जबलपुर. जबलपुर के घमापुर क्षेत्र से बमबाजी की एक अनोखी वारदात सामने आई है. यहां एक बदमाश ने एक घर पर बम फेंक दिया, लेकिन उसके पहले उसने जो किया उसके ज्यादा चर्चे हैं. दरअसल, यहां रहने वाले मानसिंह ठाकुर के घर पर बमबाजी की वारदात हुई. इसी मोहल्ले में रहने वाले एक बदमाश आनंद ठाकुर ने मानसिंह के घर बम फेंक दिया और गोली भी चलाई. जिस घर पर आरोपी ने बम मारा, उसी घर के पास बने मंदिर पर पहले जाकर भगवान को प्रणाम किया और फिर वापस आकर घर के अंदर दो बम दे मारे.
गुंडा टैक्स के लिए फेंका बम
आरोपी आनंद ठाकुर को इस बात का अंदाजा नहीं था कि सीसीटीवी कैमरे में सबकुछ रिकॉर्ड हो रहा है. वहीं इस घटना को लेकर पीड़ित मानसिंह ने कहा, ' कई दिनों से मोहल्ले का बदमाश आनंद ठाकुर पैसे की मांग कर रहा था है. वह क्षेत्र में सड़क पर रेड़ी लगाने वाले छोटे दुकानदारों से भी गुंडा टैक्स वसूली करता है. हमसे भी उसने पैसे की मांग की थी और जब हमने उसकी यह मांग नहीं मानी, तो उसने हमारे घर पर बम फेंक दिया. गनीमत ये रही ये पूरी वारदात हमारे कमरे में रिकॉर्ड हो गई और घटना की पूरी जानकारी घमापुर पुलिस को दी.'
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने इस मामले को लेकर कहा कि उन्हें भी यह वीडियो मिला है. इस वीडियो में आनंद सिंह ठाकुर बम फेंकते हुए दिख रहा है. आरोपी की पहचान हो गई है और जल्द पकड़ लिया जाएगा. गौरतलब है कि ऐसे आदतन अपराधी अपनी दहशत बनाने के लिए अपने इलाके चुनते हैं और इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं. यदि इन इलाकों में पुलिस कार्रवाई कर इनका जुलूस निकाल दे तो इनकी गुंडागर्दी खत्म हो जाती है. लेकिन जबलपुर में लगातार बढ़ती ऐसी घटनाओं से पुलिस का कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं.