रांची: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. गुरुवार तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी मुख्यमंत्री के जवाब को लेकर विधानसभा के सदन में भाजपा के विधायक बैठे रहे. जिसे लेकर इरफान अंसारी ने भाजपा विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि वह विधानसभा को खाली कर दें, नहीं तो उन लोगों के लिए पाकिस्तान से बांग्लादेशी बिरयानी मंगानी पड़ेगी. इधर, राज्य के सत्ताधारी दल के विधायकों ने भाजपा नेता के इस एक्शन को नौटंकी करार देते हुए कहा कि इससे उनका कोई भला नहीं होगा, जनता इसका जवाब जरूर देगी.
मोदी को भी पाकिस्तान की बिरयानी है पसंद: इरफान
मीडिया से बात करते हुए सदन के अंदर बैठे भाजपा विधायकों को इरफान अंसारी ने अपना मित्र बताया है. मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि उनका आग्रह होगा कि सभी अपने-अपने घर चले जाए नहीं तो उन्हें पाकिस्तान के उसी स्थान से बिरयानी मंगाना पड़ेगा, जहां की बिरयानी प्रधानमंत्री मोदी जी को पसंद है.
विधानसभा को हाइजैक करना चाहती भाजपा: इरफान
राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि जो भाजपा के विधायक अंदर बैठे हैं वह दोबारा जीत कर सदन में आने वाले नहीं है. वह विधानसभा को हाइजैक करना चाहते हैं लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा.
बता दें कि भोजनावकाश के बाद ध्यानाकर्षण की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने व्यवस्था के तहत बताया कि सदन में सीएम द्वारा कहा गया है कि वह विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देंगे. उन्हें सभी सवालों का जवाब आज ही देना चाहिए ताकि उस पर मुकम्मल चर्चा हो सके. यह कहते हुए भाजपा विधायक एक बड़ा बैनर लेकर वेल में आ गये. बैनर पर 2019 के चुनाव के समय झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा किए गए वादों का जिक्र था. हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सदन स्थगित कर दी, लेकिन उसके बाद भी बीजेपी विधायक सदन से नहीं निकले और सदन में ही बैठे हैं.
ये विधायक सदन में हैं मौजूद
सुनीता चौधरी, पुष्पा देवी, नीरा यादव, अपर्णा सेनगुप्ता, अमर कुमार बाउरी, बिरंची नारायण, सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, भानु प्रताप शाही, रणधीर सिंह, अमित मंडल, आलोक चौरसिया, नवीन जयसवाल, लंबोदर महतो, किशुन दास, कुशवाहा शशिभूषण मेहता, समरी लाल, अनंत ओझा, राज सिन्हा, रामचंद्र चंद्रवंशी, नारायण दास, केदार हाजरा, कोचे मुंडा.
ये भी पढ़ें: कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी सदन में बैठे रहे बीजेपी विधायक, सत्तापक्ष ने बताया भाजपा की नौटंकी