भोपाल: भारतीय रेल नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. इसके बावजूद भी त्योहारी सीजन में लोगों को कंफर्म टिकट मिलना बड़ा मुश्किल हो जाता है. रेलवे इस समस्या के समाधान के लिए एक नई तरकीब लाई है, जो टिकट नहीं मिलने से परेशान यात्रियों को राहत प्रदान करेगी. इसके जरिये यात्रियों ने जिस ट्रेन में टिकट बुक किए हैं, उसमें टिकट कंफर्म न होने की स्थिति में उसी रूट की दूसरी ट्रेन में कंफर्म टिकट मिल सकता है. रेलवे की यह पहल 'विकल्प' योजना के तहत कि गई है. आइए जानते हैं ये कैसे होगा.
क्या है विकल्प योजना?
भारतीय रेलवे और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने यात्रियों को कंफर्म टिकट दिलाने के लिए 'विकल्प' योजना की सुविधा दी है. इसे यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेन का विकल्प देने के लिए डिजाइन किया गया है. इस योजना का लाभ उन्हीं यात्रियों को मिलेगा, जिनका टिकट मूल बुकिंग के तहत कंफर्म नहीं हुआ होगा. विकल्प के तहत वेटिंग लिस्ट वाले मुसाफिरों को अगर उसी रूट की दूसरी ट्रेनों में सीट खाली है तो टिकट ट्रांसफर किया जा सकेगा. हालांकि यह ध्यान रखना जरूरी है कि इस योजना के तहत आपका टिकट कंफर्म हो जाए यह जरूरी नहीं है.
कैसे काम करता है विकल्प?
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए यात्री को बुकिंग के समय ही विकल्प का ऑप्शन चुनना पड़ता है. इसके बाद अगर मूल टिकट कंफर्म नहीं होता है तो उस ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान समय के 12 घंटे के अंदर की दूसरी ट्रेन में टिकट ट्रांसफर कर दिया जाता है. लेकिन ये जानकारी रहे कि ये तभी होगा जब उसी रूट की दूसरी ट्रेन में सीट खाली होगी. अन्यथा टिकट कैंसिल हो जाता है. यह सुविधा विशेष रूप से दिवाली और छठ के दौरान काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: तत्काल कोटे से भी नहीं मिला कन्फर्म टिकट, झटपट अपनाएं ये तरीका, फिर सुखद होगी यात्रा खटाखट निकलेगी ट्रेन टिकट, फटाफट होगी बुकिंग, स्क्रीन छूते ही होगा कमाल |
विकल्प स्कीम का लाभ कैसे लें
IRCTC वेबसाइट या ऐप पर जाएं और लॉग इन करें.
अपनी यात्रा की तारीख, स्थान और क्लास चुनें.
यात्री के बारे में जानकारी देने के बाद बुकिंग के लिए पेमेंट करें.
अगर आपने वेटिंग में टिकट बुक किया है तो स्कीन पर विकल्प ट्रेन चुनने का ऑप्शन आएगा.
पूरी जानकारी के साथ उस रूट की ट्रेनों की एक लिस्ट आएगी.
इसके बाद आप उसमें से विकल्प ट्रेन चुन सकते हैं.
चार्ट तैयार होने पर अगर टिकट कंन्फर्म नहीं होता है तो पीनएआर से चेक करें कि आपका टिकट किसी विकल्प ट्रेन में कंफर्म हुआ की नहीं.
ये है टर्म एंड कंडीशन
यह केवल मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए उपलब्ध है और सिर्फ वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों पर लागू होता है.
योजना में शामिल होने के लिए कोई एक्स्ट्रा फीस नहीं ली जाएगी.
विकल्प चुनने वाले यात्रियों को स्वचालित रूप से वैकल्पिक ट्रेनों के लिए विचार किया जाता है.
एक बार वैकल्पिक ट्रेन में ट्रांसफर होने के बाद, यात्री मूल ट्रेन में वापस नहीं जा सकता.