ETV Bharat / state

पीएम की रैली में त्रिवेंद्र के सोने वाले वीडियो पर बोले वीरेंद्र रावत- हमारे चाचा अब उम्र दराज हो चुके हैं, चुनाव में थकावट हो ही जाती है - Virendra Rawat Interview - VIRENDRA RAWAT INTERVIEW

Interview of Congress candidate Virendra Rawat from Haridwar हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान वीरेंद्र रावत ने पीएम मोदी के परिवारवाद के कटाक्ष का भी जवाब दिया. साथ ही बीजेपी, केंद्र और राज्य सरकार पर भी टिप्पणी की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 13, 2024, 9:34 AM IST

Updated : Apr 13, 2024, 12:24 PM IST

कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत का इंटरव्यू

हरिद्वार: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में एक साथ ही मतदान होना है. मतदान से पहले वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी और राजनीतिक दल जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसी बीच ईटीवी भारत ने हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत से खास बातचीत की.

वीरेंद्र रावत पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं. वीरेंद्र रावत उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे हैं. वीरेंद्र रावत की सीधी टक्कर बीजेपी प्रत्याशी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत से है. वीरेंद्र रावत ने बताया कि हरिद्वार लोकसभा सीट के अंतर्गत जितनी भी विधानसभा सीटें आती हैं, सभी में प्रचार-प्रसार कर चुके हैं. प्रचार-प्रसार के दौरान उन्होंने देखा कि जनता इस बार बदलाव की बयार चाहती है.

इसके अलावा वीरेंद्र रावत ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. वीरेंद्र रावत ने कहा कि केंद्र में बीजेपी पिछले 10 सालों से सत्ता पर काबिज है. प्रदेश में बीते सात सालों से बीजेपी की ही सरकार है, लेकिन प्रदेश में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है. प्रदेश की जनता डबल इंजन से परेशान हो चुकी है.

वीरेंद्र रावत ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार फेल हो चुकी है. प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर लोग सरकार से नाराज हैं. अब तक अंकिता हत्याकांड के वीआईपी का नाम सार्वजनिक नहीं हो पाया है. उत्तराखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. एक संत की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. महंगाई तो मुद्दा है ही.

वहीं, वीरेंद्र रावत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत की सोशल मीडिया पर सोते हुए वीडियो वायरल होने पर कहा कि चुनाव के दौरान थकावट हो जाती है, लेकिन हमारे चाचा अब उम्र दराज हो चुके हैं. इसलिए उन्हें आराम करना चाहिए. वहीं आज रुड़की में प्रियंका गांधी की रैली है, जिसको लेकर वीरेंद्र रावत ने कहा कि प्रियंका गांधी की रैली से पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं. सभी प्रियंका गांधी को सुनने को उत्सुक हैं. सभी प्रियंका गांधी का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं. निश्चित तौर पर इसका लाभ हरिद्वार सीट पर ही नहीं बल्कि उत्तराखंड की सभी सीटों पर कांग्रेस को मिलेगा.

पढ़ें---

कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत का इंटरव्यू

हरिद्वार: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में एक साथ ही मतदान होना है. मतदान से पहले वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी और राजनीतिक दल जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसी बीच ईटीवी भारत ने हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत से खास बातचीत की.

वीरेंद्र रावत पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं. वीरेंद्र रावत उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे हैं. वीरेंद्र रावत की सीधी टक्कर बीजेपी प्रत्याशी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत से है. वीरेंद्र रावत ने बताया कि हरिद्वार लोकसभा सीट के अंतर्गत जितनी भी विधानसभा सीटें आती हैं, सभी में प्रचार-प्रसार कर चुके हैं. प्रचार-प्रसार के दौरान उन्होंने देखा कि जनता इस बार बदलाव की बयार चाहती है.

इसके अलावा वीरेंद्र रावत ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. वीरेंद्र रावत ने कहा कि केंद्र में बीजेपी पिछले 10 सालों से सत्ता पर काबिज है. प्रदेश में बीते सात सालों से बीजेपी की ही सरकार है, लेकिन प्रदेश में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है. प्रदेश की जनता डबल इंजन से परेशान हो चुकी है.

वीरेंद्र रावत ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार फेल हो चुकी है. प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर लोग सरकार से नाराज हैं. अब तक अंकिता हत्याकांड के वीआईपी का नाम सार्वजनिक नहीं हो पाया है. उत्तराखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. एक संत की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. महंगाई तो मुद्दा है ही.

वहीं, वीरेंद्र रावत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत की सोशल मीडिया पर सोते हुए वीडियो वायरल होने पर कहा कि चुनाव के दौरान थकावट हो जाती है, लेकिन हमारे चाचा अब उम्र दराज हो चुके हैं. इसलिए उन्हें आराम करना चाहिए. वहीं आज रुड़की में प्रियंका गांधी की रैली है, जिसको लेकर वीरेंद्र रावत ने कहा कि प्रियंका गांधी की रैली से पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं. सभी प्रियंका गांधी को सुनने को उत्सुक हैं. सभी प्रियंका गांधी का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं. निश्चित तौर पर इसका लाभ हरिद्वार सीट पर ही नहीं बल्कि उत्तराखंड की सभी सीटों पर कांग्रेस को मिलेगा.

पढ़ें---

Last Updated : Apr 13, 2024, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.