ETV Bharat / state

निर्वाचित प्रधान की जगह भाई कर रहा प्रधानी, उत्तराखंड किसान मोर्चा ने उठाई आवाज - Irregularities IN MNREGA SCHEME

Irregularities IN MNREGA SCHEME HARIDWAR लक्सर अंतर्गत आने वाले बसेड़ी गांव में मनरेगा योजना और अन्य कार्यों में गड़बड़ी की गई है. इस संबंध में उत्तराखंड किसान मोर्चा ने आवाज उठाते हुए मुख्य विकास अधिकारी को शिकायत की है.

Scam in MNREGA scheme in Haridwar
खंड विकास अधिकारी कार्यालय (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 2, 2024, 5:17 PM IST

लक्सर: बसेड़ी गांव में मनरेगा योजना के तहत खेतों में पाइपलाइन बिछाने के मामले समेत अन्य विकास कार्यों में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. उत्तराखंड किसान मोर्चा ने मामले को लेकर मुख्य विकास अधिकारी और खंड विकास अधिकारी से शिकायत की है.

मनरेगा योजना के तहत गड़बड़ी: उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव संदीप द्वारा मुख्य विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारी को शिकायत की गई है, जिसमें बताया गया कि बसेड़ी गांव में पंचायत चुनाव में फखरुद्दीन ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित हुआ था. फखरुद्दीन अपना निजी स्कूल चलाता है. आरोप है कि निर्वाचित फखरुद्दीन के स्थान पर उसका भाई कमरुद्दीन ग्राम प्रधान के सभी कार्य देखता है और अपने हस्ताक्षर से ग्राम प्रधान के सभी कार्य करता है.

सड़कों का फर्जी निर्माण दिखाकर लाखों की गड़बड़ी: संदीप ने बताया कि गांव में मनरेगा योजना के तहत खेतों में पाइप लाइन बिछाने और सड़क निर्माण समेत अन्य विकास कार्यों में जमकर गड़बड़ी की जा रही है. किसानों के खेतों में पाइपलाइन बिछाने और पांच सड़कों का फर्जी निर्माण दिखाकर लाखों की गड़बड़ी की गई है. साथ ही मौके पर कार्य नहीं हुए हैं, जबकि दस्तावेजों में कार्य दिखा दिए गए हैं. मामले में खंड विकास कार्यालय से जुड़े संबंधित लोगों की मिली भगत के चलते गड़बड़ी का यह सब खेल चल रहा है. उन्होंने मामले की जांच कराकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है.

प्रधान ने आरोपों को बताया निराधार: खंड विकास अधिकारी पवन सैनी ने बताया कि मामले को लेकर शिकायत मिली है. जिस पर एक जांच की जा रही है. वहीं, ग्राम प्रधान फखरुद्दीन ने आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है. मनरेगा योजना में गड़बड़ी का यह कोई पहला मामला नहीं है. पिछले दिनों मुंडाखेड़ा गांव में मनरेगा योजना के तहत खेतों में पाइप लाइन बिछाने के मामले में इक्कीस लाख के गबन का मामला सामने आया था.

ये भी पढ़ें-

लक्सर: बसेड़ी गांव में मनरेगा योजना के तहत खेतों में पाइपलाइन बिछाने के मामले समेत अन्य विकास कार्यों में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. उत्तराखंड किसान मोर्चा ने मामले को लेकर मुख्य विकास अधिकारी और खंड विकास अधिकारी से शिकायत की है.

मनरेगा योजना के तहत गड़बड़ी: उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव संदीप द्वारा मुख्य विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारी को शिकायत की गई है, जिसमें बताया गया कि बसेड़ी गांव में पंचायत चुनाव में फखरुद्दीन ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित हुआ था. फखरुद्दीन अपना निजी स्कूल चलाता है. आरोप है कि निर्वाचित फखरुद्दीन के स्थान पर उसका भाई कमरुद्दीन ग्राम प्रधान के सभी कार्य देखता है और अपने हस्ताक्षर से ग्राम प्रधान के सभी कार्य करता है.

सड़कों का फर्जी निर्माण दिखाकर लाखों की गड़बड़ी: संदीप ने बताया कि गांव में मनरेगा योजना के तहत खेतों में पाइप लाइन बिछाने और सड़क निर्माण समेत अन्य विकास कार्यों में जमकर गड़बड़ी की जा रही है. किसानों के खेतों में पाइपलाइन बिछाने और पांच सड़कों का फर्जी निर्माण दिखाकर लाखों की गड़बड़ी की गई है. साथ ही मौके पर कार्य नहीं हुए हैं, जबकि दस्तावेजों में कार्य दिखा दिए गए हैं. मामले में खंड विकास कार्यालय से जुड़े संबंधित लोगों की मिली भगत के चलते गड़बड़ी का यह सब खेल चल रहा है. उन्होंने मामले की जांच कराकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है.

प्रधान ने आरोपों को बताया निराधार: खंड विकास अधिकारी पवन सैनी ने बताया कि मामले को लेकर शिकायत मिली है. जिस पर एक जांच की जा रही है. वहीं, ग्राम प्रधान फखरुद्दीन ने आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है. मनरेगा योजना में गड़बड़ी का यह कोई पहला मामला नहीं है. पिछले दिनों मुंडाखेड़ा गांव में मनरेगा योजना के तहत खेतों में पाइप लाइन बिछाने के मामले में इक्कीस लाख के गबन का मामला सामने आया था.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.