ETV Bharat / state

जबलपुर का डुमना नेचर रिजर्व बनेगा लेपर्ड सेंक्चुरी, नगरीय विकास मंत्री और महापौर की बैठक में फैसला - mp jabalpur update

Dumna nature reserve leopard sanctury : जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु ने बताया कि जबलपुर संभवत भारत का ऐसा पहला शहर होगा, जिस शहर के भीतर लेपर्ड सेंक्चुरी होगी.

Dumna nature reserve leopard sanctury
जबलपुर का डुमना नेचर रिजर्व बनेगा लेपर्ड सेंक्चुरी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 5:50 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 6:07 PM IST

जबलपुर का डुमना नेचर रिजर्व बनेगा लेपर्ड सेंक्चुरी

जबलपुर. महापौर जगत बहादुर सिंह ने ऐलान किया है कि जबलपुर में लेपर्ड सेंक्चुरी (Leopard sanctury jabalpur) बनाई जा रही है. इसी में बर्ड सेंक्चुरी भी बनाई जाएगी, जिसके लिए जबलपुर के डुमना नेचर रिजर्व को विकसित किया जा रहा है. वहीं अवैध कॉलोनी काटने वाले लोगों को अब सीधे जेल होगी.तीसरी बड़ी घोषणा 2000 फीट तक के मकान बनाने वालों के लिए सहूलियत से लेकर जुड़ी हुई है. जगत बहादुर सिंह का कहना है कि इन तीनों ही मुद्दों पर मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय विकास मंत्री से बात हो गई है.

पहला शहर जिसके अंदर होगी प्राकृतिक लेपर्ड सेंक्चुरी

जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु ने बताया कि जबलपुर संभवत भारत का ऐसा पहला शहर होगा, जिस शहर के भीतर लेपर्ड सेंक्चुरी होगी. देश के कई शहरों में जू है लेकिन एक जंगली जानवर उसके प्राकृतिक आवास में किसी शहर के बीच में रह ऐसी व्यवस्था कहीं नहीं है. दरअसल, जबलपुर के हवाई अड्डे से नेचर रिजर्व है, जिसे डुमना नेचर रिजर्व के नाम से जाना जाता है. इस नेचर रिजर्व के ठीक बीच में एक बांध भी बना हुआ है जिसे खंदारी जलाशय कहते हैं. इसका निर्माण अंग्रेजों ने कराया था और इसके पानी का इस्तेमाल शहर में किया जाता था. आज भी खंदारी जलाशय से जबलपुर शहर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई की जाती है.

dumna nature reserve is going to be leopard sanctury
जबलपुर के डुमना नेचर रिजर्व को लेपर्ड सेंचुरी घोषित किया जा रहा है

डुमना कई वन्य जीवों का बना घर

खंदारी के आसपास बने हुए इस प्राकृतिक जंगल में जंगली जानवरों ने घर बना लिए और प्राकृतिक रूप से यहां हजारों की तादाद में हिरण हैं और इन्हीं हिरण का शिकार करके यहां धीरे-धीरे तेदुओं ने अपनी तादाद बढ़ा ली. वन विभाग के अनुमान के मुताबिक यहां 12 तेंदुए हैं, जो बीते 5 सालों से यहां रह रहे हैं और यह उनका प्राकृतिक घर बन गया है. अब जबलपुर नगर निगम इसे लेपर्ड सेंक्चुरी घोषित करने जा रहा है. नगर निगम ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है.

नगरीय विकास में बाधा बर्दाश्त नहीं करेंगे

जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु का कहना है कि नगरीय विकास के मामले में दूसरा बड़ा काम अवैध कॉलोनी को रोकने का हुआ है. महापौर ने कहा कि प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्पष्ट कह दिया है कि यदि कहीं पर भी कोई अवैध कॉलोनी काट रहा है, जिसे मास्टर प्लान में स्वीकृत नहीं दी गई है, ऐसे कॉलोनाइजर को सीधे जेल भेज दिया जाए. उसके खिलाफ यदि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाना पड़े तो उसका भी इस्तेमाल किया जाए.

Read more -

जबलपुर में जेल से छूटते ही लड़की के भाई और पिता को उतारा मौत के घाट, लाश को फ्रिज में टुकड़े करके छिपाया

जबलपुर के पढ़े-लिखे युवाओं में बढ़ रहा अहीर नृत्य का ट्रेंड, वेस्टर्न डांस को टक्कर दे रहा कदम संस्था का अनोखा प्रयास

घर बनाना होगा आसान

महापौर ने कहा कि जबलपुर शहर में रहने वाले लोगों के लिए अब घर बनाना आसान होगा और 2000 फीट तक के घर के निर्माण के लिए एकल खिड़की में नक्शा पास हो जाएगा. इसके लिए बहुत चक्कर काटने की जरूरत नहीं रहेगी. इस मामले में जबलपुर नगर निगम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

जबलपुर का डुमना नेचर रिजर्व बनेगा लेपर्ड सेंक्चुरी

जबलपुर. महापौर जगत बहादुर सिंह ने ऐलान किया है कि जबलपुर में लेपर्ड सेंक्चुरी (Leopard sanctury jabalpur) बनाई जा रही है. इसी में बर्ड सेंक्चुरी भी बनाई जाएगी, जिसके लिए जबलपुर के डुमना नेचर रिजर्व को विकसित किया जा रहा है. वहीं अवैध कॉलोनी काटने वाले लोगों को अब सीधे जेल होगी.तीसरी बड़ी घोषणा 2000 फीट तक के मकान बनाने वालों के लिए सहूलियत से लेकर जुड़ी हुई है. जगत बहादुर सिंह का कहना है कि इन तीनों ही मुद्दों पर मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय विकास मंत्री से बात हो गई है.

पहला शहर जिसके अंदर होगी प्राकृतिक लेपर्ड सेंक्चुरी

जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु ने बताया कि जबलपुर संभवत भारत का ऐसा पहला शहर होगा, जिस शहर के भीतर लेपर्ड सेंक्चुरी होगी. देश के कई शहरों में जू है लेकिन एक जंगली जानवर उसके प्राकृतिक आवास में किसी शहर के बीच में रह ऐसी व्यवस्था कहीं नहीं है. दरअसल, जबलपुर के हवाई अड्डे से नेचर रिजर्व है, जिसे डुमना नेचर रिजर्व के नाम से जाना जाता है. इस नेचर रिजर्व के ठीक बीच में एक बांध भी बना हुआ है जिसे खंदारी जलाशय कहते हैं. इसका निर्माण अंग्रेजों ने कराया था और इसके पानी का इस्तेमाल शहर में किया जाता था. आज भी खंदारी जलाशय से जबलपुर शहर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई की जाती है.

dumna nature reserve is going to be leopard sanctury
जबलपुर के डुमना नेचर रिजर्व को लेपर्ड सेंचुरी घोषित किया जा रहा है

डुमना कई वन्य जीवों का बना घर

खंदारी के आसपास बने हुए इस प्राकृतिक जंगल में जंगली जानवरों ने घर बना लिए और प्राकृतिक रूप से यहां हजारों की तादाद में हिरण हैं और इन्हीं हिरण का शिकार करके यहां धीरे-धीरे तेदुओं ने अपनी तादाद बढ़ा ली. वन विभाग के अनुमान के मुताबिक यहां 12 तेंदुए हैं, जो बीते 5 सालों से यहां रह रहे हैं और यह उनका प्राकृतिक घर बन गया है. अब जबलपुर नगर निगम इसे लेपर्ड सेंक्चुरी घोषित करने जा रहा है. नगर निगम ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है.

नगरीय विकास में बाधा बर्दाश्त नहीं करेंगे

जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु का कहना है कि नगरीय विकास के मामले में दूसरा बड़ा काम अवैध कॉलोनी को रोकने का हुआ है. महापौर ने कहा कि प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्पष्ट कह दिया है कि यदि कहीं पर भी कोई अवैध कॉलोनी काट रहा है, जिसे मास्टर प्लान में स्वीकृत नहीं दी गई है, ऐसे कॉलोनाइजर को सीधे जेल भेज दिया जाए. उसके खिलाफ यदि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाना पड़े तो उसका भी इस्तेमाल किया जाए.

Read more -

जबलपुर में जेल से छूटते ही लड़की के भाई और पिता को उतारा मौत के घाट, लाश को फ्रिज में टुकड़े करके छिपाया

जबलपुर के पढ़े-लिखे युवाओं में बढ़ रहा अहीर नृत्य का ट्रेंड, वेस्टर्न डांस को टक्कर दे रहा कदम संस्था का अनोखा प्रयास

घर बनाना होगा आसान

महापौर ने कहा कि जबलपुर शहर में रहने वाले लोगों के लिए अब घर बनाना आसान होगा और 2000 फीट तक के घर के निर्माण के लिए एकल खिड़की में नक्शा पास हो जाएगा. इसके लिए बहुत चक्कर काटने की जरूरत नहीं रहेगी. इस मामले में जबलपुर नगर निगम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

Last Updated : Mar 16, 2024, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.