ETV Bharat / state

एकता कपूर को 'गंदी बात' करना पड़ सकता है महंगा, मध्य प्रदेश में विधायक ने मचाया बवाल

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज गंदी बात के सीजन-6 को लेकर बवाल मचा हुआ है. जबलपुर में बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे ने एकता कपूर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई.

MP COMPLAIN AGAINST EKTA KAPOOR
एकता कपूर को 'गंदी बात' करना पड़ सकता है महंगा (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

जबलपुर: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज गंदी बात को लेकर विरोध शुरू हो गया है. गंदी बात वेब सीरीज की निर्माता निर्देशक एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है. वहीं मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में भी 'गंदी बात' वेब सीरीज को लेकर विरोध शुरू हो गया है. उत्तर मध्य के विधायक अभिलाष पांडे ने गंदी बात नाम की वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग की है. साथ ही निर्माता निर्देशक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करने का आवेदन जबलपुर के मदन महल थाने में दिया है.

एकता कपूर के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग

अभिलाष पांडे का कहना है कि इस वेब सीरीज का कंटेंट बेहद आपत्तिजनक है और इसे हटाया जाना चाहिए. जबलपुर उत्तर मध्य से बीजेपी के विधायक अभिलाष पांडे ने जबलपुर के मदन महल थाने में वेब सीरीज गंदी बात के निर्माता निर्देशक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. अभिलाष पांडे का कहना है कि 'इस वेब सीरीज में समाज के सामने अश्लील कंटेंट पर डाला जा रहा है.

बीजेपी विधायक ने दर्ज कराई शिकायत (ETV Bharat)

मामला यहीं तक गंभीर नहीं है, बल्कि वेब सीरीज के कुछ हिस्सों में तो छोटे बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करते हुए दिखाया गया है. जो बेहद आपत्तिजनक और गैरकानूनी है. अभिलाष पांडे ने जबलपुर के मदन महल थाने में इस वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

GANDI BAAT WEB SERIES VULGUR SCENES
एकता कपूर के खिलाफ शिकायत (Getty Image)

यहां पढ़ें...

विवादों में आमिर के बेटे जुनैद की 'महाराज', रिलीज पर रोक लगाने की मांग, भयंकर प्रदर्शन

कंगना रनौत के खिलाफ जबलपुर में सिख समुदाय सड़कों पर उतरा, इमरजेंसी फिल्म का विरोध

पैसों के लिए वेब सीरीज में परोसी जा रही फूहड़ता

मदन महल थाना प्रभारी का कहना है कि उन्हें जो आवेदन दिया गया है. वे उसके आधार पर जांच करेंगे और यदि वेब सीरीज में कुछ भी गैरकानूनी कंटेंट नजर आएगा, तो वेब सीरीज निर्माता निर्देशक के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा.'

EKTA KAPOOR GANDI BAAT SERIES 6
बीजेपी नेता ने दिया आवेदन (ETV Bharat)
EKTA KAPOOR GANDI BAAT SERIES 6
बीजेपी नेता ने दिया आवेदन (ETV Bharat)

बीजेपी के विधायक अभिलाष पांडे का कहना है कि 'इस मामले में राज्य और केंद्र दोनों सरकारों को चिट्ठी भी लिखेंगे और यह मांग करेंगे कि इस अश्लील वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म से अलग किया जाए, क्योंकि इसका बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है. केवल पैसे के लिए समाज को गंदी बात परोसना ठीक बात नहीं है.

जबलपुर: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज गंदी बात को लेकर विरोध शुरू हो गया है. गंदी बात वेब सीरीज की निर्माता निर्देशक एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है. वहीं मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में भी 'गंदी बात' वेब सीरीज को लेकर विरोध शुरू हो गया है. उत्तर मध्य के विधायक अभिलाष पांडे ने गंदी बात नाम की वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग की है. साथ ही निर्माता निर्देशक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करने का आवेदन जबलपुर के मदन महल थाने में दिया है.

एकता कपूर के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग

अभिलाष पांडे का कहना है कि इस वेब सीरीज का कंटेंट बेहद आपत्तिजनक है और इसे हटाया जाना चाहिए. जबलपुर उत्तर मध्य से बीजेपी के विधायक अभिलाष पांडे ने जबलपुर के मदन महल थाने में वेब सीरीज गंदी बात के निर्माता निर्देशक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. अभिलाष पांडे का कहना है कि 'इस वेब सीरीज में समाज के सामने अश्लील कंटेंट पर डाला जा रहा है.

बीजेपी विधायक ने दर्ज कराई शिकायत (ETV Bharat)

मामला यहीं तक गंभीर नहीं है, बल्कि वेब सीरीज के कुछ हिस्सों में तो छोटे बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करते हुए दिखाया गया है. जो बेहद आपत्तिजनक और गैरकानूनी है. अभिलाष पांडे ने जबलपुर के मदन महल थाने में इस वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

GANDI BAAT WEB SERIES VULGUR SCENES
एकता कपूर के खिलाफ शिकायत (Getty Image)

यहां पढ़ें...

विवादों में आमिर के बेटे जुनैद की 'महाराज', रिलीज पर रोक लगाने की मांग, भयंकर प्रदर्शन

कंगना रनौत के खिलाफ जबलपुर में सिख समुदाय सड़कों पर उतरा, इमरजेंसी फिल्म का विरोध

पैसों के लिए वेब सीरीज में परोसी जा रही फूहड़ता

मदन महल थाना प्रभारी का कहना है कि उन्हें जो आवेदन दिया गया है. वे उसके आधार पर जांच करेंगे और यदि वेब सीरीज में कुछ भी गैरकानूनी कंटेंट नजर आएगा, तो वेब सीरीज निर्माता निर्देशक के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा.'

EKTA KAPOOR GANDI BAAT SERIES 6
बीजेपी नेता ने दिया आवेदन (ETV Bharat)
EKTA KAPOOR GANDI BAAT SERIES 6
बीजेपी नेता ने दिया आवेदन (ETV Bharat)

बीजेपी के विधायक अभिलाष पांडे का कहना है कि 'इस मामले में राज्य और केंद्र दोनों सरकारों को चिट्ठी भी लिखेंगे और यह मांग करेंगे कि इस अश्लील वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म से अलग किया जाए, क्योंकि इसका बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है. केवल पैसे के लिए समाज को गंदी बात परोसना ठीक बात नहीं है.

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.