फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में नवाबगंज थाना पुलिस ने गश्त के दौरान झारखंड के एक इंटरस्टेट तस्कर को चार किलो मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में बरामद अफीम की कीमत 72 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने उसके पास से चार किलो अफीम, एक मोबाइल, 1250 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने घेराबंदी कर तस्कर को पकड़ा: अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, नवाबगंज थाने की पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर की ओर से एक युवक के अफीम लाने की सूचना मिली. पुलिस की टीम जैसी ही युवक को पकड़ने लगी तभी वह भागने लगा. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से चार किलो अफीम बरामद हुई. साथ ही उसके पास से एक मोबाइल, 1250 रुपए नकद, एक पर्स, आधारकार्ड और पैनकार्ड भी मिला है.
झारखंड के हजारीबाग का रहने वाला है आरोपी: पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विपिन कुमार महतो बताया जो झारखंड राज्य के हजारीबाग जिले के नई ऊंचा धाना थाना इलाके का रहने वाला है. साथ ही उसने पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि, वह झारखंड से अफीम लाकर यूपी के शहरों में बेचता था. मादक पदार्थों की तस्करी करने के बदले उसे पैसे मिलते थे. आरोपी का आपराधिक इतिहास भी पुलिस खंगाल रही है. साथ ही पकड़े गए तस्कर के खिलाफ अन्य वैधानिक कार्रवाई भी कर रही है.