ETV Bharat / state

रेलवे का नया टूर पैकेज; EMI पर करें जगन्नाथ, गंगासागर, काशी विश्वनाथ और रामलला के दर्शन, जानिए- कैसे कराएं बुकिंग - IRCTC Tour Packages - IRCTC TOUR PACKAGES

9 रात और 10 दिन के टूर पैकेज की बुकिंग 'पहले आओ, पहले पाओ' की तर्ज है. इस टूर पैकेज में ईएमआई से यात्रा करने का भी ऑप्शन है. महज 873 रुपये की मासिक ईएमआई पर यात्रा की सुविधा है. आइए, जानते हैं आईआरसीटीसी के टूर पैकेज की पूरी अपडेट.

Etv Bharat
IRCTC का टूर पैकेज भारत गौरव पर्यटक ट्रेन. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 1:51 PM IST

Updated : Aug 14, 2024, 5:09 PM IST

आगरा: इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि. (आईआरसीटीसी) धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाएगा. IRCTC ने गंगासागर, काली माता मंदिर, काशी विश्वनाथ और रामलला के दर्शन को टूर पैकेज लांच किया है. जिसकी बुकिंग शुरू हो गई है.

IRCTC के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि, 9 रात और 10 दिन के टूर पैकेज की बुकिंग 'पहले आओ, पहले पाओ' की तर्ज है. इस टूर पैकेज में ईएमआई से यात्रा करने का भी ऑप्शन है. महज 873 रुपये की मासिक ईएमआई पर यात्रा की सुविधा है.

आईआरसीटीसी ने भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से कोलकाता के गंगासागर की यात्रा का टूर पैकेज लांच किया है. जो 14 सितंबर 2024 से शुरू होगी और 23 सितंबर 2024 तक यानी नौ रात और दस दिन का है. इस टूर पैकेज में बुकिंग कराने पर भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में आगरा कैंट स्टेशन, ग्वालियर स्टेशन, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी, उरई स्टेशन, कानपुर स्टेशन, लखनऊ स्टेशन, अयोध्या कैंट, वाराणसी से यात्री सवार हो सकेंगे.

टूर पैकेज में कहां-कहां घूमने को मिलेगा: IRCTC के टूर पैकेज में वैद्यनाथ मंदिर जसडीह, विष्णुपद मंदिर और स्थानीय मंदिर गया, जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर, पुरी स्थानीय मंदिर, गंगासागर, काली मंदिर कोलकाता, काशी विश्वनाथ मंदिर, रामजन्म भूमि, हनुमान गढ़ी, अयोध्या के विभिन्न मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे.

टूर पैकेज में सुविधाएं: IRCTC के टूर पैकेज में 2 एसी, 3 एसी और स्लीपर क्लास में सफर की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही सफर में नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन और नॉन एसी व एसी बसों में स्थानीय भ्रमण की सुविधा भी है.

इकोनामी क्लास (स्लीपर क्लास): स्लीपर क्लास में एक, दो या तीन यात्रियों के साथ ठहरने का पैकेज 18000 रुपये है. प्रति बच्चा पांच से 11 साल तक का पैकेज 16850 रुपये है. इसमें स्लीपर क्लास में ट्रेन यात्रा, नॉन एसी होटल में ठहरना, नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी.

स्टैंडर्ड क्लास: 3 एसी क्लास एक, दो या तीन यात्रियों के साथ ठहरने का पैकेज 29650 रुपये हैं. प्रति बच्चा (पांच से 11 साल तक) का पैकेज 28350 रुपये है. इसमें 3 एसी क्लास में ट्रेन यात्रा, एसी होटल में ठहरना, नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी.

कम्फर्ट क्लास: 2 एसी क्लास एक, दो या तीन यात्रियों के साथ ठहरने का पैकेज 38350 रुपये हैं. प्रति बच्चा (पांच से 11 साल तक) का पैकेज 37300 रुपये है. इसमें 2 एसी क्लास में ट्रेन यात्रा, एसी होटल में ठहरना, एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही इस पैकेज में यात्रा करने वालों को एलटीसी एवं ईएमआई की सुविधा भी मिलेगी. महज 873 रुपये की मासिक ईएमआई की सुविधा IRCTC पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी और गैर सरकारी बैंक से ले सकते हैं.

बुकिंग के लिए कहां करें संपर्क

  • लखनऊ-8708785824/9506890926/8287930913
  • कानपुर-8595924298/8287930926
  • आगरा-8595924325/9766155822/8287930916
  • ग्वालियर-8595924299
  • झांसी-8595924291/8595924300
  • मथुरा-8171606123
  • वाराणसी - 8595924274/8287930937

ये भी पढ़ेंः आईआरसीटीसी लाया है महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और महेश्वर दर्शन का खास ऑफर, बस करना होगा यह काम

आगरा: इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि. (आईआरसीटीसी) धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाएगा. IRCTC ने गंगासागर, काली माता मंदिर, काशी विश्वनाथ और रामलला के दर्शन को टूर पैकेज लांच किया है. जिसकी बुकिंग शुरू हो गई है.

IRCTC के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि, 9 रात और 10 दिन के टूर पैकेज की बुकिंग 'पहले आओ, पहले पाओ' की तर्ज है. इस टूर पैकेज में ईएमआई से यात्रा करने का भी ऑप्शन है. महज 873 रुपये की मासिक ईएमआई पर यात्रा की सुविधा है.

आईआरसीटीसी ने भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से कोलकाता के गंगासागर की यात्रा का टूर पैकेज लांच किया है. जो 14 सितंबर 2024 से शुरू होगी और 23 सितंबर 2024 तक यानी नौ रात और दस दिन का है. इस टूर पैकेज में बुकिंग कराने पर भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में आगरा कैंट स्टेशन, ग्वालियर स्टेशन, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी, उरई स्टेशन, कानपुर स्टेशन, लखनऊ स्टेशन, अयोध्या कैंट, वाराणसी से यात्री सवार हो सकेंगे.

टूर पैकेज में कहां-कहां घूमने को मिलेगा: IRCTC के टूर पैकेज में वैद्यनाथ मंदिर जसडीह, विष्णुपद मंदिर और स्थानीय मंदिर गया, जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर, पुरी स्थानीय मंदिर, गंगासागर, काली मंदिर कोलकाता, काशी विश्वनाथ मंदिर, रामजन्म भूमि, हनुमान गढ़ी, अयोध्या के विभिन्न मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे.

टूर पैकेज में सुविधाएं: IRCTC के टूर पैकेज में 2 एसी, 3 एसी और स्लीपर क्लास में सफर की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही सफर में नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन और नॉन एसी व एसी बसों में स्थानीय भ्रमण की सुविधा भी है.

इकोनामी क्लास (स्लीपर क्लास): स्लीपर क्लास में एक, दो या तीन यात्रियों के साथ ठहरने का पैकेज 18000 रुपये है. प्रति बच्चा पांच से 11 साल तक का पैकेज 16850 रुपये है. इसमें स्लीपर क्लास में ट्रेन यात्रा, नॉन एसी होटल में ठहरना, नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी.

स्टैंडर्ड क्लास: 3 एसी क्लास एक, दो या तीन यात्रियों के साथ ठहरने का पैकेज 29650 रुपये हैं. प्रति बच्चा (पांच से 11 साल तक) का पैकेज 28350 रुपये है. इसमें 3 एसी क्लास में ट्रेन यात्रा, एसी होटल में ठहरना, नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी.

कम्फर्ट क्लास: 2 एसी क्लास एक, दो या तीन यात्रियों के साथ ठहरने का पैकेज 38350 रुपये हैं. प्रति बच्चा (पांच से 11 साल तक) का पैकेज 37300 रुपये है. इसमें 2 एसी क्लास में ट्रेन यात्रा, एसी होटल में ठहरना, एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही इस पैकेज में यात्रा करने वालों को एलटीसी एवं ईएमआई की सुविधा भी मिलेगी. महज 873 रुपये की मासिक ईएमआई की सुविधा IRCTC पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी और गैर सरकारी बैंक से ले सकते हैं.

बुकिंग के लिए कहां करें संपर्क

  • लखनऊ-8708785824/9506890926/8287930913
  • कानपुर-8595924298/8287930926
  • आगरा-8595924325/9766155822/8287930916
  • ग्वालियर-8595924299
  • झांसी-8595924291/8595924300
  • मथुरा-8171606123
  • वाराणसी - 8595924274/8287930937

ये भी पढ़ेंः आईआरसीटीसी लाया है महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और महेश्वर दर्शन का खास ऑफर, बस करना होगा यह काम

Last Updated : Aug 14, 2024, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.