ETV Bharat / state

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से IRCTC कराएगा दक्षिण भारत की यात्रा, ईएमआई की भी सुविधा - facilities in indian railways - FACILITIES IN INDIAN RAILWAYS

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (IRCTC Initiative) ने गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से दक्षिण भारत भ्रमण कराने की योजना बनाई है. इसके तहत विशेष टूर पैकेज जारी किया है. देखें पूरी खबर...

अजीत कुमार सिन्हा, रीजनल मैनेजर, आईआरसीटीसी
अजीत कुमार सिन्हा, रीजनल मैनेजर, आईआरसीटीसी (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 5:12 PM IST

लखनऊ : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की तरफ से गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से दक्षिण भारत यात्रा का संचालन किया जाएगा. इस यात्रा में रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. 13 जुलाई से 25 जुलाई तक 12 रात और 13 दिन का ये पैकेज होगा. इस पैकेज में सेकंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता और दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, एसी/ नॉन एसी बसों से स्थानीय भ्रमण शामिल है.


आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा में रामेश्वरम - मीनाक्षी मंदिर (मदुरै) - कन्याकुमारी - तिरूपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग शामिल हैं. श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की संख्या 767 है. इनमें सेकंड एसी (कुल 49 सीटें), थर्ड एसी (कुल 70 सीटें ) और स्लीपर (कुल 648 सीटें) हैं. उतरने/चढ़ने के स्टेशन-गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान-छपरा-बनारस-प्रयागराज-प्रतापगढ़–रायबरेली–लखनऊ-कानपुर- उरई- वीरांगना लक्ष्मीबाई-ललितपुर और बीना हैं. इकॉनमी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में पैकेज का मूल्य 24 हजार 450 रुपये प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 23 हजार रुपये है. (स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था) है.

स्टैंडर्ड श्रेणी ( थर्ड एसी क्लास) में पैकेज का मूल्य 40 हजार 850 रुपये प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 39 हजार 150 रुपये है. (थर्ड एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था) है. कम्फर्ट श्रेणी (सेकंड एसी क्लास) में पैकेज का मूल्य 54 हजार 200 रुपये प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 52 हजार 150 रुपये है. (सेकंड एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था) है.

लखनऊ : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की तरफ से गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से दक्षिण भारत यात्रा का संचालन किया जाएगा. इस यात्रा में रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. 13 जुलाई से 25 जुलाई तक 12 रात और 13 दिन का ये पैकेज होगा. इस पैकेज में सेकंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता और दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, एसी/ नॉन एसी बसों से स्थानीय भ्रमण शामिल है.


आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा में रामेश्वरम - मीनाक्षी मंदिर (मदुरै) - कन्याकुमारी - तिरूपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग शामिल हैं. श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की संख्या 767 है. इनमें सेकंड एसी (कुल 49 सीटें), थर्ड एसी (कुल 70 सीटें ) और स्लीपर (कुल 648 सीटें) हैं. उतरने/चढ़ने के स्टेशन-गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान-छपरा-बनारस-प्रयागराज-प्रतापगढ़–रायबरेली–लखनऊ-कानपुर- उरई- वीरांगना लक्ष्मीबाई-ललितपुर और बीना हैं. इकॉनमी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में पैकेज का मूल्य 24 हजार 450 रुपये प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 23 हजार रुपये है. (स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था) है.

स्टैंडर्ड श्रेणी ( थर्ड एसी क्लास) में पैकेज का मूल्य 40 हजार 850 रुपये प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 39 हजार 150 रुपये है. (थर्ड एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था) है. कम्फर्ट श्रेणी (सेकंड एसी क्लास) में पैकेज का मूल्य 54 हजार 200 रुपये प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 52 हजार 150 रुपये है. (सेकंड एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था) है.

यह भी पढ़ें : गर्मी की छुट्टी में करिए पशुपतिनाथ के दर्शन, IRCTC लाया खास पैकेज; जानिए कितना है किराया? - Railway News

यह भी पढ़ें : इस बार गर्मी की छुट्टियों में घूमिए कश्मीर, IRCTC ने लांच किया हवाई टूर पैकेज, इतना होगा किराया - IRCTC Kashmir Tour

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.