ETV Bharat / state

IT Action in Rajasthan : व्यवसायी के जोधपुर स्थित ठिकानों पर छापा, सामने आ रही ये बड़ी बात - आय से अधिक संपत्ति

IT Raid in Jodhpur, सरकारी ठेके लेने वाली कंपनी के जोधपुर ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है. आय से अधिक संपत्ति को लेकर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. यहां जानिए पूरा मामला...

IT Raid in Jodhpur
IT Raid in Jodhpur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2024, 11:44 AM IST

Updated : Feb 26, 2024, 11:59 AM IST

जोधपुर. सांचौर जिले के भीनमाल के एक व्यवसायी के जोधपुर स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमों ने सोमवार अलसुबह छापेमारी की है जो अभी तक लगातार चल रही है. जयपुर से आई विभाग की टीमों ने सुबह करीब पांच बजे जोधपुर के पावटा स्थित हनवंत गार्डन के पास व्यवसायी और उसके भाइयों के घर और ऑफिस पर जांच शुरू की है. बताया जा रहा है कि करीब दस जगहों पर इस समय जांच चल रही है. इसके लिए बाकायदा पुलिस का जाप्ता भी साथ में लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक व्यवसायी की फर्म का केंद्र की बड़ी एजेंसियों के इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कांट्रैक्ट लेने का काम है जो वर्तमान में देश के कई हिस्सों में चल रहा है. उसके जोधपुर स्थिति ठिकानों के अलावा दिल्ली के घर व ऑफिस पर भी जांच चल रही है. जोधपुर की टीमें भी इस जांच में शामिल हुईं हैं. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार आय से अधिक संपत्ति को लेकर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. इससे जुड़ी कुछ जानकारियां भी मिली हैं. हालांकि, पूरे आकलन का खुलासा एक दो दिन बाद हो सकेगा.

पढ़ें : राजस्थान में IT का एक्शन, व्यापारी के 27 ठिकानों पर छापा, कोलकाता-मुंबई में भी कार्रवाई

गौरतलब है कि व्यवसायी ने कुछ समय पहले अपने मूल निवास क्षेत्र में एक मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा करवाई थी, जिसमें कई भाजपा शासित प्रदेशों के सीएम के अलावा केंद्रीय मंत्री शामिल हुए थे. भीनमाल में नीलकंठ महादेव मंदिर का जीर्णोधार प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव 17 से 27 जनवरी 2023 तक चला था. मंदिर 1 हजार साल से ज्यादा पुराना था, जिसका पूर्ण जीर्णोधार करवाया गया था. माना जा रहा है कि व्यवसायी के केंद्र के बड़े मंत्रियों से अच्छे संबंध भी हैं. इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर भी उसकी सक्रियता सामने आ रही है.

जोधपुर. सांचौर जिले के भीनमाल के एक व्यवसायी के जोधपुर स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमों ने सोमवार अलसुबह छापेमारी की है जो अभी तक लगातार चल रही है. जयपुर से आई विभाग की टीमों ने सुबह करीब पांच बजे जोधपुर के पावटा स्थित हनवंत गार्डन के पास व्यवसायी और उसके भाइयों के घर और ऑफिस पर जांच शुरू की है. बताया जा रहा है कि करीब दस जगहों पर इस समय जांच चल रही है. इसके लिए बाकायदा पुलिस का जाप्ता भी साथ में लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक व्यवसायी की फर्म का केंद्र की बड़ी एजेंसियों के इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कांट्रैक्ट लेने का काम है जो वर्तमान में देश के कई हिस्सों में चल रहा है. उसके जोधपुर स्थिति ठिकानों के अलावा दिल्ली के घर व ऑफिस पर भी जांच चल रही है. जोधपुर की टीमें भी इस जांच में शामिल हुईं हैं. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार आय से अधिक संपत्ति को लेकर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. इससे जुड़ी कुछ जानकारियां भी मिली हैं. हालांकि, पूरे आकलन का खुलासा एक दो दिन बाद हो सकेगा.

पढ़ें : राजस्थान में IT का एक्शन, व्यापारी के 27 ठिकानों पर छापा, कोलकाता-मुंबई में भी कार्रवाई

गौरतलब है कि व्यवसायी ने कुछ समय पहले अपने मूल निवास क्षेत्र में एक मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा करवाई थी, जिसमें कई भाजपा शासित प्रदेशों के सीएम के अलावा केंद्रीय मंत्री शामिल हुए थे. भीनमाल में नीलकंठ महादेव मंदिर का जीर्णोधार प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव 17 से 27 जनवरी 2023 तक चला था. मंदिर 1 हजार साल से ज्यादा पुराना था, जिसका पूर्ण जीर्णोधार करवाया गया था. माना जा रहा है कि व्यवसायी के केंद्र के बड़े मंत्रियों से अच्छे संबंध भी हैं. इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर भी उसकी सक्रियता सामने आ रही है.

Last Updated : Feb 26, 2024, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.