ETV Bharat / state

सतीश गोलचा बने तिहाड़ जेल के नए डीजी, जानें उनके बारे में... - Satish Golcha New DG Tihar Jail - SATISH GOLCHA NEW DG TIHAR JAIL

Tihar Jail New DG: तिहाड़ जेल में नए डीजी की नियुक्ति हो गई है. दिल्ली पुलिस के अधिकारी सतीश गोलचा को तिहाड़ जेल का नया डीजी बनाया गया है. सतीश गोलचा 1992 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं.

सतीश गोलचा बने तिहाड़ जेल के नए डीजी
सतीश गोलचा बने तिहाड़ जेल के नए डीजी
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 1, 2024, 4:51 PM IST

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल के नए डीजी सतीश गोलचा बनाए गए हैं. वह वर्तमान में दिल्ली पुलिस में स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस थे. सतीश गोलचा तब स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर थे, जब पूर्वी दिल्ली में दंगे हुए थे. वे अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी भी रह चुके हैं. वह 1992 बैच के आईपीएस ऑफिसर है. वह दिल्ली पुलिस में डीसीपी, ज्वाइंट सीपी और स्पेशल सीपी के पद पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं.

दरअसल, तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संजय बेनीवाल मंगलवार को रिटायर हो गए. इसके बाद सतीश गोलचा यहां के नए डीजी बनाए गए. इस संबंध में जो लेटर जारी किया गया, उसमें लिखा है कि 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय बेनीवाल तिहाड़ जेल के डीजी पद से 30 अप्रैल को रिटायर हो जाएंगे. उनकी रिटायरमेंट को लेकर चुनाव आयोग को पहले ही एक प्रस्ताव भेजा जा चुका था. साथ ही नए डीजी की नियुक्ति के लिए मंजूरी मांगी गई थी. इलेक्शन कमिशन से मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सतीश गोलचा को नए डीजी जेल बनाए जाने के संबंध में आदेश जारी किया.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल की हेल्थ को लेकर LG ने जताई चिंता, तिहाड़ जेल के DG से 24 घंटे के भीतर मांगी रिपोर्ट

आतिशी ने केंद्र सरकरा को घेरा: इस लेटर को लेकर अब दिल्ली में राजनीति भी शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री आतिशी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि अमित शाह को याद रखना चाहिए कि वह बीजेपी के नेता ही नहीं, बल्कि देश के गृह मंत्री हैं. उन्हें झूठ बोलना शोभा नहीं देता. आतिशी ने कहा कि नए जेल महानिदेशक की नियुक्ति के आदेश यह साबित होता है कि तिहाड़ जेल में काम करने वाला एक-एक अफसर एलजी और केंद्र सरकार के अंतर्गत आते हैं. आतिशी ने कहा कि यह आदेश अमित शाह के झूठ को पूरी तरह से उजागर करता है.

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल के नए डीजी सतीश गोलचा बनाए गए हैं. वह वर्तमान में दिल्ली पुलिस में स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस थे. सतीश गोलचा तब स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर थे, जब पूर्वी दिल्ली में दंगे हुए थे. वे अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी भी रह चुके हैं. वह 1992 बैच के आईपीएस ऑफिसर है. वह दिल्ली पुलिस में डीसीपी, ज्वाइंट सीपी और स्पेशल सीपी के पद पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं.

दरअसल, तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संजय बेनीवाल मंगलवार को रिटायर हो गए. इसके बाद सतीश गोलचा यहां के नए डीजी बनाए गए. इस संबंध में जो लेटर जारी किया गया, उसमें लिखा है कि 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय बेनीवाल तिहाड़ जेल के डीजी पद से 30 अप्रैल को रिटायर हो जाएंगे. उनकी रिटायरमेंट को लेकर चुनाव आयोग को पहले ही एक प्रस्ताव भेजा जा चुका था. साथ ही नए डीजी की नियुक्ति के लिए मंजूरी मांगी गई थी. इलेक्शन कमिशन से मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सतीश गोलचा को नए डीजी जेल बनाए जाने के संबंध में आदेश जारी किया.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल की हेल्थ को लेकर LG ने जताई चिंता, तिहाड़ जेल के DG से 24 घंटे के भीतर मांगी रिपोर्ट

आतिशी ने केंद्र सरकरा को घेरा: इस लेटर को लेकर अब दिल्ली में राजनीति भी शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री आतिशी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि अमित शाह को याद रखना चाहिए कि वह बीजेपी के नेता ही नहीं, बल्कि देश के गृह मंत्री हैं. उन्हें झूठ बोलना शोभा नहीं देता. आतिशी ने कहा कि नए जेल महानिदेशक की नियुक्ति के आदेश यह साबित होता है कि तिहाड़ जेल में काम करने वाला एक-एक अफसर एलजी और केंद्र सरकार के अंतर्गत आते हैं. आतिशी ने कहा कि यह आदेश अमित शाह के झूठ को पूरी तरह से उजागर करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.