दौसा. जिले की सिकंदरा थाना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 11 हजार के इनामी अंतरराज्यीय वाहन चोर को सलाखों के पीछे पहुंचाया है. दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की पुलिस ने भगोड़े, स्थायी वारंटी और इनामी बदमाशों के खिलाफ अभियान चला रखा है. गिरफ्तार अंतरराज्यीय वाहन चोर के खिलाफ बूंदी पुलिस ने 11 हजार का इनाम घोषित कर रखा है. ऐसे में आरोपी रविवार को सिकंदरा थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जिसे जिले की सिकंदरा पुलिस ने बूंदी पुलिस को सौंप दिया.
आरोपी के खिलाफ 8 मामले दर्ज : सिकंदरा थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना अशोक कुमार मीणा (26) पुत्र गिर्राज प्रसाद मीणा निवासी ब्राह्मण बैराड़ा आदतन अपराधी है. आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में प्रदेश के कई थानों में 8 मामले दर्ज हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में उसने चोरी की कई वारदातों के बारे में बताया है. उन्होंने आरोपी के बारे में रोचक बात बताते हुए कहा कि आरोपी ने अब तक इतनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है, जिनके बारे में खुद आरोपी को भी पता नहीं है. ऐसे में आरोपी की इन्हीं बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपी किसी बड़े वाहन चोर गिरोह से भी जुड़ा हुआ है.
इसे भी पढ़ें - मास्टर चाबी से लॉक तोड़कर चुराते थे वाहन, एक आरोपी गिरफ्तार
ऐसे हुई गिरफ्तारी : थाना प्रभारी ने बताया कि इनामी बदमाश कई सालों से फरार चल रहा था. इसके चलते उसकी कई दिनों से तलाश थी. ऐसे में रविवार को मुखबिर से आरोपी के घर पर होने की जानकारी मिली, जिसके चलते सूचना तंत्र को पुख्ता करने के बाद जाप्ते के साथ आरोपी के गांव ब्राह्मण बैराड़ा में दबिश दी गई. इस दौरान आरोपी को उसके घर से दस्तयाब किया गया. वहीं, बूंदी पुलिस सौंप दिया गया है.