ETV Bharat / state

मॉनसून की पहली ही बारिश ने खोली पोल, कई घरों में भरा पानी, मंत्री राकेश सिंह ने भीगते हुए लिया जायजा - Waterlogging Problem in Jabalpur

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 10:51 PM IST

27 जून को जबलपुर में मॉनसून की पहली बारिश होने के बाद ही कई इलाकों में जलभराव हो गया. ये सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक व प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सिंह मौका मुआयना करने इलाकों में पहुंच गए.

WATERLOGGING PROBLEM IN JABALPUR
जबलपुर में मानसून की पहली बारिश में ही खुली व्यवस्थाओं की पोल (Etv Bharat)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में गुरुवार को मॉनसून की पहली बारिश हुई और यह बारिश जबलपुर के कई निचले इलाकों के लिए आफत की बारिश बन गई. गंगानगर इलाके में कई घरों में पानी भर गया. इस क्षेत्र के विधायक और मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री ने खुद जल भराव के पानी में उतरकर जायज लिया. इस दौरान उन्होंने माना कि इस क्षेत्र से पानी निकासी की समस्या है, जिसे जल्द ही खत्म कर लिया जाएगा.

जबलपुर में मानसून की पहली बारिश में ही खुली व्यवस्थाओं की पोल (Etv Bharat)

जल भराव में उतरे कैबिनेट मंत्री

जबलपुर में गुरुवार को मॉनसून की पहली बारिश हुई और 2 घंटे तक लगातार पानी बरसा. एक तरफ बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया. लंबी गर्मी से लोगों को राहत मिली. किसानों के चेहरे भी खिल गए, क्योंकि अब उन्हें खरीफ की फसल के लिए खेत तैयार करने का मौका मिल जाएगा, लेकिन शहरी इलाके में इस बारिश की वजह से आफत खड़ी हो गई. जबलपुर की पश्चिम विधानसभा के गंगानगर इलाके में मात्र 2 घंटे की बारिश में ही लोगों के घरों में पानी भर गया. इसी क्षेत्र में मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे, जैसे ही उन्हें जल भराव की सूचना मिली, वह तुरंत गंगानगर क्षेत्र में पहुंचे. जल भराव वाले इलाके में उन्होंने भरे हुए पानी में ही घूम-घूम कर कॉलोनी की स्थिति का जायजा लिया.

राकेश सिंह ने बताया जलभराव की वजह

राकेश सिंह का कहना है कि ''जिस जगह यह कॉलोनी है. वह जगह आसपास की क्षेत्र की बजाय गहरी है. इसकी वजह से यहां से आसानी से पानी नहीं निकल पाता. वहीं आसपास के क्षेत्र के पानी निकासी वाले नाले भी छोटे हैं और बरसात के पहले उनकी जैसी सफाई होनी थी. वैसी पूरी सफाई नहीं हो पाई है. इस वजह से पानी जल्दी नहीं निकल पाया. बीते दिनों लोकसभा चुनाव की वजह से आचार संहिता लगी हुई थी और इसके चलते अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों की बैठकें नहीं हो पाई. इस वजह से थोड़ी सी स्थिति बिगड़ गई है.''

हर बार होती है यही स्थिति

गंगानगर में रहने वाले बी एल झरिया ने बताया कि गंगानगर ज्यादातर मध्यम वर्गीय और गरीब लोगों के घर हैं. पानी भर जाने की वजह से उनकी गृहस्थी पूरी तरह बर्बाद हो जाती है और कई दिनों तक उन्हें गीले वातावरण में रहना होता है. इसकी वजह से बरसात की बीमारियों का प्रकोप भी यहीं सबसे ज्यादा होता है. हालांकि क्षेत्र में जल भराव की समस्या पहली बार नहीं हुई है. बल्कि हर बारिश में गंगासागर के इस इलाके में पानी भर जाता है. पिछले साल कुछ इस तरह के ही वीडियो जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह ने जारी किए थे, लेकिन इस क्षेत्र की यह समस्या खत्म नहीं होती. हो सकता है कि इस बार प्रदेश के मंत्री खुद गिरती बारिश में जब यहां पहुंचे तो उन्हें स्थिति कुछ ज्यादा समझ में आई हो और वह इस समस्या का कोई स्थाई समाधान खोजने के लिए अधिकारियों को आदेशित कर सकते हैं.

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में गुरुवार को मॉनसून की पहली बारिश हुई और यह बारिश जबलपुर के कई निचले इलाकों के लिए आफत की बारिश बन गई. गंगानगर इलाके में कई घरों में पानी भर गया. इस क्षेत्र के विधायक और मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री ने खुद जल भराव के पानी में उतरकर जायज लिया. इस दौरान उन्होंने माना कि इस क्षेत्र से पानी निकासी की समस्या है, जिसे जल्द ही खत्म कर लिया जाएगा.

जबलपुर में मानसून की पहली बारिश में ही खुली व्यवस्थाओं की पोल (Etv Bharat)

जल भराव में उतरे कैबिनेट मंत्री

जबलपुर में गुरुवार को मॉनसून की पहली बारिश हुई और 2 घंटे तक लगातार पानी बरसा. एक तरफ बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया. लंबी गर्मी से लोगों को राहत मिली. किसानों के चेहरे भी खिल गए, क्योंकि अब उन्हें खरीफ की फसल के लिए खेत तैयार करने का मौका मिल जाएगा, लेकिन शहरी इलाके में इस बारिश की वजह से आफत खड़ी हो गई. जबलपुर की पश्चिम विधानसभा के गंगानगर इलाके में मात्र 2 घंटे की बारिश में ही लोगों के घरों में पानी भर गया. इसी क्षेत्र में मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे, जैसे ही उन्हें जल भराव की सूचना मिली, वह तुरंत गंगानगर क्षेत्र में पहुंचे. जल भराव वाले इलाके में उन्होंने भरे हुए पानी में ही घूम-घूम कर कॉलोनी की स्थिति का जायजा लिया.

राकेश सिंह ने बताया जलभराव की वजह

राकेश सिंह का कहना है कि ''जिस जगह यह कॉलोनी है. वह जगह आसपास की क्षेत्र की बजाय गहरी है. इसकी वजह से यहां से आसानी से पानी नहीं निकल पाता. वहीं आसपास के क्षेत्र के पानी निकासी वाले नाले भी छोटे हैं और बरसात के पहले उनकी जैसी सफाई होनी थी. वैसी पूरी सफाई नहीं हो पाई है. इस वजह से पानी जल्दी नहीं निकल पाया. बीते दिनों लोकसभा चुनाव की वजह से आचार संहिता लगी हुई थी और इसके चलते अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों की बैठकें नहीं हो पाई. इस वजह से थोड़ी सी स्थिति बिगड़ गई है.''

ये भी पढ़ें:

हेड कांस्टेबल को जबलपुर से भोपाल एयर लिफ्ट कराया, जानिए- किसे और कैसे मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा

जबलपुर भरेगा तरक्की की उड़ान, 20 जुलाई को लगेगा कारोबारियों का मेला, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

हर बार होती है यही स्थिति

गंगानगर में रहने वाले बी एल झरिया ने बताया कि गंगानगर ज्यादातर मध्यम वर्गीय और गरीब लोगों के घर हैं. पानी भर जाने की वजह से उनकी गृहस्थी पूरी तरह बर्बाद हो जाती है और कई दिनों तक उन्हें गीले वातावरण में रहना होता है. इसकी वजह से बरसात की बीमारियों का प्रकोप भी यहीं सबसे ज्यादा होता है. हालांकि क्षेत्र में जल भराव की समस्या पहली बार नहीं हुई है. बल्कि हर बारिश में गंगासागर के इस इलाके में पानी भर जाता है. पिछले साल कुछ इस तरह के ही वीडियो जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह ने जारी किए थे, लेकिन इस क्षेत्र की यह समस्या खत्म नहीं होती. हो सकता है कि इस बार प्रदेश के मंत्री खुद गिरती बारिश में जब यहां पहुंचे तो उन्हें स्थिति कुछ ज्यादा समझ में आई हो और वह इस समस्या का कोई स्थाई समाधान खोजने के लिए अधिकारियों को आदेशित कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.