नूंह: हरियाणा में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे एवं हाल ही में आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर खिलाड़ी शहबाज अहमद को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. शहबाज अहमद ने हिंदी औऱ ठेठ मेवाती भाषा में जिले के मतदाताओं से पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार मत प्रतिशत बढ़ाने की अपील की है.
भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे क्रिकेटर शहबाज अहमद ने कहा कि उसको खुशी है कि उसे चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने ब्रांड एंबेसडर बनाया है. उन्होंने अपील की है कि 25 मई को मतदान जरूर करें और लोकतांत्रिक तरीके से अपने वोट का प्रयोग करें और देश के निर्माण में सहयोग करें. जैसे हमारी टीम आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में अंधाधुंध रन बना रही है. यह अपील है अबकी बार वोट परसेंटेज बढ़ा दो, अपने मतदान का सही इस्तेमाल करो.
अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने कहा कि 25 मई 2024 को हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है. इस संदर्भ में क्रिकेटर शहबाज अहमद मेवात जिले से संबंध रखते हैं. उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम कमाया है तो इसलिए उनको ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. ताकि लोगों से अपील करें और लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देने के लिए जाएं और अपने मत का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें: बेटे को टिकट नहीं मिलने का छलका दर्द, कुलदीप शर्मा बोले- 'हमसे ज्यादा लोग निराश' - Lok Sabha Election