ETV Bharat / state

दिल्ली में चुनाव से पहले 36 IPS और 5 DANIPS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें तबादलों की ल‍िस्‍ट - Delhi IPS OFFICERS TRANSFERRED - DELHI IPS OFFICERS TRANSFERRED

IPS Officers Transferred IN Delhi: राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 36 IPS और 5 DANIPS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इनमें डीसीपी रैंक के अधिकारी भी शाम‍िल हैं. देखें किन अधिकारियों को किया गया है इधर से उधर....

दिल्ली में 36 IPS और 5 DANIPS अधिकारियों का ट्रांसफर
दिल्ली में 36 IPS और 5 DANIPS अधिकारियों का ट्रांसफर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 1, 2024, 10:54 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में ट्रांसफर पोस्टिंग का सिलसिला लगातार जारी है. अब उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंगलवार को 36 आईपीएस और 5 दानिप्स अधिकारियों का तबादला कर दिया है. उपराज्यपाल ने पुलिस अधिनियम 1978 की धारा 4 के तहत प्राप्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए इन अधिकारियों के ट्रांसफर और तैनाती के आदेश जारी किए हैं.

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस एस्टेब्लिशमेंट बोर्ड की सिफारिश पर मंगलवार शाम एक साथ 36 IPS अफरों के तबादले का आदेश जारी किया. इनमें दो जॉइंट पुलिस कमिश्नर और 3 एडिशनल पुलिस कमिश्नर भी शामिल हैं. इनके अलावा 11 डीसीपी के भी कार्यक्षेत्र बदले गए हैं. इस बदलाव में ट्रांसफर होकर आए 17 IPS अफसरों को भी नियुक्ति दी गई है.

इन IPS अधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग:

  1. नबाम गुंगटे, आईपीएस (2003): संयुक्त पुलिस आयुक्त (सीपी), सशस्त्र पुलिस से संयुक्त सीपी, महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष इकाई (एसपीयूडब्ल्यूएसी) और एसपीयूएनईआर.
  2. वीनू बंसल, आईपीएस (2004): संयुक्त सीपी, सुरक्षा के रूप में तैनात.
  3. महेंद्र नाथ तिवारी, आईपीएस (2004): संयुक्त सीपी, सशस्त्र पुलिस के रूप में तैनात.
  4. सुमन गोयल, आईपीएस (2005): संयुक्त सीपी, आरपी भवन से संयुक्त सीपी, मुख्यालय में स्थानांतरित.
  5. विजय कुमार, आईपीएस (2007): अतिरिक्त सीपी, दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के रूप में नियुक्त.
  6. संजय कुमार त्यागी, आईपीएस (2008): अतिरिक्त सीपी, तकनीकी और पीआई (दिल्ली पुलिस के लिए जनसंपर्क अधिकारी के अतिरिक्त प्रभार के साथ) नियुक्त
  7. मोनिका भारद्वाज, आईपीएस (2009): अतिरिक्त सीपी, यातायात नियुक्त.
  8. अमित रॉय, आईपीएस (2009): अतिरिक्त सीपी, सुरक्षा नियुक्त
  9. एस.के. तिवारी, आईपीएस (2009): एडिशनल सीपी, सुरक्षा से एडिशनल सीपी, लाइसेंसिंग के पद पर स्थानांतरित.
  10. सत्यवीर कटारा, आईपीएस (2010): एडिशनल सीपी, भर्ती से एडिशनल सीपी, यातायात के पद पर स्थानांतरित.
  11. राकेश कुमार, आईपीएस (2010): एडिशनल सीपी, सुरक्षा से एडिशनल सीपी, सशस्त्र पुलिस के पद पर स्थानांतरित.
  12. मोहम्मद अख्तर रिजवी, आईपीएस (2011): पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), सुरक्षा के पद पर नियुक्त.
  13. सुनील कुमार, आईपीएस (2011): डीसीपी, पश्चिम से डीसीपी, दक्षिण पश्चिम के पद पर स्थानांतरित.
  14. रंजीत सिंह, आईपीएस (2011): डीसीपी, उत्तर पूर्व के पद पर नियुक्त.
  15. अनिल कुमार, आईपीएस (2012): डीसीपी, दक्षिण से डीसीपी, उत्तर के पद पर स्थानांतरित.
  16. दीपक कुमार, आईपीएस (2013): डीसीपी, मध्य के पद पर नियुक्त.
  17. किरण बंसल, आईपीएस (2013): डीसीपी, बाहरी उत्तर के पद पर तैनात.
  18. अजय कुमार, आईपीएस (2013): डीसीपी, साउथ ईस्ट नियुक्त.
  19. नीरज कुमार, आईपीएस (2014): डीसीपी, ईस्ट से डीसीपी, वेस्ट नियुक्त.
  20. आलोक कुमार, आईपीएस (2014): डीसीपी, नॉर्थ वेस्ट नियुक्त.
  21. अशोक कुमार, आईपीएस (2015): डीसीपी, नई दिल्ली नियुक्त.
  22. राजेश चौधरी, आईपीएस (2015): डीसीपी, शाहदरा नियुक्त.
  23. सुरेश चंदर, आईपीएस (2016): डीसीपी, नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट नियुक्त.
  24. इंद्रजीत सिंह, आईपीएस (2016): डीसीपी, ईस्ट डिस्ट्रिक्ट नियुक्त.
  25. प्रशांत कुमार, आईपीएस (2017): डीसीपी, साउथ डिस्ट्रिक्ट स्थानांतरित.
  26. महेश कुमार, आईपीएस (2017): डीसीपी, द्वारका डिस्ट्रिक्ट नियुक्त.
  27. परविंदर सिंह, आईपीएस (2018): डीसीपी, रोहिणी डिस्ट्रिक्ट नियुक्त.
  28. राजीव रंजन, आईपीएस (2018): डीसीपी, नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट नियुक्त.
  29. सतेंद्र सिंह, आईपीएस (2019): डीसीपी, साउथ ईस्ट से डीसीपी, नई दिल्ली जिला बनाया गया.
  30. देवेंद्र सिंह, आईपीएस (2019): डीसीपी, साउथ वेस्ट जिला बनाया गया.
  31. दिलीप कुमार, आईपीएस (2020): डीसीपी, आउटर जिला बनाया गया.
  32. राजेश कुमार, आईपीएस (2020): डीसीपी, ईस्ट जिला बनाया गया.
  33. सूरज सिंह, आईपीएस (2021): डीसीपी, वेस्ट जिला बनाया गया.
  34. संजय कुमार, आईपीएस (2021): डीसीपी, नॉर्थ जिला बनाया गया.
  35. आशीष कुमार, आईपीएस (2022): डीसीपी, सेंट्रल से डीसीपी, साउथ जिला बनाया गया.
  36. हरीश कुमार, आईपीएस (2022): डीसीपी, नॉर्थ ईस्ट जिला बनाया गया.

स्थानांतरित किए गए दानिप्स अधिकारी निम्नलिखित हैं:

  1. अनयेश रॉय, दानिप्स (2006): डीसीपी, विजिलेंस के पद पर पुनः तैनात.
  2. पंकज कुमार, दानिप्स (2009): डीसीपी, पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) के पद पर स्थानांतरित.
  3. संजय कुमार, दानिप्स (2009): डीसीपी, 7वीं बटालियन, दिल्ली सशस्त्र पुलिस के पद पर स्थानांतरित.
  4. राम दुलेश मीना, दानिप्स (2012): डीसीपी, ऑपरेशन नियुक्त.
  5. दीपेंद्र कुमार सिंह, दानिप्स (2014): एडिशनल डीसीपी, शाहदरा जिला (वर्तमान ड्यूटी के अतिरिक्त प्रभार के साथ) के पद पर स्थानांतरित.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में ट्रांसफर पोस्टिंग का सिलसिला लगातार जारी है. अब उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंगलवार को 36 आईपीएस और 5 दानिप्स अधिकारियों का तबादला कर दिया है. उपराज्यपाल ने पुलिस अधिनियम 1978 की धारा 4 के तहत प्राप्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए इन अधिकारियों के ट्रांसफर और तैनाती के आदेश जारी किए हैं.

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस एस्टेब्लिशमेंट बोर्ड की सिफारिश पर मंगलवार शाम एक साथ 36 IPS अफरों के तबादले का आदेश जारी किया. इनमें दो जॉइंट पुलिस कमिश्नर और 3 एडिशनल पुलिस कमिश्नर भी शामिल हैं. इनके अलावा 11 डीसीपी के भी कार्यक्षेत्र बदले गए हैं. इस बदलाव में ट्रांसफर होकर आए 17 IPS अफसरों को भी नियुक्ति दी गई है.

इन IPS अधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग:

  1. नबाम गुंगटे, आईपीएस (2003): संयुक्त पुलिस आयुक्त (सीपी), सशस्त्र पुलिस से संयुक्त सीपी, महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष इकाई (एसपीयूडब्ल्यूएसी) और एसपीयूएनईआर.
  2. वीनू बंसल, आईपीएस (2004): संयुक्त सीपी, सुरक्षा के रूप में तैनात.
  3. महेंद्र नाथ तिवारी, आईपीएस (2004): संयुक्त सीपी, सशस्त्र पुलिस के रूप में तैनात.
  4. सुमन गोयल, आईपीएस (2005): संयुक्त सीपी, आरपी भवन से संयुक्त सीपी, मुख्यालय में स्थानांतरित.
  5. विजय कुमार, आईपीएस (2007): अतिरिक्त सीपी, दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के रूप में नियुक्त.
  6. संजय कुमार त्यागी, आईपीएस (2008): अतिरिक्त सीपी, तकनीकी और पीआई (दिल्ली पुलिस के लिए जनसंपर्क अधिकारी के अतिरिक्त प्रभार के साथ) नियुक्त
  7. मोनिका भारद्वाज, आईपीएस (2009): अतिरिक्त सीपी, यातायात नियुक्त.
  8. अमित रॉय, आईपीएस (2009): अतिरिक्त सीपी, सुरक्षा नियुक्त
  9. एस.के. तिवारी, आईपीएस (2009): एडिशनल सीपी, सुरक्षा से एडिशनल सीपी, लाइसेंसिंग के पद पर स्थानांतरित.
  10. सत्यवीर कटारा, आईपीएस (2010): एडिशनल सीपी, भर्ती से एडिशनल सीपी, यातायात के पद पर स्थानांतरित.
  11. राकेश कुमार, आईपीएस (2010): एडिशनल सीपी, सुरक्षा से एडिशनल सीपी, सशस्त्र पुलिस के पद पर स्थानांतरित.
  12. मोहम्मद अख्तर रिजवी, आईपीएस (2011): पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), सुरक्षा के पद पर नियुक्त.
  13. सुनील कुमार, आईपीएस (2011): डीसीपी, पश्चिम से डीसीपी, दक्षिण पश्चिम के पद पर स्थानांतरित.
  14. रंजीत सिंह, आईपीएस (2011): डीसीपी, उत्तर पूर्व के पद पर नियुक्त.
  15. अनिल कुमार, आईपीएस (2012): डीसीपी, दक्षिण से डीसीपी, उत्तर के पद पर स्थानांतरित.
  16. दीपक कुमार, आईपीएस (2013): डीसीपी, मध्य के पद पर नियुक्त.
  17. किरण बंसल, आईपीएस (2013): डीसीपी, बाहरी उत्तर के पद पर तैनात.
  18. अजय कुमार, आईपीएस (2013): डीसीपी, साउथ ईस्ट नियुक्त.
  19. नीरज कुमार, आईपीएस (2014): डीसीपी, ईस्ट से डीसीपी, वेस्ट नियुक्त.
  20. आलोक कुमार, आईपीएस (2014): डीसीपी, नॉर्थ वेस्ट नियुक्त.
  21. अशोक कुमार, आईपीएस (2015): डीसीपी, नई दिल्ली नियुक्त.
  22. राजेश चौधरी, आईपीएस (2015): डीसीपी, शाहदरा नियुक्त.
  23. सुरेश चंदर, आईपीएस (2016): डीसीपी, नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट नियुक्त.
  24. इंद्रजीत सिंह, आईपीएस (2016): डीसीपी, ईस्ट डिस्ट्रिक्ट नियुक्त.
  25. प्रशांत कुमार, आईपीएस (2017): डीसीपी, साउथ डिस्ट्रिक्ट स्थानांतरित.
  26. महेश कुमार, आईपीएस (2017): डीसीपी, द्वारका डिस्ट्रिक्ट नियुक्त.
  27. परविंदर सिंह, आईपीएस (2018): डीसीपी, रोहिणी डिस्ट्रिक्ट नियुक्त.
  28. राजीव रंजन, आईपीएस (2018): डीसीपी, नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट नियुक्त.
  29. सतेंद्र सिंह, आईपीएस (2019): डीसीपी, साउथ ईस्ट से डीसीपी, नई दिल्ली जिला बनाया गया.
  30. देवेंद्र सिंह, आईपीएस (2019): डीसीपी, साउथ वेस्ट जिला बनाया गया.
  31. दिलीप कुमार, आईपीएस (2020): डीसीपी, आउटर जिला बनाया गया.
  32. राजेश कुमार, आईपीएस (2020): डीसीपी, ईस्ट जिला बनाया गया.
  33. सूरज सिंह, आईपीएस (2021): डीसीपी, वेस्ट जिला बनाया गया.
  34. संजय कुमार, आईपीएस (2021): डीसीपी, नॉर्थ जिला बनाया गया.
  35. आशीष कुमार, आईपीएस (2022): डीसीपी, सेंट्रल से डीसीपी, साउथ जिला बनाया गया.
  36. हरीश कुमार, आईपीएस (2022): डीसीपी, नॉर्थ ईस्ट जिला बनाया गया.

स्थानांतरित किए गए दानिप्स अधिकारी निम्नलिखित हैं:

  1. अनयेश रॉय, दानिप्स (2006): डीसीपी, विजिलेंस के पद पर पुनः तैनात.
  2. पंकज कुमार, दानिप्स (2009): डीसीपी, पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) के पद पर स्थानांतरित.
  3. संजय कुमार, दानिप्स (2009): डीसीपी, 7वीं बटालियन, दिल्ली सशस्त्र पुलिस के पद पर स्थानांतरित.
  4. राम दुलेश मीना, दानिप्स (2012): डीसीपी, ऑपरेशन नियुक्त.
  5. दीपेंद्र कुमार सिंह, दानिप्स (2014): एडिशनल डीसीपी, शाहदरा जिला (वर्तमान ड्यूटी के अतिरिक्त प्रभार के साथ) के पद पर स्थानांतरित.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.