नई दिल्ली: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ (आईपी) यूनिवर्सिटी ने कुछ प्रोग्राम में CUET (PG) स्कोर के आधार पर दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिन कोर्सेज में यूनिवर्सिटी में सीयूईटी पीजी के माध्यम से दाखिला प्रक्रिया शुरू की गई है, उनमें 16 कोर्स शामिल हैं. विश्वविद्यालय की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी करके यह जानकारी दी गई है. छात्र-छात्राएं 2500 रुपए के पंजीकरण शुल्क के साथ इन प्रोग्राम में दाखिले के लिए 8 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सीयूईटी (पीजी) स्कोर के आधार पर दाखिले कॉमन एंट्रेस टेस्ट (सीईटी) आईपी की खुद की प्रवेश परीक्षा या एनईटी के मेरिट के आधार पर होने वाले दाख़िले के उपरांत ही होंगे. सीईटी, एनईटी या मैनेजमेंट कोटा से दाख़िला ले चुके छात्र इस दाख़िला प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते.
यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट पर इस दाख़िला प्रक्रिया से संबद्ध नोटिस उपलब्ध हैं, जिसमें डोमेन-स्पेसिफिक विषय, वैकल्पिक लैंग्वेज, जनरल टेस्ट इत्यादि का ब्योरा दिया हुआ है. विस्तृत जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट https://ipu.admissions.nic.in और https://ipu.ac.in पर विद्यार्थी विजिट कर सकते हैं.
बता दें, आईपी यूनिवर्सिटी दिल्ली सरकार द्वारा संचालित राज्य विश्वविद्यालय है. इसके दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी संबद्ध कॉलेज हैं. ऐसे में यूनिवर्सिटी द्वारा पीजी कोर्सेज में सीयूईटी पीजी के स्कोर के आधार पर दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या बढ़ेगी. साथ ही जिन छात्रों ने सिर्फ सीयूईटी पीजी की परीक्षा दी थी और आईपी यूनिवर्सिटी का पीजी दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा नहीं दी थी, उनके लिए अब दाखिले का एक और विकल्प आईपी यूनिवर्सिटी के रूप में उपलब्ध हो गया है.
बता दें, आईपी यूनिवर्सिटी ने वैसे अभी तक यूजी और पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए सीयूईटी यूजी और पीजी को नहीं अपनाया था. तीन साल में यह पहली बार है जब यूनिवर्सिटी ने पीजी में सीयूईटी के माध्यम से भी दाखिला देने का निर्णय किया है.
इन कोर्सेज में होंगे सीयूईटी से दाखिले: एमए (एमसी), मास्टर ऑफ फिजियो थेरेपी (एमपीटी), एमए (अंग्रेज़ी), एमएससी (योग), एमएस (पैकेजिंग टेक्नोलॉजी), एमए (अर्थशास्त्र), एमएससी (एनवायरनमेंट मैनेजमेंट), एमएड, एमटेक (कंप्यूटर साइंस), एमटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन), एमएससी( मडिसिनल केमिस्ट्री एंड ड्रग डिज़ाइन), एमएससी (बायोइनफॉर्मेटिक्स), एम॰ डिज़ाइन, एमसीए/ एमसीए (सॉफ्टवेयर एंटरप्राइज़ेज़), बीएड और बीएड (स्पेशल एजुकेशन).