ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: टिहरी से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह से खास बातचीत, इलेक्शन स्ट्रेटजी का किया खुलासा - Lok Sabha Elections 2024

Special conversation with Congress candidate Jot Singh Gunsola कमजोर संगठन और लगातार साथ छोड़ते साथियों के बीच कांग्रेस के टिहरी लोकसभा से प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला भाजपा के सीटिंग एमपी भाजपा प्रत्याशी माला राज लक्ष्मी के सामने खड़े हैं. बेहद मजबूत और माइक्रो मैनेजमेंट में माहिर भाजपा से निपटने के लिए वह क्या स्ट्रेटजी अपना रहे हैं, उन्होंने ईटीवी भारत से साझा किया.

PHOTO- ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 21, 2024, 3:44 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 5:07 PM IST

टिहरी से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह से खास बातचीत.

देहरादूनः उत्तराखंड में कांग्रेस की टॉप लीडरशिप में आने वाले जोत सिंह गुनसोला को पार्टी ने इस बार, जब हवाएं बिल्कुल विपरीत दिशा में है, ऐसे समय में कांग्रेस की नैया पार करवाने की जिम्मेदारी दी है. लिहाजा, जोत सिंह गुनसोला ने जिम्मेदारी को सहर्ष स्वीकार भी किया है.

जोत सिंह गुनसोला पार्टी के कई सीनियर पदों के साथ-साथ मसूरी नगर पालिका के चेयरमैन और मसूरी विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. गुनसोला लंबे समय से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के अध्यक्ष भी रहे हैं. हाल ही में उन्होंने 70 साल की उम्र पूरी की है, जिसके बाद उन्होंने उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन का पद छोड़ दिया. ऐसे में कांग्रेस ने उन्हें ऐसे वक्त में टिकट दिया है जब कांग्रेस के तमाम नेता हालातों को देखते हुए घुटने टेक रहे हैं. या ये कहें कि कोई का कोई नेता चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है.

भाजपा का ऐसा करेंगे सामना: ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि निश्चित रूप से भाजपा प्रत्याशी के सामने चुनाव लड़ा जाना है. भाजपा सत्ता में है, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. लेकिन, जनता के बीच में भाजपा को जवाब भी देना होगा. उन्होंने कहा कि एक तरफ राष्ट्रीय मुद्दे हैं जो कि लगातार राहुल गांधी और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष उठा रहे हैं. इसमें सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय की बात तो है ही, लेकिन इसके अलावा अगर हम टिहरी लोकसभा में स्थानीय मुद्दों की बात करें तो पिछले 12 सालों में कोई भी केंद्रीय योजना क्षेत्र में नहीं आई है.

उन्होंने कहा कि पिछले 12 सालों में उनके जो सांसद हैं, उन्होंने टिहरी लोकसभा की तरफ से संसद में एक शब्द भी नहीं कहा है. उन्होंने कहा है कि वह लगातार जनता के बीच में है और भाजपा के सांसद राजशाही के माहौल में है. लेकिन आज जनता उनसे सवाल जरूर करेगी.

लगातार कांग्रेस छोड़ रहे नेता क्या गिरा रहे मनोबल: मौजूदा राजनीतिक स्थिति के बारे में जोत सिंह गुनसोला से जब सवाल किया गया कि लगातार कांग्रेस के नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. क्या यह आपके मनोबल को तोड़ रहा है? इस सवाल के जवाब में जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि यह 'संक्रमण' काल है. इस समय में नेताओं का आना-जाना होता है. हालांकि, कुछ लोगों के जाने से नए लोगों को मौका मिलता है. जिस तरह से परिस्थितियां बनी हुई है तो भाजपा में आधा से ज्यादा कांग्रेस के नेता मौजूद हैं. गुनसोला का कहना है कि भाजपा खुद में बची नहीं है. केवल कुछ चंद लोग ही उसे लीड कर रहे हैं. लेकिन काम करने वाले अन्य लोग हैं. समय बलवान होता है. जिस दिन भाजपा धराशायी होगी, ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने उत्तराखंड के इन दिग्गजों पर खेला दांव, जानिए कैसा रहा इनका सियासी सफर

टिहरी से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह से खास बातचीत.

देहरादूनः उत्तराखंड में कांग्रेस की टॉप लीडरशिप में आने वाले जोत सिंह गुनसोला को पार्टी ने इस बार, जब हवाएं बिल्कुल विपरीत दिशा में है, ऐसे समय में कांग्रेस की नैया पार करवाने की जिम्मेदारी दी है. लिहाजा, जोत सिंह गुनसोला ने जिम्मेदारी को सहर्ष स्वीकार भी किया है.

जोत सिंह गुनसोला पार्टी के कई सीनियर पदों के साथ-साथ मसूरी नगर पालिका के चेयरमैन और मसूरी विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. गुनसोला लंबे समय से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के अध्यक्ष भी रहे हैं. हाल ही में उन्होंने 70 साल की उम्र पूरी की है, जिसके बाद उन्होंने उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन का पद छोड़ दिया. ऐसे में कांग्रेस ने उन्हें ऐसे वक्त में टिकट दिया है जब कांग्रेस के तमाम नेता हालातों को देखते हुए घुटने टेक रहे हैं. या ये कहें कि कोई का कोई नेता चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है.

भाजपा का ऐसा करेंगे सामना: ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि निश्चित रूप से भाजपा प्रत्याशी के सामने चुनाव लड़ा जाना है. भाजपा सत्ता में है, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. लेकिन, जनता के बीच में भाजपा को जवाब भी देना होगा. उन्होंने कहा कि एक तरफ राष्ट्रीय मुद्दे हैं जो कि लगातार राहुल गांधी और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष उठा रहे हैं. इसमें सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय की बात तो है ही, लेकिन इसके अलावा अगर हम टिहरी लोकसभा में स्थानीय मुद्दों की बात करें तो पिछले 12 सालों में कोई भी केंद्रीय योजना क्षेत्र में नहीं आई है.

उन्होंने कहा कि पिछले 12 सालों में उनके जो सांसद हैं, उन्होंने टिहरी लोकसभा की तरफ से संसद में एक शब्द भी नहीं कहा है. उन्होंने कहा है कि वह लगातार जनता के बीच में है और भाजपा के सांसद राजशाही के माहौल में है. लेकिन आज जनता उनसे सवाल जरूर करेगी.

लगातार कांग्रेस छोड़ रहे नेता क्या गिरा रहे मनोबल: मौजूदा राजनीतिक स्थिति के बारे में जोत सिंह गुनसोला से जब सवाल किया गया कि लगातार कांग्रेस के नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. क्या यह आपके मनोबल को तोड़ रहा है? इस सवाल के जवाब में जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि यह 'संक्रमण' काल है. इस समय में नेताओं का आना-जाना होता है. हालांकि, कुछ लोगों के जाने से नए लोगों को मौका मिलता है. जिस तरह से परिस्थितियां बनी हुई है तो भाजपा में आधा से ज्यादा कांग्रेस के नेता मौजूद हैं. गुनसोला का कहना है कि भाजपा खुद में बची नहीं है. केवल कुछ चंद लोग ही उसे लीड कर रहे हैं. लेकिन काम करने वाले अन्य लोग हैं. समय बलवान होता है. जिस दिन भाजपा धराशायी होगी, ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने उत्तराखंड के इन दिग्गजों पर खेला दांव, जानिए कैसा रहा इनका सियासी सफर

Last Updated : Mar 21, 2024, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.