जबलपुर। शहर के आदि शंकराचार्य चौक पर पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने शंख बजाकर राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पलों का अभिवादन किया. उन्होंने शंख बजाकर भगवान प्रभु श्री राम का स्वागत किया. अयोध्या के राम मंदिर में राम की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देशभर में हर्ष और उल्लास का माहौल रहा. लोगों ने अलग-अलग तरीके से भगवान राम के मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का स्वागत किया. इस मौके पर जबलपुर में 21 चौराहों पर शंख बजाकर भगवान राम की अगवानी की गई. लाइव कार्यक्रम हुए.
रामलला के लाइव दर्शन
लाइव में जैसे ही लोगों को रामलला के दर्शन हुए तो शंख बजाना शुरू कर दिया. पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने भी शंख बजाया. इस मौके पर राकेश सिंह का कहना है कि दरअसल राम राज्य तो भारत में 2014 में ही आ गया था. अब तो भगवान राम का राज्याभिषेक हुआ है. राकेश सिंह का कहना है कि भारत में राम राज्य की स्थापना हो चुकी है. आज का दिन सनातन को मानने वाले लोगों के लिए ऐतिहासिक है. राकेश सिंह का कहना है कि इस मौके पर शंख बजाते हुए उनका रोम रोम पुलकित हुआ.
ये खबरें भी पढ़ें... |
मंदिरों में दिनभर अनुष्ठान
मंत्री राकेश सिंह का कहना है कि आज जबलपुर में दिवाली सा उत्सव मनाया जाएगा. दिनभर मंदिरों में पूजा अनुष्ठान हो रहे हैं. वहीं शाम को नर्मदा के घाट पर लाखों दीपक जलाकर पूरे ग्वारीघाट को सजाने की तैयारी है. आज का दिन ऐतिहासिक है और लोगों को इसी तरह से इसे मनाना चाहिए. वहीं,जबलपुर में आज राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरे शहर में धार्मिक वातावरण नजर आया. शहर का शायद ही कोई मंदिर बाकी होगा जहां पर सजावट नहीं की गई है. कई मंदिरों को सरकार के संस्कृति विभाग ने सजवाया.