जबलपुर। जबलपुर में सिविक सेंटर स्थित बगलामुखी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के चलते इन दिनों कुछ ज्यादा भीड़ नजर आ रही है. खास तौर पर चुनाव जीतने के लिए कई राजनेता यहां पूजा-अर्चना करने आ रहे हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, माता बगलामुखी की पूजा करने वालों को शत्रुओं पर विजय मिलती है. यही नहीं यहां पूरे 9 दिनों तक अखंड ज्योति भी जलाई जाती है और कई राजनेता अपने नाम से यहां अखंड ज्योति जलवाते हैं.
लोगों का मानना है कि यहां पूजा पाठ करने से उनके आंतरिक और बाहरी दोनों शत्रु खत्म हो जाते हैं. हिंदू तांत्रिक विधाओं में बगलामुखी माता का अहम स्थान है इन्हें एक महाविद्या के रूप में जाना जाता है. बगलामुखी माता के बारे में कहा जाता है कि इनका रूप बहुत सुंदर है और एक बार राक्षस पूरी पृथ्वी का नाश कर रहे थे. तब माता बगलामुखी ने ही पृथ्वी को बचाया था. तब से शत्रुओं पर विजय पाने के लिए माता बगलामुखी की पूजा की जाती है.
अखंड ज्योति
जबलपुर के बगलामुखी मंदिर में चैत्र नवरात्र में कुछ खास आयोजन होते हैं और देर रात तक पूजा अर्चना का सिलसिला चलता रहता है. यहां मंदिर के ठीक बाजू में सैकड़ों दीपक जलाए जाते हैं. इन्हें अखंड ज्योति कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि श्रद्धालु अपने शत्रुओं का नाश करने के लिए और शत्रुओं पर विजय पाने के लिए यहां अखंड ज्योति जलाते हैं. इन ज्योतियों को जलाए रखने का काम इस मठ में रहने वाले संस्कृत पाठशाला के विद्यार्थी करते हैं.
राजनीतिक शत्रुओं पर विजय के लिए
भारतीय जनता पार्टी के नेता जयराम तिवारी ने बताया कि वह हर साल इस मंदिर में चैत्र नवरात्र में दीपक जलवाते हैं और उन्होंने इस तरीके से पूजा करके अच्छे परिणाम पाए हैं. यहां हमें कई राजनेताओं के नाम से जलते हुए दीपक दिखे. यह सभी राजनेता अपने शत्रुओं पर विजय पाने के लिए माता बगलामुखी के मंदिर में नियमित दर्शन करने आते हैं और विशेष अनुष्ठान भी करवाते हैं.
तांत्रिक देवी पूरी करती हैं मनोकामनाएं
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के निजी सचिव रहे स्वामी सुबुधानंद महाराज ने बताया कि माता बगलामुखी एक तांत्रिक देवी हैं और इनकी सिद्धि प्राप्त की जा सकती है. पूरे नियम के साथ यदि कोई साधक इनकी साधना करता है तो यह देवी सिद्ध हो जाती हैं. वहीं यदि पूरी श्रद्धा के साथ बगलामुखी माता से कोई वरदान मांगा जाता है तो वह उसे पूरा करती हैं. खास तौर पर शत्रुओं पर विजय पाने के मामले में बगलामुखी माता का कोई तोड़ नहीं है. उनका कहना है कि उन्होंने कई बार ऐसे चमत्कार होते हुए देखे हैं.
ये भी पढ़ें: भूतड़ी अमावस्या पर उज्जैन में 'भूतों का मेला', यहां स्नान करने से दूर होती है प्रेत बाधा जबलपुर में शिक्षा के नाम पर खिलवाड़ कर रहे निजी स्कूल, सामने आया फर्जी पुस्तकों का खेल |
जबलपुर में स्थित इस मंदिर में पूरे साल लोग मनोकामनाएं मांगने के लिए आते हैं. लेकिन चैत्र नवरात्र में लोगों का सिलसिला कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है. मंदिर में आने वाले अनुयायियों और भक्तों की कथाएं इस बात की ओर इशारा करती हैं कि लोगों को माता बगलामुखी की पूजा पाठ करने में फायदा मिलता है इसीलिए वे यहां नियमित पूजा पाठ करने के लिए आते हैं.
Disclaimer : अंधविश्वास को बढ़ावा देना ईटीवी भारत का मकसद नहीं है. ये खबर मान्यताओं पर आधारित है.