ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में छात्रों की 'राजनीति', कॉलेजों में होगा वार पलटवार, छात्र संघ चुनाव पर मंत्री का बड़ा हिंट

एमपी में छात्र राजनीति करते नजर आएंगे. कॉलेजों में दिखेगा छात्रों का बिंदास अंदाज. उच्च शिक्षा मंत्री ने छात्र संघ चुनाव पर दिया बड़ा हिंट.

MINISTER FAVOR IN STUDENT ELECTIONS
मध्य प्रदेश में होंगे छात्र संघ चुनाव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

जबलपुर: छात्र राजनीति से जुड़े हुए लोग लंबे समय से मांग करते रहे हैं कि मध्य प्रदेश में छात्र संघ चुनाव होने चाहिए. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों ही पार्टियों ने कहा था कि छात्र संघ चुनाव करवाएं, लेकिन अब तक छात्र संघ चुनाव को लेकर कोई रणनीति स्पष्ट नहीं हुई है. अब मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि, ''वे इस पक्ष में है कि मध्य प्रदेश में छात्र संघ चुनाव छात्र-छात्राओं द्वारा वोट करवाने के माध्यम से होने चाहिए.''

इंदर सिंह परमार ने दी हरी झंडी
उच्च शिक्षा मंत्री इंद्र सिंह परमार का कहना है कि, ''वह छात्र संघ चुनाव करवाना चाहते हैं, लेकिन एकेडमिक पक्ष से अभी सहमति नहीं मिल पा रही है. मतलब कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एकेडमिक स्टाफ इस बात के लिए तैयार नहीं है कि छात्र संघ चुनाव हों.'' इंदर सिंह प्रमाण का कहना है कि, ''वह चाहते हैं कि छात्र संघ चुनाव हो, यदि सभी की सहमति बन जाती है तो छात्र संघ चुनाव होंगे.''

छात्र संघ चुनाव को लेकर बोले मंत्री (ETV Bharat)

इतिहास को नए सिरे से लिखा जाए
इंदर सिंह परमार का कहना है कि, ''भारत का इतिहास वह नहीं है जो लिखा गया है, बल्कि भारत आठवीं शताब्दी में ही आर्थिक रूप से दुनिया का सबसे समृद्ध देश हुआ करता था. भारत के व्यापारिक संबंध दुनिया के दूसरे देशों से थे. भारत के लोग दुनिया के कई देशों में जाते थे, लेकिन इस बात को इतिहास में दर्ज नहीं किया गया. इसलिए वह चाहते हैं कि इतिहास को नए सिरे से लिखा जाए.''

उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम में परिवर्तन
इंदर सिंह परमार का कहना है कि, ''भारतीय ज्ञान परंपरा के माध्यम से मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम में परिवर्तन किया जा रहा है और नए विषयों को जोड़ा जा रहा है. यह प्रक्रिया नियम के अनुसार चल रही है.'' इंदर सिंह परमार का कहना है कि, ''हमारे छात्रों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि वह जिस देश में रहते हैं उसका इतिहास गौरवशाली है और उसकी चीज भी पाठ्यक्रम में शामिल होनी चाहिए.''

Also Read:

20 साल बाद कॉलेजों में इस तरह होंगे छात्र संघ के चुनाव, मोहन यादव लंंबे समय से कर रहे थे मांग

नहीं थम रहा नीट रिजल्ट का विवाद, जबलपुर में सड़कों पर उतरा ABVP, सीबीआई जांच की मांग

मंत्री से छात्रों ने की भ्रष्टाचार की शिकायत
इंदर सिंह परमार जबलपुर में उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने जबलपुर की जनप्रतिनिधियों के साथ ही छात्र-छात्राओं से भी मुलाकात की. इस मौके पर जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी विश्वविद्यालय में फैले भ्रष्टाचार को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री से शिकायत की.

जबलपुर: छात्र राजनीति से जुड़े हुए लोग लंबे समय से मांग करते रहे हैं कि मध्य प्रदेश में छात्र संघ चुनाव होने चाहिए. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों ही पार्टियों ने कहा था कि छात्र संघ चुनाव करवाएं, लेकिन अब तक छात्र संघ चुनाव को लेकर कोई रणनीति स्पष्ट नहीं हुई है. अब मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि, ''वे इस पक्ष में है कि मध्य प्रदेश में छात्र संघ चुनाव छात्र-छात्राओं द्वारा वोट करवाने के माध्यम से होने चाहिए.''

इंदर सिंह परमार ने दी हरी झंडी
उच्च शिक्षा मंत्री इंद्र सिंह परमार का कहना है कि, ''वह छात्र संघ चुनाव करवाना चाहते हैं, लेकिन एकेडमिक पक्ष से अभी सहमति नहीं मिल पा रही है. मतलब कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एकेडमिक स्टाफ इस बात के लिए तैयार नहीं है कि छात्र संघ चुनाव हों.'' इंदर सिंह प्रमाण का कहना है कि, ''वह चाहते हैं कि छात्र संघ चुनाव हो, यदि सभी की सहमति बन जाती है तो छात्र संघ चुनाव होंगे.''

छात्र संघ चुनाव को लेकर बोले मंत्री (ETV Bharat)

इतिहास को नए सिरे से लिखा जाए
इंदर सिंह परमार का कहना है कि, ''भारत का इतिहास वह नहीं है जो लिखा गया है, बल्कि भारत आठवीं शताब्दी में ही आर्थिक रूप से दुनिया का सबसे समृद्ध देश हुआ करता था. भारत के व्यापारिक संबंध दुनिया के दूसरे देशों से थे. भारत के लोग दुनिया के कई देशों में जाते थे, लेकिन इस बात को इतिहास में दर्ज नहीं किया गया. इसलिए वह चाहते हैं कि इतिहास को नए सिरे से लिखा जाए.''

उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम में परिवर्तन
इंदर सिंह परमार का कहना है कि, ''भारतीय ज्ञान परंपरा के माध्यम से मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम में परिवर्तन किया जा रहा है और नए विषयों को जोड़ा जा रहा है. यह प्रक्रिया नियम के अनुसार चल रही है.'' इंदर सिंह परमार का कहना है कि, ''हमारे छात्रों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि वह जिस देश में रहते हैं उसका इतिहास गौरवशाली है और उसकी चीज भी पाठ्यक्रम में शामिल होनी चाहिए.''

Also Read:

20 साल बाद कॉलेजों में इस तरह होंगे छात्र संघ के चुनाव, मोहन यादव लंंबे समय से कर रहे थे मांग

नहीं थम रहा नीट रिजल्ट का विवाद, जबलपुर में सड़कों पर उतरा ABVP, सीबीआई जांच की मांग

मंत्री से छात्रों ने की भ्रष्टाचार की शिकायत
इंदर सिंह परमार जबलपुर में उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने जबलपुर की जनप्रतिनिधियों के साथ ही छात्र-छात्राओं से भी मुलाकात की. इस मौके पर जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी विश्वविद्यालय में फैले भ्रष्टाचार को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री से शिकायत की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.