पलामूः 15 अगस्त को झारखंड के जमशेदपुर में वन विभाग के टीम ने तेंदुए की खाल को बरामद किया था. इसके साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार तस्कर तेंदुए की खाल का सौदा करोड़ों में करने वाले थे. ये तस्कर इसे 10 करोड़ रुपए में बेचने वाले थे. बरामद तेंदुआ के खाल के बारे में वन विभाग की टीम ने जांच शुरू किया है. इस जांच में पलामू टाइगर रिजर्व की टीम भी शामिल हुई है.
झारखंड में सिर्फ पलामू टाइगर रिजर्व से सटे हुए पलामू, गढ़वा और लातेहार में तेंदुआ की मौजूद होने की सबूत मिलते हैं. पलामू टाइगर रिजर्व में विभागीय आंकड़ों के अनुसार 80 से अधिक तेंदुएं मौजूद हैं. इसको लेकर ये आशंका जताई जा रही है कि ये तेंदुआ की खाल पलामू, गढ़वा और लातेहार के इलाके से हो सकती है. पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक प्रजेशकांत जेना ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. पीटीआर की टीम भी मामले में जांच कर रही है, साथ ही गिरफ्तार आरोपियों से भी लगातार पूछताछ की जा रही है और उनसे मिली जानकारी के बाद आगे का अभियान चलाया जा रहा है.
2014-15 में पलामू के इलाके में पलामू टाइगर रिजर्व की टीम ने तेंदुए की खाल को बरामद किया था और तस्कर को गिरफ्तार किया था. इस घटना के बाद यह दूसरा मामला है जब झारखंड में तेंदुए की खाल बरामद हुई है. पलामू टाइगर रिजर्व 1129 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और यह इलाका बाघ और तेंदुआ के लिए पूरे देश भर में चर्चित है.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में तेंदुए का खाल बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार - Three people arrested in Jamshedpur
इसे भी पढ़ें- पीटीआर में बाघ का मूवमेंट, कैमरे में कैद हुई तस्वीर, हाई अलर्ट जारी - Tiger in PTR
इसे भी पढे़ं- तेंदुए को लेकर प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, लोगों को रात में घर से बाहर न निकलने की सलाह, हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी