अयोध्या: भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार बुधवार की सुबह अपनी पत्नी के साथ राम मंदिर पहुंचे. जहां श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने उनका स्वागत किया गया. इसके बाद इजरायल के राजदूत ने राम मंदिर में दर्शन किए.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: After visiting Shri Ram Janmabhoomi Temple, Ambassador of Israel to India Reuven Azar says, " the location is very important because it is not just an imagination, there are things that happened here in the past and people are commemorating, day… pic.twitter.com/JcCKD1YCYt
— ANI (@ANI) October 16, 2024
दर्शन के बाद इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने कहा कि यह स्थान बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह केवल एक कल्पना नहीं है. यहां अतीत में ऐसी चीजें हुई हैं और लोग दिन-प्रतिदिन, साल-दर-साल उन्हें याद कर रहे हैं. वे इन सभी मूल्यों को याद कर रहे हैं. यह इस देश की विरासत और पहचान का महत्व है. इजरायल के राजदूत के रूप में मेरे लिए पहचान और लोगों को समझना बहुत महत्वपूर्ण है, इसीलिए मैं अपनी पत्नी के साथ यहां आया हूं. हम भारत की संस्कृति को गहराई से जान रहे हैं.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Ambassador of Israel to India Reuven Azar visited Shri Ram Janmabhoomi Temple pic.twitter.com/DGDkXLhRzN
— ANI (@ANI) October 16, 2024
वहीं राजदूत के दौरे को लेकर मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि अजार मंगलवार देर शाम ही अयोध्या पहुंच गए थे. बुधवार सुबह राम मंदिर परिसर का दौरा करने के बाद पड़ोसी जिले बस्ती में एक कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए. इसके पहले मंगलवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अजार के साथ मुलाकात की थी, जिसमें उत्तर प्रदेश और इजराइल के बीच गहरे संबंधों पर चर्चा की गई थी. इजराइल के राजदूत रूवेन अजार ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की थी.
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि भारत में इजराइल के राजदूत रूवेन अजार के साथ एक अत्यंत उपयोगी और सार्थक चर्चा हुई. यह बैठक आपसी हितों के क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश और इजराइल के बीच गहरे संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है.