जबलपुर : लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहपुरा एसडीएम के ड्राइवर सुनील पटेल को डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. यह रिश्वत किसान संग्राम सिंह से उनकी जमीन पर बासमती धान के भंडारण को लेकर जारी नोटिस को रफा-दफा करने के लिए मांगी गई थी. तहसीलदार शहपुरा भिटौनी द्वारा निरीक्षण के बाद किसान को नोटिस जारी किया गया था. ड्राइवर ने इसे खत्म करने के बदले 3 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी.
खेत में धान का भंडारण करने पर कार्रवाई
शहपुरा के ग्राम खमदेही में किसान संग्राम सिंह के रिश्तेदार की मुख्य सड़क पर एक एकड़ जमीन है. जहां गांव के किसानों ने बासमती धान का भंडारण किया था. तहसीलदार रविंद्र पटेल ने 28 अक्टूबर को निरीक्षण कर पंचनामा बनाया, जिसके बाद SDM शहपुरा नदीमा शीरी के कार्यालय से किसान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. मामला सुलझाने के लिए SDM के ड्राइवर सुनील पटेल ने किसान से रिश्वत मांगी. पहले 3 लाख की मांग की गई, लेकिन बाद में डेढ़ लाख में सौदा तय हुआ.
रिश्वत उजागर होने पर एसडीएम को पद से हटाया
किसान ने 50,000 रुपये की पहली किस्त दे दी थी. जब ड्राइवर दूसरी किस्त के रूप में 1.5 लाख रुपये लेने धनवंतरी नगर चौक, जबलपुर पहुंचा तो लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े की टीम ने उसे रंगे हाथ ट्रैप कर लिया. आरोपी ड्राइवर सुनील पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. SDM नदीमा शीरी को भी पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह डिप्टी कलेक्टर कुलदीप पाराशर को शहपुरा का चार्ज दिया गया है.
- जमानत की कागजी कार्रवाई के लिए मांगी 15 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने हेड कांस्टेबल के उड़ाए होश
- ये तो गजब है! MP में अफसर अब चेक से लेते हैं रिश्वत, CMO सहित 3 गिरफ्तार
आरोपी की संपत्ति और अन्य अवैध कमाई की जांच
किसान संग्राम सिंह ने बताया "सुनील पटेल ने बार-बार उन्हें धमकाया और रिश्वत देने पर ही समस्या हल करने की बात कही." वहीं, लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया "आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा-7 के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपी की संपत्ति और अन्य अवैध कमाई की जांच जारी है."