जबलपुर। नागपुर-रीवा हाईवे पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या से भगवान राम के मंदिर के दर्शन करने के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पलट गई. इस बस में 17 लोग सवार थे. इनमें से सात लोगों को गंभीर चोट आई है. सभी यात्री महाराष्ट्र के अहमदनगर के रहने वाले थे. घायलों को जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया है. यहां घायलों का इलाज चल रहा है. फिलहाल किसी की भी स्थिति नाजुक नहीं है, हालांकि कई लोगों को गंभीर चोटें आई है.
अयोध्या से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त
महाराष्ट्र के अहमदनगर से 17 पर्यटक अयोध्या गए थे. अयोध्या से राम मंदिर के दर्शन करने के बाद जब यह वापस लौट रहे थे. तब जबलपुर से लगभग 15 किलोमीटर पहले पनागर नाम के कस्बे के पास इनकी बस पलट गई. इस घटना में सात लोग घायल हुए हैं. यह घटना 18 मार्च को सुबह लगभग 6:00 बजे की है. जब पनागर के आसपास रीवा-नागपुर हाईवे पर बस पलट गई. आस पड़ोस के लोगों ने पानागढ़ थाने में इस बात की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस की व्यवस्था करवाई और घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. इनमें से तीन घायलों को गंभीर चोट आई है. हालांकि स्थिति नाजुक नहीं है, बाकी लोगों को हल्की खरोच आई है.
यहां पढ़ें... नियमों की अनदेखी पड़ी भारी! निर्देशों के बावजूद अप डाउन कर रहा था कर्मचारी, कार पलटने से हो गई मौत |
बस चलाते वक्त चालक को आ गई थी नींद
जबलपुर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. वाहन चालक ने बताया कि 'उसे गाड़ी चलाते वक्त नींद आ गई थी, इसीलिए यह बस पलट गई. बस चार दिन पहले अहमदनगर से निकली थी और सभी ने हर्षपूर्वक अपनी यात्रा पूरी कर ली थी. बस का इंतजाम अहमदनगर के एक टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी ने करवाया था. घटना में घायल हुए सभी यात्री महाराष्ट्र के थे, इसलिए उनके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है. बस बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इसलिए अब वह यात्रियों को ले जाने की स्थिति में नहीं है. इसलिए यात्रियों को अब दूसरे इंतजाम के साथ अपने घर वापस लौटना होगा. फिलहाल घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.