जबलपुर. महापौर जगत बहादुर सिंह ने ऐलान किया है कि जबलपुर में लेपर्ड सेंक्चुरी (Leopard sanctury jabalpur) बनाई जा रही है. इसी में बर्ड सेंक्चुरी भी बनाई जाएगी, जिसके लिए जबलपुर के डुमना नेचर रिजर्व को विकसित किया जा रहा है. वहीं अवैध कॉलोनी काटने वाले लोगों को अब सीधे जेल होगी.तीसरी बड़ी घोषणा 2000 फीट तक के मकान बनाने वालों के लिए सहूलियत से लेकर जुड़ी हुई है. जगत बहादुर सिंह का कहना है कि इन तीनों ही मुद्दों पर मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय विकास मंत्री से बात हो गई है.
पहला शहर जिसके अंदर होगी प्राकृतिक लेपर्ड सेंक्चुरी
जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु ने बताया कि जबलपुर संभवत भारत का ऐसा पहला शहर होगा, जिस शहर के भीतर लेपर्ड सेंक्चुरी होगी. देश के कई शहरों में जू है लेकिन एक जंगली जानवर उसके प्राकृतिक आवास में किसी शहर के बीच में रह ऐसी व्यवस्था कहीं नहीं है. दरअसल, जबलपुर के हवाई अड्डे से नेचर रिजर्व है, जिसे डुमना नेचर रिजर्व के नाम से जाना जाता है. इस नेचर रिजर्व के ठीक बीच में एक बांध भी बना हुआ है जिसे खंदारी जलाशय कहते हैं. इसका निर्माण अंग्रेजों ने कराया था और इसके पानी का इस्तेमाल शहर में किया जाता था. आज भी खंदारी जलाशय से जबलपुर शहर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई की जाती है.
डुमना कई वन्य जीवों का बना घर
खंदारी के आसपास बने हुए इस प्राकृतिक जंगल में जंगली जानवरों ने घर बना लिए और प्राकृतिक रूप से यहां हजारों की तादाद में हिरण हैं और इन्हीं हिरण का शिकार करके यहां धीरे-धीरे तेदुओं ने अपनी तादाद बढ़ा ली. वन विभाग के अनुमान के मुताबिक यहां 12 तेंदुए हैं, जो बीते 5 सालों से यहां रह रहे हैं और यह उनका प्राकृतिक घर बन गया है. अब जबलपुर नगर निगम इसे लेपर्ड सेंक्चुरी घोषित करने जा रहा है. नगर निगम ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है.
नगरीय विकास में बाधा बर्दाश्त नहीं करेंगे
जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु का कहना है कि नगरीय विकास के मामले में दूसरा बड़ा काम अवैध कॉलोनी को रोकने का हुआ है. महापौर ने कहा कि प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्पष्ट कह दिया है कि यदि कहीं पर भी कोई अवैध कॉलोनी काट रहा है, जिसे मास्टर प्लान में स्वीकृत नहीं दी गई है, ऐसे कॉलोनाइजर को सीधे जेल भेज दिया जाए. उसके खिलाफ यदि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाना पड़े तो उसका भी इस्तेमाल किया जाए.
Read more - |
घर बनाना होगा आसान
महापौर ने कहा कि जबलपुर शहर में रहने वाले लोगों के लिए अब घर बनाना आसान होगा और 2000 फीट तक के घर के निर्माण के लिए एकल खिड़की में नक्शा पास हो जाएगा. इसके लिए बहुत चक्कर काटने की जरूरत नहीं रहेगी. इस मामले में जबलपुर नगर निगम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.