मसूरी: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल और रोटरी क्लब ऑफ मसूरी ने इनर व्हील क्लब के सहयोग से आईटीबीपी (कॉम्बैट विंग) परिसर की पहाड़ियों में पौधारोपण अभियान चलाया. इस दौरान 400 से ज्यादा देवदार, साइप्रस और 5 चिनार के पौधे रोपे गए. वहीं, आईटीबीपी आईजी पीएस डंगवाल ने सभी को पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपने घरों के आंगन में एक पेड़ लगाने का आह्वान किया.
![ITBP Personal Planted Saplings in Mussoorie](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-07-2024/21937159_tree-1.jpg)
आईटीबीपी आईजी पीएस डंगवाल ने बताया कि आईटीबीपी ने मसूरी में पूरब की ओर स्थित पहाड़ों को हरा-भरा करने का संकल्प लिया है. इस महीने 3000 पौधे लगा दिए गए हैं. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पौधे लगाने का संकल्प देश ही नहीं बल्कि, दुनिया हित में है. जब तक पर्यावरण संरक्षित नहीं रहेगी, तब तक सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती.
![ITBP Personal Planted Saplings in Mussoorie](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-07-2024/21937159_tree.jpg)
रोटरी क्लब ऑफ मसूरी के अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि हवा को शुद्ध रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने चाहिए. ताकि, ग्लोबल वार्मिंग से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि आज गर्मियों के मौसम में भीषण गर्मी पड़ रही है. इसके अलावा कहीं बाढ़ तो कहीं तूफान से त्रासदियां घट रही है. कहीं सर्दी जरूरत से ज्यादा पड़ रही है. आज पेड़ों की कमी से ही वातावरण असंतुलित हो रहा है.
![ITBP Personal Planted Saplings in Mussoorie](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-07-2024/21937159_tree-33.jpg)
वहीं, प्रिंसिपल सुनील उप्पल ने आईटीबीपी के कार्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरी दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग अपना असर दिखा रही है, उसे देखते हुए हमें भी अभी से प्रयास शुरू करना होगा. पौधारोपण के लिए हर नागरिक को आगे आना चाहिए. यदि देश का हर नागरिक महीने में चार से पांच पौधे लगाए तो ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से काफी हद तक निपटा जा सकता है. धरती पर जितनी ज्यादा हरियाली होगी, उतनी ही वो सुरक्षित होगी. इससे भूमिगत जलस्तर मेंटेने होने के साथ प्रदूषण पर भी लगाम लगेगी.
ये भी पढ़ें-