देहरादूनः थाना क्लेमेंटाउन में दर्ज रजिस्ट्री घोटाले के मुख्य आरोपियों की जांच देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने एसआईटी को सौंप दी है. दर्ज मुकदमे में रजिस्ट्री घोटाले के मुख्य आरोपियों का जांच में नाम आने पर न्यायालय से अनुमति लेकर एसएसपी ने कार्रवाई की है. साथ ही मुकदमे में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्री कराने वाले गिरोह के सभी सदस्यों के खिलाफ गंभीर धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये है मामला: मल्लिका वृद्धि निवासी सोसाइटी एरिया क्लेमेंट टाउन ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उनकी चचेरी बहन गुनीता कौर द्वारा जयवीर सिंह, अमित राठौर और अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर उनकी भारूवाला ग्रांट स्थित भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुए उनके घर में जबरन घुसकर उनके साथ मारपीट करते हुए कब्जा करने का प्रयास किया गया. पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन में मुकदमा पंजीकृत किया गया. जिसमें आरोपियों के खिलाफ अक्टूबर 2022 में चार्जशीट न्यायालय को प्रेषित की गई.
2018 और 2019 में निबंधक कार्यालय में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हुई रजिस्ट्रियों के संबंध में दर्ज हुए मुकदमों में संपत्ति के भी फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाने का मामला सामने आया और फर्जी रजिस्ट्री मामलों में एसआईटी द्वारा वकील इमरान अहमद और अन्य को गिरफ्तार किया गया था.
मल्लिका वृर्धि द्वारा थाना क्लेमेंट टाउन में पंजीकृत कराए गए मुकदमे में भी आरोपी इमरान अहमद और अन्य द्वारा फर्जी रजिस्ट्री द्वारा धोखाधड़ी किया जाना सामने आया. जिसके बाद पुलिस द्वारा मुकदमे में न्यायालय से आरोपी इमरान और उसके अन्य साथियों के खिलाफ अन्य गंभीर धारा 420, 467,468,471 के साक्ष्य प्राप्त होने पर अग्रिम विवेचना की अनुमति ली गई, जिसकी विवेचना एसआईएस शाखा द्वारा की जा रही थी. मामले की गंभीरता के मद्देनजर एसएसपी द्वारा मामले की विवेचना को एसआईटी के सुपुर्द किया गया है.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि फर्जी रजिस्ट्री मामले के दर्ज सभी मुकदमों की एसआईटी द्वारा जांच कर गिरोह के सभी सदस्यों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है. जनपद में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी के ऐसे सभी मुकदमे जिनमें फर्जी रजिस्ट्री घोटाले में आरोपियों के नाम सामने आ रहे हैं, उन सभी मुकदमों की एसआईटी से जांच कराकर सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः फर्जी रजिस्ट्री घोटाला: बेटी की शादी में शामिल नहीं होंगे एडवोकेट देवराज तिवारी, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका