जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में 412 करोड रुपए की लागत से बनी एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग में कामकाज शुरू हो गया है. शुक्रवार को जब पहला विमान यहां पहुंचा तो उसका स्वागत वाटर कैनन से पानी की बौछार करके किया गया. यात्रियों ने भी एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग की सुविधाओं को देखा और यहां लगी कलाकृतियों के साथ अपनी फोटो भी उतरवायी. बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बिल्डिंग का ऑनलाइन लोकार्पण किया था.
412 करोड की लागत से बनी नई टर्मिनल बिल्डिंग
जबलपुर में शुक्रवार से डुमना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग में कामकाज शुरू हो गया है. 412 करोड रुपए की लागत से बनी नई टर्मिनल बिल्डिंग सुविधाजनक और बहुत सुंदर है. इसमें यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंतजाम किए गए हैं. इस नई टर्मिनल बिल्डिंग में ऑटोमैटिक चेक इन काउंटर्स, बैगेज स्कैनर, एस्केलेटर, एलीवेटर्स, चाइल्ड केयर रूम, बनाए गए हैं. 500 यात्रियों के आने-जाने के हिसाब से सुविधा की गई हैं.
विमान का स्वागत वॉटर कैनन से स्वागत
शुक्रवार को जब इस विमानतल पर दिल्ली से आने वाला विमान जबलपुर पहुंचा तो नई टर्मिनल बिल्डिंग तक पहुंचाने के पहले इस विमान का स्वागत वॉटर कैनन से पानी का बौछार करके किया गया. यात्रियों ने नई इमारत की साज साज को देखा. विमान से लौटे जबलपुर के डॉक्टर पवन स्थापक ने बताया कि ''यह इमारत बहुत खूबसूरत है.'' उन्होंने इस इमारत के भीतर लगी कलाकृतियों के साथ फोटो भी ली और बताया की जबलपुर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग हमारी संस्कृति के बेहद करीब है.
एयरपोर्ट पर दिखती है संस्कृति की झलक
एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में जबलपुर के पर्यटन का भी विशेष ध्यान रखा गया है. जबलपुर की पहचान बन चुकी भगवान शिव की 72 फीट ऊंची मूर्ति के साथ ही मदन महल किले की छवि से जुड़ी हुई एक बहुत बड़ी पेंटिंग भी लगाई गई है. इसके साथ ही जबलपुर के आसपास के पर्यटन को जानने के लिए छोटे-छोटे डिस्प्ले और एक कंमेटरी के साथ वीडियो भी यहां उपलब्ध करवाया गया है. पर्यटन विभाग ने अपना एक काउंटर भी इस नई टर्मिनल बिल्डिंग में बनाया है, जहां से लोगों को जबलपुर के आसपास की पर्यटन की पूरी जानकारी मिल सकेगी.
मध्य प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा रनवे
जबलपुर की नई टर्मिनल बिल्डिंग के साथ ही एयरपोर्ट का भी विस्तार हुआ है और अब जबलपुर में एयरबस भी उतर सकती है. जबलपुर का एयरपोर्ट मध्य प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा रनवे बन गया है. हालांकि यह बात और है कि जबलपुर के नए टर्मिनल बिल्डिंग के बनने के बाद ही जबलपुर एयरपोर्ट से कुछ विमान की सेवाएं बंद हो गईं. लेकिन इसके बाद भी नई टर्मिनल बिल्डिंग में काम का शुरू होने से जबलपुर के फ्लायर्स खुश हैं.