ETV Bharat / state

जांजगीर के खोखसा स्कूल भवन मरम्मत पर उठे सवाल, सरपंच पर घटिया निर्माण कराने का आरोप, टीम ने की जांच - Khoksa School Building Of Janjgir

Khoksa School Building Of Janjgir जांजगीर चांपा के नवागढ़ जनपद में स्कूल भवन की गुणवत्ता से खिलवाड़ किया गया है.सरपंच पर स्कूल भवन का गुणवत्ताहीन निर्माण कराने का आरोप लगा है.जिसकी जांच शासन ने करवाई है.

Khoksa School Building Of Janjgir
जांजगीर के खोखसा स्कूल भवन मरम्मत पर उठे सवाल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 14, 2024, 7:53 PM IST

जांजगीर के खोखसा स्कूल भवन मरम्मत पर उठे सवाल

जांजगीर चांपा : नवागढ़ जनपद के खोखसा गांव में सरपंच की मनमानी का मामला सामने आया है.इस स्कूल की मरम्मत के लिए सरपंच को काम की जिम्मेदारी दी गई थी.लेकिन अब आरोप है कि सरपंच ने घटिया काम करवाया है.जिसके कारण स्कूल भवन कभी भी गिर सकता है. स्कूल मरम्मत कार्य गुणवत्ताहीन होने की शिकायत पर कलेक्टर ने टीम गठित की थी. जिसने स्कूल का दौरा किया. जांच टीम में आरईएस के एसडीओ और उप अभियंता शामिल थे. जिन्होंने स्कूल भवन का परीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर ली है.

क्या है पूरा मामला ?: ये पूरा मामला खोखसा प्राथमिक शाला भवन का है. जिसकी स्थिति जर्जर हो चुकी थी. मरम्मत के लिए समग्र शिक्षा विभाग ने 6 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की थी. जिसके लिए निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत को बनाया गया था. सरपंच ने स्कूल की छत ढलाई से लेकर मरम्मत का काम किया. छत ढलाई के बाद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से छत की गुणवत्ता पर सवाल उठाए.ग्रामीणों ने छत से पानी टपकने की शिकायत की. जिस पर कलेक्टर आकाश छिकारा ने आरईएस के एसडीओ और सब इंजीनियर को जांच अधिकारी बनाया. जांच अधिकारियों ने स्कूल में हुए निर्माण कार्य की जांच कर ली है.




जांच टीम पर उठे सवाल : शिकायतकर्ता पंच कुंजम कुमार केवट ने जांच टीम पर ही सवाल खड़े किए हैं. कुंजम के मुताबिक जांच टीम के सदस्य आरोपी सरपंच के रिश्तेदार हैं. जांच टीम अभी छत टपकने का साक्ष्य मांग रही है. स्कूल में ना तो बिजली कनेक्शन है. ना ही मरम्मत ठीक ढंग से हुआ है. फिर भी ठेकेदार को अधिकांश राशि भुगतान कर दी गई . स्कूल के हेड मास्टर शिवसिंह सिदार ने भी गुणवत्ता पर सवाल उठाया है.

कैसे होगी जांच ? : स्कूल भवन को लेकर जहां सरपंच का दावा है कि छत नहीं टपक रही. वहीं दूसरी तरफ पंच ने जांच टीम पर ही सवाल खड़े किए.इन सबके बीच जांच दल ने बिना किसी सैंपल और उपकरणों के आंखों देखी जांच भी कर ली. ऐसे में इस रिपोर्ट में कितनी गहराई होगी,ये सोचने वाली बात है.

रायपुर की टीचर ममता अहार बच्चों की शिक्षा के लिए बुन रही हैं ममता की छांव
बिलासपुर में वेतन लेकर ड्यूटी नहीं करने वाले शिक्षकों पर गिरी गाज
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र में गूंजा आत्मानंद स्कूल का मुद्दा, शिक्षा मंत्री ने की बड़ी घोषणा

जांजगीर के खोखसा स्कूल भवन मरम्मत पर उठे सवाल

जांजगीर चांपा : नवागढ़ जनपद के खोखसा गांव में सरपंच की मनमानी का मामला सामने आया है.इस स्कूल की मरम्मत के लिए सरपंच को काम की जिम्मेदारी दी गई थी.लेकिन अब आरोप है कि सरपंच ने घटिया काम करवाया है.जिसके कारण स्कूल भवन कभी भी गिर सकता है. स्कूल मरम्मत कार्य गुणवत्ताहीन होने की शिकायत पर कलेक्टर ने टीम गठित की थी. जिसने स्कूल का दौरा किया. जांच टीम में आरईएस के एसडीओ और उप अभियंता शामिल थे. जिन्होंने स्कूल भवन का परीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर ली है.

क्या है पूरा मामला ?: ये पूरा मामला खोखसा प्राथमिक शाला भवन का है. जिसकी स्थिति जर्जर हो चुकी थी. मरम्मत के लिए समग्र शिक्षा विभाग ने 6 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की थी. जिसके लिए निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत को बनाया गया था. सरपंच ने स्कूल की छत ढलाई से लेकर मरम्मत का काम किया. छत ढलाई के बाद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से छत की गुणवत्ता पर सवाल उठाए.ग्रामीणों ने छत से पानी टपकने की शिकायत की. जिस पर कलेक्टर आकाश छिकारा ने आरईएस के एसडीओ और सब इंजीनियर को जांच अधिकारी बनाया. जांच अधिकारियों ने स्कूल में हुए निर्माण कार्य की जांच कर ली है.




जांच टीम पर उठे सवाल : शिकायतकर्ता पंच कुंजम कुमार केवट ने जांच टीम पर ही सवाल खड़े किए हैं. कुंजम के मुताबिक जांच टीम के सदस्य आरोपी सरपंच के रिश्तेदार हैं. जांच टीम अभी छत टपकने का साक्ष्य मांग रही है. स्कूल में ना तो बिजली कनेक्शन है. ना ही मरम्मत ठीक ढंग से हुआ है. फिर भी ठेकेदार को अधिकांश राशि भुगतान कर दी गई . स्कूल के हेड मास्टर शिवसिंह सिदार ने भी गुणवत्ता पर सवाल उठाया है.

कैसे होगी जांच ? : स्कूल भवन को लेकर जहां सरपंच का दावा है कि छत नहीं टपक रही. वहीं दूसरी तरफ पंच ने जांच टीम पर ही सवाल खड़े किए.इन सबके बीच जांच दल ने बिना किसी सैंपल और उपकरणों के आंखों देखी जांच भी कर ली. ऐसे में इस रिपोर्ट में कितनी गहराई होगी,ये सोचने वाली बात है.

रायपुर की टीचर ममता अहार बच्चों की शिक्षा के लिए बुन रही हैं ममता की छांव
बिलासपुर में वेतन लेकर ड्यूटी नहीं करने वाले शिक्षकों पर गिरी गाज
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र में गूंजा आत्मानंद स्कूल का मुद्दा, शिक्षा मंत्री ने की बड़ी घोषणा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.