जबलपुर. एटीएम तोड़कर पैसे चोरी करने की कोशिश करने वाले चोर ने सोचा नहीं होगा कि एक सायरन उसे गिरफ्तार करा देगा. दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चेरीताल में सेंट्रल बैंक का एटीएम तोड़ रहा बदमाश सायरन बजने से पकड़ा गया. एटीएम तोड़कर चोरी करने की पूरी वारदात एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें बदमाश दिलेरी से बिना नकाब के एटीएम तोड़ने की कोशिश कर रहा है.
पहले रॉड से पैसे निकलने की कोशिश
कोतवाली पुलिस के मुताबिक ये घटना गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि की है. रात 3 बजकर 38 मिनट पर आरोपी चेरीताल स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम में एक लोहे की रॉड लेकर चोरी करने पहुंचा था. आरोपी ने पहले तो एटीएम से रोड की मदद से पैसे निकालने का प्रयास किया लेकिन जब वह सफल नहीं हुआ तो एटीएम में तोड़फोड़ करने का प्रयास किया. तभी सायरन बजते ही पुलिस को इसकी सूचना मिल गई. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ आज कर रही है और दावा है कि शहर की अन्य चोरी का भी खुलासा हो सकता है.
घटना पर पुलिस ने ये कहा -
कोतवाली थाना प्रभारी राजेश बंजारे ने इस घटना पर कहा, ' पकड़ा गया युवक डिंडौरी जिले का रहने वाला है, जिसका नाम दीपचंद परस्ते है. साथ ही यह पूरी घटना 7 और 8 मार्च की दरमियानी रात 3 बजकर 38 मिनिट की है. युवक चेरीताल स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम में रॉड लेकर चोरी करने पहुंचा था. दीपचंद ने पहले तो एटीएम से पैसे निकालने का प्रयास किया लेकिन जब वह सफल नहीं हुआ तो उसने एटीएम में तोड़फोड़ करने का प्रयास किया. एटीएम में लगे सायरन से घटना की जानकारी पुलिस को मिल गई और पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दीपचंद नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया.'
Read more - रहस्यमयी है 2000 साल पुराना चौसठ योगिनी मंदिर, विराजमान है भगवान शिव की विवाह प्रतिमा जबलपुर बनेगा जाबालिपुरम, ऋषि जाबालि के नाम पर देश के पुरातन शहर की होगी नई पहचान |
आखिर क्याें भगवान भरोसे हैं एटीएम?
इस घटना के बाद से बैंकों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि शहर में सैकड़ों की तादात में एटीएम होने बावजूद 90 प्रतिशत एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं हैं. बहरहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और पूर्व में की हुई अन्य घटनाओं को इससे जोड़कर देख रही है.