ETV Bharat / state

जबलपुर में BSNL के रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा - JABALPUR MADHOTAL MURDER CASE

माढ़ोताल इलाके में बीएसएनएल से रिटायर हुए 73 वर्षीय संतोष चौबे की हत्या कर दी गई. किचन में जमीन पर पड़ा मिला शव.

BSNL RETIRED EMPLOYEE MURDERED
बीएसएनएल से रिटायर्ड 73 साल के बुजुर्ग की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 17, 2024, 1:54 PM IST

जबलपुर: शहर के माढ़ोताल इलाके में एक 73 साल के बुजुर्ग का शव उनके ही घर में संदिग्ध हालत में पाया गया. बताया गया कि बुजुर्ग संतोष चौबे अपने घर में अकेले रहते थे. बुजुर्ग का बेटा और बहू शहर में ही दूसरे क्षेत्र में रहते हैं और घर के ऊपर वाले फ्लोर में किराएदार रहते हैं. 15 दिसंबर को सुबह जब देर तक उनके घर का दरवाजा नहीं खुला तो किराएदार उन्हें देखने नीचे आया. किराएदार ने देखा कि बुजुर्ग का शव किचन में पड़ा है और आसपास खून बिखरा है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि

इस घटना पर शुरुआत में लोगों को लगा कि बुजुर्ग किसी चीज से टकरा गए और गिरने की वजह से उनकी मौत हो गई. इसलिए इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया गया. लेकिन जब शव का पोस्टमार्टम किया गया तो पता चला कि उनके गले में किसी धारदार हथियार से बारीक वार किया गया है, जिसकी वजह से रक्तस्राव हुआ और उनकी मौत हो गई.

अकेले रह रहे रिटायर्ड बुजुर्ग की हत्या (ETV Bharat)

अंधे कत्ल की जांच में जुटी पुलिस

माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया, "कोई ऐसी जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर संतोष चौबे को क्यों मारा गया. जबकि वे काफी बुजुर्ग थे और किसी को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा सकते थे. लेकिन इसके बाद भी उनकी हत्या क्यों की गई. इसकी जांच की जा रही है."

अपराधियों के निशाने पर बुजुर्ग!

शहर में इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. 4 दिन पहले एक बुजुर्ग को वेयरहाउस के अंदर मार दिया गया था. वहीं, पिछले महीने एक रिटायर्ड डॉक्टर के घर नकाबपोश पहुंचे थे. बदमाशों ने रिटायर्ड डॉक्टर को कमरे में बंद कर मारपीट की और लूट करने की कोशिश की. गनीमत रही की उनकी जान बच गई.

जबलपुर: शहर के माढ़ोताल इलाके में एक 73 साल के बुजुर्ग का शव उनके ही घर में संदिग्ध हालत में पाया गया. बताया गया कि बुजुर्ग संतोष चौबे अपने घर में अकेले रहते थे. बुजुर्ग का बेटा और बहू शहर में ही दूसरे क्षेत्र में रहते हैं और घर के ऊपर वाले फ्लोर में किराएदार रहते हैं. 15 दिसंबर को सुबह जब देर तक उनके घर का दरवाजा नहीं खुला तो किराएदार उन्हें देखने नीचे आया. किराएदार ने देखा कि बुजुर्ग का शव किचन में पड़ा है और आसपास खून बिखरा है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि

इस घटना पर शुरुआत में लोगों को लगा कि बुजुर्ग किसी चीज से टकरा गए और गिरने की वजह से उनकी मौत हो गई. इसलिए इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया गया. लेकिन जब शव का पोस्टमार्टम किया गया तो पता चला कि उनके गले में किसी धारदार हथियार से बारीक वार किया गया है, जिसकी वजह से रक्तस्राव हुआ और उनकी मौत हो गई.

अकेले रह रहे रिटायर्ड बुजुर्ग की हत्या (ETV Bharat)

अंधे कत्ल की जांच में जुटी पुलिस

माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया, "कोई ऐसी जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर संतोष चौबे को क्यों मारा गया. जबकि वे काफी बुजुर्ग थे और किसी को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा सकते थे. लेकिन इसके बाद भी उनकी हत्या क्यों की गई. इसकी जांच की जा रही है."

अपराधियों के निशाने पर बुजुर्ग!

शहर में इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. 4 दिन पहले एक बुजुर्ग को वेयरहाउस के अंदर मार दिया गया था. वहीं, पिछले महीने एक रिटायर्ड डॉक्टर के घर नकाबपोश पहुंचे थे. बदमाशों ने रिटायर्ड डॉक्टर को कमरे में बंद कर मारपीट की और लूट करने की कोशिश की. गनीमत रही की उनकी जान बच गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.