ETV Bharat / state

भागलपुर प्रखंड प्रमुख के बेटे की गोली मारकर हत्या, DSP आवास के पास अपराधियों ने भून डाला

Murder in Naugachia : नवगछिया में डीएसपी आवास के बाहर ही बदमाशों ने प्रखंड प्रमुख के बेटे को गोलियों से छलनी कर दिया. आरोपी बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और दनादन फायरिंग करने लगे. गोली क्यों मारी गई पुलिस इसकी जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर-

Murder in Naugachia
Murder in Naugachia
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 8, 2024, 3:38 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 3:53 PM IST


भागलपुर : बिहार के नवगछिया में अपराधियों ने इस्माइलपुर प्रखंड प्रमुख के बेटे को डीएसपी आवास के सामने ही गोलियों से छलनी कर दिया. गोलीबारी की इस घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी फरार हो गए. आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार करीब 6 गोली लगने की बात सामने आ रही है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. एसपी पूरण झा ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली.


नवगछिया में हत्या : नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आवास के सामने अपराधियों ने एनएच 31 किनारे इस्माइलपुर प्रमुख के पुत्र मिथुन कुमार को गोलियों से दिनदहाड़े छलनी कर दिया. अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया है. मृतक की पहचान इस्माइलपुर की प्रमुख मालती देवी के पुत्र मिथुन कुमार के रूप में हुई है.

बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारी : बताया गया कि मिथुन कुमार एसडीपीओ आवास के सामने एनएच 31 किनारे गोदाम का निर्माण कार्य करवा रहा था. वहां मजदूर कार्य कर रहे थे. इसी दौरान बाइक पर तीन की संख्या में अपराधी पहुंचे. सभी अपराधी का चेहरा मास्क व गमछा से ढंका हुआ था. अपराधियों ने एक गोली हवा में फायर किया. छह गोली मिथुन कुमार के शरीर में उन्होंने दाग दिया. जिसके बाद मौके पर मौजूद मजदूर जख्मी मिथुन कुमार को बचाने के लिए दौड़े. ये देख अपराधियाें ने मजदूरों पर भी हथियार तान दिया.

बचाने आए मजदूर तो दी चेतावनी : मजदूर जब जख्मी को बचाने आए तो इस क्रम में एक अपराधियों ने कहा कि हमें मजदूर को नहीं मारना है. सभी मजदूर को पीछे होने के लिए अपराधी ने कहा. वहीं घटना को अंजाम देने के पश्चात तीनों अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल मिथुन कुमार को इलाज के लिए मजदूरों ने अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. वहां से प्रारंभिक इलाज के उपरांत उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस : घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घटना को लेकर एनएच 31 किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पुलिस कर रही हैं. मकंदपुर चौक के आरएन प्लाजा में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही हैं. मोबाइल का डंप डाटा निकाला जायेगा. वहीं पुलिस मृतक मिथुन कुमार के मोबाइल की जांच कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि मिथुन से अंतिम समय में किस किस मोबाइल नंबर से बात हुई है.

''घटना की जानकारी पाकर नवगछिया मैं, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश घटना स्थल पर पहुंचे और जांच किया. मजदूरों से पूछताछ की. अभी तक घटना के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.'' - पूरण झा, एसपी, नवगछिया


भागलपुर : बिहार के नवगछिया में अपराधियों ने इस्माइलपुर प्रखंड प्रमुख के बेटे को डीएसपी आवास के सामने ही गोलियों से छलनी कर दिया. गोलीबारी की इस घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी फरार हो गए. आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार करीब 6 गोली लगने की बात सामने आ रही है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. एसपी पूरण झा ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली.


नवगछिया में हत्या : नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आवास के सामने अपराधियों ने एनएच 31 किनारे इस्माइलपुर प्रमुख के पुत्र मिथुन कुमार को गोलियों से दिनदहाड़े छलनी कर दिया. अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया है. मृतक की पहचान इस्माइलपुर की प्रमुख मालती देवी के पुत्र मिथुन कुमार के रूप में हुई है.

बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारी : बताया गया कि मिथुन कुमार एसडीपीओ आवास के सामने एनएच 31 किनारे गोदाम का निर्माण कार्य करवा रहा था. वहां मजदूर कार्य कर रहे थे. इसी दौरान बाइक पर तीन की संख्या में अपराधी पहुंचे. सभी अपराधी का चेहरा मास्क व गमछा से ढंका हुआ था. अपराधियों ने एक गोली हवा में फायर किया. छह गोली मिथुन कुमार के शरीर में उन्होंने दाग दिया. जिसके बाद मौके पर मौजूद मजदूर जख्मी मिथुन कुमार को बचाने के लिए दौड़े. ये देख अपराधियाें ने मजदूरों पर भी हथियार तान दिया.

बचाने आए मजदूर तो दी चेतावनी : मजदूर जब जख्मी को बचाने आए तो इस क्रम में एक अपराधियों ने कहा कि हमें मजदूर को नहीं मारना है. सभी मजदूर को पीछे होने के लिए अपराधी ने कहा. वहीं घटना को अंजाम देने के पश्चात तीनों अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल मिथुन कुमार को इलाज के लिए मजदूरों ने अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. वहां से प्रारंभिक इलाज के उपरांत उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस : घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घटना को लेकर एनएच 31 किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पुलिस कर रही हैं. मकंदपुर चौक के आरएन प्लाजा में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही हैं. मोबाइल का डंप डाटा निकाला जायेगा. वहीं पुलिस मृतक मिथुन कुमार के मोबाइल की जांच कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि मिथुन से अंतिम समय में किस किस मोबाइल नंबर से बात हुई है.

''घटना की जानकारी पाकर नवगछिया मैं, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश घटना स्थल पर पहुंचे और जांच किया. मजदूरों से पूछताछ की. अभी तक घटना के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.'' - पूरण झा, एसपी, नवगछिया

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 8, 2024, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.