जबलपुर. शुक्रवार 21 जून को विश्व योग दिवस है. इस मौके पर जबलपुर में कई बड़े आयोजन किए जा रहे हैं इन्हीं में से एक बड़ा आयोजन जबलपुर के अग्रसेन मंडपम में किया जा रहा है. यह आयोजन सरकारी नहीं है बल्कि इसे स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर करने का प्रण लिया है.
कई संस्थाएं मिलकर कर रहीं आयोजन
इस आयोजन में शामिल होने वाले दीपक पटेल का कहना है कि कई छोटी-छोटी संस्थाओं ने मिलकर इस आयोजन की योजना बनाई है और इसमें लगभग 1 हजार से ज्यादा लोग एक साथ योग करेंगे. एक साथ लोग आकर योग करें इसके लिए स्थानीय लोगों ने गुरुवार को एक रैली भी निकाली और लोगों से आवाहन किया कि वे इस आयोजन में शामिल हों.
टैगोर गार्डन में भी आयोजन
वहीं जबलपुर के कैंटोनमेंट बोर्ड के द्वारा टैगोर गार्डन में राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है. इसमें भी बड़े पैमाने पर लोग योग करने पहुंच रहे हैं. टैगोर गार्डन में बीते लगभग 30 सालों से लगातार योग अभ्यास किया जाता है. इन्हीं लोगों के साथ कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारी भी योग करने के लिए टैगोर गार्डन में इकट्ठे हो रहे हैं.
रानीताल योग कार्यक्रम में शामिल होंगे राकेश सिंह
विश्व योग दिवस के मौके पर जबलपुर में कुछ सरकारी आयोजन भी हो रहे हैं. इनमें जबलपुर से राज्य सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह रानीताल खेल स्टेडियम में योग कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. राकेश सिंह ने योग दिवस के मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, '' नित्य जो करता मानव योग... रहे जीवन में सदा निरोग. आज योग दिवस के इस अवसर पर आइए हम सभी प्रण लें कि नित्य प्रातःकाल उठकर योग करते हुए स्वयं को रोग-दोष से मुक्त रखें और एक स्वस्थ समाज का निर्माण करें.''