ETV Bharat / state

लखपति बना सकती है हाइब्रिड अंजीर की खेती, जबलपुर के किसान को मिल रहा बंपर उत्पादन - Jabalpur Farmer Earn From Anjeer - JABALPUR FARMER EARN FROM ANJEER

आजकल खेती गरीबी और मजबूरी का साधन नहीं रहा. खेती भी लोगों के लिए नया स्टार्टअप बन गया. नई तकनीकों का इस्तेमाल कर कई युवा लाखों की जॉब छोड़कर खेती कर रहे हैं. जबलपुर में एक शख्स ने एक दर्जन से ज्यादा अंजीर के पौधे लगाए. जिससे वह लाखों कमा रहा है.

JABALPUR FARMER EARN FROM ANJEER
लखपति बना सकती है हाइब्रिड अंजीर की खेती (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 3:49 PM IST

JABALPUR FARMER EARN FROM ANJEER : मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के एक बगीचे में हाइब्रिड अंजीर के फल साल में दो बार आते हैं. इसके फल बड़े स्वस्थ और सुंदर हैं और हाइब्रिड अंजीर साल में दो बार उत्पादन दे रहा है. सामान्य तौर पर जबलपुर के आसपास अंजीर की खेती नहीं होती, लेकिन जिस तरह के फल इस अंजीर के पेड़ में देखने को मिल रहे हैं, उसे यह स्पष्ट है कि यदि इस इलाके में अंजीर के पेड़ लगाते हैं, तो उन्हें एक नई कैश क्रॉप मिलेगी. जिससे वह अच्छा खासा उत्पादन कमा सकते हैं.

लखपति बना सकती है हाइब्रिड अंजीर की खेती (ETV Bharat)

तुर्किस्तान में पाए गए थे अंजीर

अंजीर के बारे में कहा जाता है कि इसके पौधे उत्तर भारत से तुर्किस्तान के बीच में पाए गए थे. इस इलाके में अंजीर सामान्य परिस्थितियों में उगाया जा सकता है. अभी भी पाकिस्तान से लेकर यूनान तक अंजीर को उगाया जाता है. यहां अंजीर की चार वैरायटी हैं. भारत में भी बड़े पैमाने पर अंजीर आयात किया जाता है, लेकिन अब भारत में भी कई इलाकों में अंजीर की खेती होने लगी है, लेकिन अभी भी अंजीर मध्य प्रदेश में नहीं उगाया जा रहा है.

जबलपुर किसान ने लगाए अंजीर के 1 दर्जन पेड़

जबलपुर के प्रयोग धर्मी किसान संकल्प सिंह परिहार के बगीचे में अंजीर के एक दर्जन से ज्यादा पेड़ लगे हुए हैं. इनकी उम्र लगभग 5 वर्ष हो गई है. यह हाइब्रिड किस्म के अंजीर हैं और अब इनमें भरपूर उत्पादन आ रहा है. अविनाश परिहार बताते हैं कि उनके अंजीर के पेड़ों में साल में दो बार फल आते हैं. इसकी मुख्य फसल ठंड में आती है, लेकिन यह गर्मी में भी एक बार फसल देता है और इस समय भी अंजीर के पेड़ फलों से लदे हुए हैं. हमने जिस पेड़ को देखा उसमें एक क्विंटल के करीब अंजीर लगा हुआ था. अविनाश का कहना है कि अंजीर को पकाने की एक विधि है. उनके बगीचे में यह पेड़ व्यावसायिक खेती के लिए नहीं लगाए गए थे. उन्होंने सिर्फ तजुर्बे के लिए इन पौधों को लगाया था, लेकिन इनके उत्पादन को देखकर ऐसा लगता है कि उनकी व्यावसायिक खेती की जा सकती है.

ANJEER KE FAYDE
अंजीर के फायदे (ETV Bharat)

1 एकड़ में कितना उत्पादन देगी

इस बगीचे में जो अंजीर लगे हैं. उनके पेड़ काफी बड़े हो गए हैं और इन्हें लगभग 400 वर्ग फीट की जगह लगती है. इस तरह यदि एक एकड़ का अनुमान लगाया जाए तो एक एकड़ में अंजीर के 100 पेड़ लगाए जा सकते हैं. जिस तरह का उत्पादन इन पेड़ों में देखने को मिल रहा है, 1 एकड़ में अंजीरों का अच्छा खासा उत्पादन लिया जा सकता है, क्योंकि यह पेड़ अंजीरों से लदा हुआ है. यदि इसको सुखाकर अंजीर बनाई भी जाती है, तो एक पेड़ से ही एक सीजन में 10 किलो तक अंजीर निकला जा सकते हैं और इसमें साल में दो सीजन में अंजीर लगते हैं.

अंजीर का पका फल भी खाया जाता है

हालांकि इस बगीचे में अंजीरों को सूखाया नहीं जाता. अविनाश कहते हैं कि 'वे अंजीर को पेड़ पर ही पक जाने देते हैं. वह पका हुआ फल ही खा लेते हैं. उन्हें ड्राई फ्रूट्स नहीं बनाते, लेकिन यदि इसको ड्राई फ्रूट बनाया जाए तो इसके लिए इसे पहले पकाना होता है. बाद में इसे काफी दिनों तक धूप में सुखना पड़ता है. तब जाकर यह बाजार में बिकने जैसी स्थिति का अंजीर बन पाता है.

LAKH EARNING FROM ANJEER
अंजीर का पेड़ (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

कभी पाकिस्तान और बांग्लादेश तक थी बुंदेलखंड के पान की डिमांड, अब स्वाद पड़ रहा फीका

करोड़पति बनने की गारंटी है यह फसल! विस्फोटक पैदावार, नोट गिनते-गिनते थक जाओगे

बंपर होगी पैदावार, लागत में आएगी कमी, DSR तकनीक से करें धान की बुवाई

अंजीर के अनगिनत फायदे

अंजीर के फायदे के बारे में सभी को जानकारी है कि यह कब्जियत की सबसे बड़ी दवाई है. जिन लोगों का हीमोग्लोबिन कम होता है. उन्हें भी अंजीर खाने की सलाह दी जाती है. इसमें कई मिनरल पाए जाते हैं. यह खाने में भी एक स्वादिष्ट फल होता है. यदि सरकार इस पर थोड़ा शोध करे और किसानों को थोड़ी सी ट्रेनिंग दे तो अंजीर किसानों के लिए एक कैश क्रॉप हो सकती है. जिससे वह अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

JABALPUR FARMER EARN FROM ANJEER : मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के एक बगीचे में हाइब्रिड अंजीर के फल साल में दो बार आते हैं. इसके फल बड़े स्वस्थ और सुंदर हैं और हाइब्रिड अंजीर साल में दो बार उत्पादन दे रहा है. सामान्य तौर पर जबलपुर के आसपास अंजीर की खेती नहीं होती, लेकिन जिस तरह के फल इस अंजीर के पेड़ में देखने को मिल रहे हैं, उसे यह स्पष्ट है कि यदि इस इलाके में अंजीर के पेड़ लगाते हैं, तो उन्हें एक नई कैश क्रॉप मिलेगी. जिससे वह अच्छा खासा उत्पादन कमा सकते हैं.

लखपति बना सकती है हाइब्रिड अंजीर की खेती (ETV Bharat)

तुर्किस्तान में पाए गए थे अंजीर

अंजीर के बारे में कहा जाता है कि इसके पौधे उत्तर भारत से तुर्किस्तान के बीच में पाए गए थे. इस इलाके में अंजीर सामान्य परिस्थितियों में उगाया जा सकता है. अभी भी पाकिस्तान से लेकर यूनान तक अंजीर को उगाया जाता है. यहां अंजीर की चार वैरायटी हैं. भारत में भी बड़े पैमाने पर अंजीर आयात किया जाता है, लेकिन अब भारत में भी कई इलाकों में अंजीर की खेती होने लगी है, लेकिन अभी भी अंजीर मध्य प्रदेश में नहीं उगाया जा रहा है.

जबलपुर किसान ने लगाए अंजीर के 1 दर्जन पेड़

जबलपुर के प्रयोग धर्मी किसान संकल्प सिंह परिहार के बगीचे में अंजीर के एक दर्जन से ज्यादा पेड़ लगे हुए हैं. इनकी उम्र लगभग 5 वर्ष हो गई है. यह हाइब्रिड किस्म के अंजीर हैं और अब इनमें भरपूर उत्पादन आ रहा है. अविनाश परिहार बताते हैं कि उनके अंजीर के पेड़ों में साल में दो बार फल आते हैं. इसकी मुख्य फसल ठंड में आती है, लेकिन यह गर्मी में भी एक बार फसल देता है और इस समय भी अंजीर के पेड़ फलों से लदे हुए हैं. हमने जिस पेड़ को देखा उसमें एक क्विंटल के करीब अंजीर लगा हुआ था. अविनाश का कहना है कि अंजीर को पकाने की एक विधि है. उनके बगीचे में यह पेड़ व्यावसायिक खेती के लिए नहीं लगाए गए थे. उन्होंने सिर्फ तजुर्बे के लिए इन पौधों को लगाया था, लेकिन इनके उत्पादन को देखकर ऐसा लगता है कि उनकी व्यावसायिक खेती की जा सकती है.

ANJEER KE FAYDE
अंजीर के फायदे (ETV Bharat)

1 एकड़ में कितना उत्पादन देगी

इस बगीचे में जो अंजीर लगे हैं. उनके पेड़ काफी बड़े हो गए हैं और इन्हें लगभग 400 वर्ग फीट की जगह लगती है. इस तरह यदि एक एकड़ का अनुमान लगाया जाए तो एक एकड़ में अंजीर के 100 पेड़ लगाए जा सकते हैं. जिस तरह का उत्पादन इन पेड़ों में देखने को मिल रहा है, 1 एकड़ में अंजीरों का अच्छा खासा उत्पादन लिया जा सकता है, क्योंकि यह पेड़ अंजीरों से लदा हुआ है. यदि इसको सुखाकर अंजीर बनाई भी जाती है, तो एक पेड़ से ही एक सीजन में 10 किलो तक अंजीर निकला जा सकते हैं और इसमें साल में दो सीजन में अंजीर लगते हैं.

अंजीर का पका फल भी खाया जाता है

हालांकि इस बगीचे में अंजीरों को सूखाया नहीं जाता. अविनाश कहते हैं कि 'वे अंजीर को पेड़ पर ही पक जाने देते हैं. वह पका हुआ फल ही खा लेते हैं. उन्हें ड्राई फ्रूट्स नहीं बनाते, लेकिन यदि इसको ड्राई फ्रूट बनाया जाए तो इसके लिए इसे पहले पकाना होता है. बाद में इसे काफी दिनों तक धूप में सुखना पड़ता है. तब जाकर यह बाजार में बिकने जैसी स्थिति का अंजीर बन पाता है.

LAKH EARNING FROM ANJEER
अंजीर का पेड़ (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

कभी पाकिस्तान और बांग्लादेश तक थी बुंदेलखंड के पान की डिमांड, अब स्वाद पड़ रहा फीका

करोड़पति बनने की गारंटी है यह फसल! विस्फोटक पैदावार, नोट गिनते-गिनते थक जाओगे

बंपर होगी पैदावार, लागत में आएगी कमी, DSR तकनीक से करें धान की बुवाई

अंजीर के अनगिनत फायदे

अंजीर के फायदे के बारे में सभी को जानकारी है कि यह कब्जियत की सबसे बड़ी दवाई है. जिन लोगों का हीमोग्लोबिन कम होता है. उन्हें भी अंजीर खाने की सलाह दी जाती है. इसमें कई मिनरल पाए जाते हैं. यह खाने में भी एक स्वादिष्ट फल होता है. यदि सरकार इस पर थोड़ा शोध करे और किसानों को थोड़ी सी ट्रेनिंग दे तो अंजीर किसानों के लिए एक कैश क्रॉप हो सकती है. जिससे वह अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.