जबलपुर: बरेला थाने के पास सोमवार को एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें 2 ट्रक आमने-सामने टकराने के बाद जलकर खाक हो गए. हालांकि, इसमें किसी की जान नहीं गई, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आखिर ट्रकों में एक्सीडेंट के बाद इतनी भीषण आग कैसे लग गई. माना जा रहा है कि इनमें से किसी एक ट्रक में एलपीजी सिलेंडर रखा, जो टक्कर के बाद फट गया और उसी धमाके से आग ने विकराल रूप ले लिया.
पुलिस ने ब्लास्ट से पहले ड्राइवरों को निकाला
ट्रकों की टक्कर के बाद तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के दोनों ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचा दिया. बताया जा रहा है कि ट्रकों में लोहा लोडेड था. ट्रकों में इतनी भयानक आग लग जाएगी, इस बात की किसी को अंदाजा नहीं था. लेकिन अचानक एक जोरदार ब्लास्ट हुआ और ट्रकों में आग लग गई. इसके बाद देखते ही देखते ट्रक जलकर पूरी तरह से खाक हो गए. गनीमत ये रही कि जब विस्फोट हुआ, तब तक लोग ट्रकों के आसपास से हट चुके थे.
- जबलपुर में जयमाला के दौरान स्टेज पर भड़की आग, जान बचाकर भागे दूल्हा-दुल्हन
- रीवा में भरी दोपहरी कपड़े की दुकान में लगी आग, लपटें देख मची भगदड़
एलपीजी गैस सिलेंडर से आग लगने की आशंका
इस मामले को लेकर जबलपुर के एडिशनल एसपी प्रदीप कुमार ने बताया, "अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर इन ट्रकों में आग क्यों लगी. लेकिन आजकल ट्रक ड्राइवर खाना बनाने के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर ट्रक के अंदर रखते हैं. संभवत: इसी एलपीजी गैस सिलेंडर के कारण ट्रकों में आग लगी है. इस मामले की जांच की जा रही है."