई-फाई से कनेक्ट होकर ब्लूटूथ से चलती है. इसके साथ ही एक बड़ा स्पीकर साउंड भी है जिसमें गाने चलते रहते हैं और ऊपर के साथ लगे इस स्पीकर में अच्छा साउंड इफेक्ट पैदा होता है. धीरे-धीरे यह स्कूटर उनकी पहचान बन गई है और शादियों और पार्टियों में भी अब लोग उनके स्कूटर को बुलाने लगे हैं. लोग उसके साथ फोटो खिंचवाते हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है."

जबलपुर (विश्वजीत सिंह राजपूत): 'रात की रानी' जैसा नाम वैसा काम, जबलपुर की सड़कों पर रोज रात निकलती है. यह किसी महिला या फूल का नाम नहीं है बल्कि यह एक स्कूटर है, जिसे अकरम नाम के एक मोटर मैकेनिक ने रानी बना दिया है. अब यह रात की रानी जहां से भी गुजरती है लोग इसे पल भर ठहरकर देखते हैं. रात की रानी जहां खड़ी हो जाती है वहां लोग इसके साथ फोटो खिंचवाते नजर आते हैं. जानिए आखिर इस पुरानी स्कूटर में ऐसा क्या है जिसकी वजह से इसे इतनी इज्जत मिलती है.

पेशे से मोटर मैकेनिक हैं अकरम

जबलपुर के सदर इलाके में अकरम खान रहते हैं. अकरम एक मोटर मैकेनिक हैं और दोपहिया वाहन सुधारते हैं. मोटरसाइकिल सुधारकर ही उनका जीवन यापन चल रहा है लेकिन उन्हें इस बात पर बड़ा फक्र है कि वह एक मोटर मैकेनिक हैं. वे अपने पेशे से भी बहुत प्यार करते हैं. अकरम अपने काम में कुछ ऐसा करना चाहते थे जिससे उनका नाम उनके पेशे और उनके काम की वजह से लोग इज्जत से लें.

जबलपुर के मैकेनिक अकरम खान (ETV Bharat)

रंग-बिरंगे स्टोन्स से सजाई पुरानी स्कूटर

अकरम के पास एक पुरानी स्कूटर थी उन्होंने तय किया कि अब इसी स्कूटर से वे नाम कमाएंगे. आजकल इलेक्ट्रिक और महंगी गाड़ियों के दौर में पुराने जमाने की स्कूटर को कोई इस्तेमाल नहीं करता. अकरम की स्कूटर पूरी तरह मेंटेन थी ऐसे में अकरम ने तय किया कि वह अपने स्कूटर को ही पूरी तरह से मॉडिफाई करेंगे. अकरम ने अपनी स्कूटर में सजावट का काम शुरू किया और उन्होंने स्कूटर के हर छोटे हिस्से में स्टोन्स लगाना शुरू किया. इन स्टोन्स का इस्तेमाल सामान्य तौर पर लहंगा और साड़ियों को सजाने के लिए किया जाता है. रंग बिरंगे कई किस्म के स्टोन्स लगाकर अकरम ने अपनी स्कूटर को ताजमहल की तरह सजा दिया.

RAAT KI RANI SCOOTER JABALPUR
मैकेनिक अकरम की 'रात की रानी' (ETV Bharat)

'रात की रानी' दिया नाम

मैकेनिक अकरम ने अपनी स्कूटर को रात की रानी नाम दिया है क्योंकि उनका मानना है कि "रात में जब अंधेरा होता है तब उनकी स्कूटर चमकती है और रात में ही वे शहर घूमने निकलते हैं तो सड़कों पर उनकी गाड़ी रानी की तरह नजर आती है." अकरम ने अपनी गाड़ी में खूबसूरत लाइटिंग लगवाई है. लाइटिंग की वजह से कई कलर की रोशनी निकलती है और गाड़ी को अनोखी सुंदरता प्रदान करती है.

स्कूटर की जानिए खासियत

मैकेनिक अकरम का कहना है कि "ऐसा नहीं है कि यह गाड़ी केवल बाहर से सुंदर बनाई गई हो बल्कि इसमें एक फ्रंट कैमरा और एक बैक कैमरा लगा है. एक स्क्रीन भी लगी है जो वाई-फाई से कनेक्ट होकर ब्लूटूथ से चलती है. इसके साथ ही एक बड़ा स्पीकर साउंड भी है जिसमें गाने चलते रहते हैं और ऊपर के साथ लगे इस स्पीकर में अच्छा साउंड इफेक्ट पैदा होता है. धीरे-धीरे यह स्कूटर उनकी पहचान बन गई है और शादियों और पार्टियों में भी अब लोग उनके स्कूटर को बुलाने लगे हैं. लोग उसके साथ फोटो खिंचवाते हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है."

Last Updated : Dec 31, 2024, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.