ETV Bharat / state

झारखंड में चुनाव प्रचार में भाजपा कांग्रेस से कोसों आगे, क्या मोमेंटम बनाने में पीछे रह गया इंडिया गठबंधन! - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Is BJP campaign far ahead of Congress. झारखंड में 14 लोकसभा सीट पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. दोनों अपने-अपने तरीके से जनता को अपने पक्ष में गोलबंद करने में जुटे हैं. लेकिन पहले चरण के के लिए भाजपा ने अपने चुनावी सभाओं से आक्रामक प्रचार से जो मोमेंटम बनाया, उसके सामने कांग्रेस तो क्या इंडिया ब्लॉक भी वैसा मोमेंटम नहीं बना सका.

Is BJP campaign far ahead of Congress for Lok Sabha election in Jharkhand
भाजपा और कांग्रेस नेताओं की तस्वीर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 12, 2024, 7:47 PM IST

झारखंड में चुनाव प्रचार पर भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बयान (ETV Bharat)

रांची: झारखंड में लोकसभा की चार सीटों लोहरदगा, खूंटी, सिंहभूम और पलामू में 13 मई को वोटिंग होगी. जबकि बाकी की 10 सीटों पर 20 मई, 25 मई और 01 जून को मतदान होना है. अब तक के प्रचार को देखें तो भाजपा इन चुनावी अभियान में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन से कहीं आगे है. इसको लेकर झारखंड भाजपा उत्साहित है तो प्रदेश कांग्रेस उल्टे बीजेपी पर सवाल उठा रही है.

प्रदेश भाजपा के नेता राष्ट्रीय नेताओं के झारखंड दौरे से लेकर अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों और कार्यकर्ताओं तक को विधानसभा स्तर पर झोंक देने को अपनी ताकत बताते हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी की दो सभा हुई. पलामू में तेजस्वी यादव आए बाकी पूरा का पूरा प्रचार स्थानीय नेताओं के जिम्मे रहा. चुनावी सभाओं से मोमेंटम बनाने में पीछे रह गयी. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा कहते हैं कि कांग्रेस सच की लड़ाई लड़ रही है जबकि भाजपा दूसरे प्रदेशों से नेताओं को बुलाकर प्रोपगंडा फैला कर वोट पाना चाहती है.

पीएम मोदी की 04 चुनावी सभा और 01 रोड शो

एक के बाद बड़े नेताओं की चुनावी सभाओं के माध्यम से माहौल को पूरी तरह अपने पक्ष में बनाने की भाजपा की रणनीति कितनी आक्रामक है. इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी की चार चुनावी सभा और एक रोड शो हो चुका है. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी सभा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अपने प्रत्याशियों के लिए नामांकन के दौरान उपस्थिति के बाद की सभा.

इसके अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कार्यक्रम के साथ साथ गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, असम और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बड़े ओबीसी नेता केशव प्रसाद मौर्य की झारखंड में चुनावी कार्यक्रम हो चुका है. इसके साथ-साथ राज्य के 13 लोकसभा क्षेत्र जहां से भाजपा के उम्मीदवार मैदान में हैं उन क्षेत्रों के हर विधानसभा क्षेत्र में अन्य राज्यों से आकर भाजपा के नेता-कार्यकर्ता वोटरों को भाजपा के पक्ष में गोलबंद करने के लिए ग्रास रुट पर लगे हुए हैं.

ऐसी ही बीजेपी महिला नेता डॉ. हंसा गुजरात से आणंद ने आकर रांची के हटिया विधानसभा क्षेत्र में अपने काम में लगी हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए वे कहती हैं कि जब वह गांव-गांव के जाकर कहती हैं कि गुजरात से वह आयी हैं और वहां इस तरह का विकास हुआ है, आप भाजपा का साथ देंगी तो यहां भी विकास होगा. इन बातों का असर मतदाताओं पर जरूर होता है.

मोमेंटम बनाने में भाजपा आगे क्योंकि हम मोदी के परिवार का हिस्सा हैं- सीमा सिंह

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव सीमा सिंह कहती हैं कि हमलोग चुनावी मोमेंटम बनाने के लिए दूसरे प्रदेशों से या फिर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को नहीं बुलाते हैं. हमारा परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महापरिवार का हिस्सा हैं इसलिए लोकतंत्र के महापर्व में सभी की भागीदारी होती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी या राज्य के महागठबंधन के दल मोमेंटम कहां से बना पाएंगे? वह तो आपस में ही लड़ते फिरते रहते हैं. हाल ही में झामुमो की उलगुलान न्याय महारैली का जिक्र करते हुए सीमा सिंह ने कहा कि सबने देखा कि कैसे न्याय महारैली में बड़े नेताओं के सामने ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आपस में ही सिर फुटव्वल करने लगे. ये लोग सिर्फ नाम के महागठबंधन का हिस्सा हैं.

बीजेपी झूठ बोलकर पाना चाहती है वोट- झारखंड कांग्रेस

चुनावी प्रचार में अब तक भाजपा से पिछड़ने और मोमेंटम नहीं बना पाने के सवाल पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम पीछे हैं. हमारे नेता राहुल गांधी की भी चुनावी सभा हुई है और राष्ट्रीय अध्यक्ष की 13 मई को होनेवाली है. उन्होंने कहा कि भाजपा आक्रामक तरीके से चुनावी सभाएं इसलिए कर रही हैं क्योंकि उनकी मंशा झूठ और प्रोपगंडा फैलाकर, लोगों को दिग्भ्रमित कर वोट पाने की है जबकि कांग्रेस सच की लड़ाई लड़ रही है. भाजपा झूठ के भरोसे वोट पाना चाहती है लेकिन कांग्रेस स्वाभाविक तौर पर जनता के दिल मे जगह बनाना चाहती है. इसलिए भले ही यह लगे कि चुनावी सभाओं के माध्यम से भाजपा ने मोमेंटम बना दिया हैं लेकिन कांग्रेस लोगों के दिलों में है.

इसे भी पढ़ें- असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अर्जुन मुंडा के लिए किया चुनाव प्रचार, आदिवासियों के कल्याण के लिए बीजेपी प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल को चुनाव प्रचार में नहीं मिलेगा उनके बहनोई का साथ, शिवलाल महतो ने थामा भाजपा का दामन - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- पलामू में कल्पना सोरेन ने राजद प्रत्याशी ममता भुइयां के पक्ष में की चुनावी सभा, कहा-झारखंड की खनिज संपदा को लूटना चाहती है केंद्र सरकार! - Lok Sabha Election 2024

झारखंड में चुनाव प्रचार पर भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बयान (ETV Bharat)

रांची: झारखंड में लोकसभा की चार सीटों लोहरदगा, खूंटी, सिंहभूम और पलामू में 13 मई को वोटिंग होगी. जबकि बाकी की 10 सीटों पर 20 मई, 25 मई और 01 जून को मतदान होना है. अब तक के प्रचार को देखें तो भाजपा इन चुनावी अभियान में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन से कहीं आगे है. इसको लेकर झारखंड भाजपा उत्साहित है तो प्रदेश कांग्रेस उल्टे बीजेपी पर सवाल उठा रही है.

प्रदेश भाजपा के नेता राष्ट्रीय नेताओं के झारखंड दौरे से लेकर अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों और कार्यकर्ताओं तक को विधानसभा स्तर पर झोंक देने को अपनी ताकत बताते हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी की दो सभा हुई. पलामू में तेजस्वी यादव आए बाकी पूरा का पूरा प्रचार स्थानीय नेताओं के जिम्मे रहा. चुनावी सभाओं से मोमेंटम बनाने में पीछे रह गयी. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा कहते हैं कि कांग्रेस सच की लड़ाई लड़ रही है जबकि भाजपा दूसरे प्रदेशों से नेताओं को बुलाकर प्रोपगंडा फैला कर वोट पाना चाहती है.

पीएम मोदी की 04 चुनावी सभा और 01 रोड शो

एक के बाद बड़े नेताओं की चुनावी सभाओं के माध्यम से माहौल को पूरी तरह अपने पक्ष में बनाने की भाजपा की रणनीति कितनी आक्रामक है. इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी की चार चुनावी सभा और एक रोड शो हो चुका है. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी सभा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अपने प्रत्याशियों के लिए नामांकन के दौरान उपस्थिति के बाद की सभा.

इसके अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कार्यक्रम के साथ साथ गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, असम और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बड़े ओबीसी नेता केशव प्रसाद मौर्य की झारखंड में चुनावी कार्यक्रम हो चुका है. इसके साथ-साथ राज्य के 13 लोकसभा क्षेत्र जहां से भाजपा के उम्मीदवार मैदान में हैं उन क्षेत्रों के हर विधानसभा क्षेत्र में अन्य राज्यों से आकर भाजपा के नेता-कार्यकर्ता वोटरों को भाजपा के पक्ष में गोलबंद करने के लिए ग्रास रुट पर लगे हुए हैं.

ऐसी ही बीजेपी महिला नेता डॉ. हंसा गुजरात से आणंद ने आकर रांची के हटिया विधानसभा क्षेत्र में अपने काम में लगी हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए वे कहती हैं कि जब वह गांव-गांव के जाकर कहती हैं कि गुजरात से वह आयी हैं और वहां इस तरह का विकास हुआ है, आप भाजपा का साथ देंगी तो यहां भी विकास होगा. इन बातों का असर मतदाताओं पर जरूर होता है.

मोमेंटम बनाने में भाजपा आगे क्योंकि हम मोदी के परिवार का हिस्सा हैं- सीमा सिंह

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव सीमा सिंह कहती हैं कि हमलोग चुनावी मोमेंटम बनाने के लिए दूसरे प्रदेशों से या फिर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को नहीं बुलाते हैं. हमारा परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महापरिवार का हिस्सा हैं इसलिए लोकतंत्र के महापर्व में सभी की भागीदारी होती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी या राज्य के महागठबंधन के दल मोमेंटम कहां से बना पाएंगे? वह तो आपस में ही लड़ते फिरते रहते हैं. हाल ही में झामुमो की उलगुलान न्याय महारैली का जिक्र करते हुए सीमा सिंह ने कहा कि सबने देखा कि कैसे न्याय महारैली में बड़े नेताओं के सामने ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आपस में ही सिर फुटव्वल करने लगे. ये लोग सिर्फ नाम के महागठबंधन का हिस्सा हैं.

बीजेपी झूठ बोलकर पाना चाहती है वोट- झारखंड कांग्रेस

चुनावी प्रचार में अब तक भाजपा से पिछड़ने और मोमेंटम नहीं बना पाने के सवाल पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम पीछे हैं. हमारे नेता राहुल गांधी की भी चुनावी सभा हुई है और राष्ट्रीय अध्यक्ष की 13 मई को होनेवाली है. उन्होंने कहा कि भाजपा आक्रामक तरीके से चुनावी सभाएं इसलिए कर रही हैं क्योंकि उनकी मंशा झूठ और प्रोपगंडा फैलाकर, लोगों को दिग्भ्रमित कर वोट पाने की है जबकि कांग्रेस सच की लड़ाई लड़ रही है. भाजपा झूठ के भरोसे वोट पाना चाहती है लेकिन कांग्रेस स्वाभाविक तौर पर जनता के दिल मे जगह बनाना चाहती है. इसलिए भले ही यह लगे कि चुनावी सभाओं के माध्यम से भाजपा ने मोमेंटम बना दिया हैं लेकिन कांग्रेस लोगों के दिलों में है.

इसे भी पढ़ें- असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अर्जुन मुंडा के लिए किया चुनाव प्रचार, आदिवासियों के कल्याण के लिए बीजेपी प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल को चुनाव प्रचार में नहीं मिलेगा उनके बहनोई का साथ, शिवलाल महतो ने थामा भाजपा का दामन - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- पलामू में कल्पना सोरेन ने राजद प्रत्याशी ममता भुइयां के पक्ष में की चुनावी सभा, कहा-झारखंड की खनिज संपदा को लूटना चाहती है केंद्र सरकार! - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.