डीग. ऑपरेशन नंदी प्रहार के तहत जिला पुलिस ने कार्रवाई कर एक अंतरराज्यीय कुख्यात इनामी गौतस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जब पुलिस आरोपी को पकड़ने गई, तो बचने की फिराक में भागते समय वह पत्थर से टकराकर घायल हो गया. आरोपी के खिलाफ तीन राज्यों के करीब 10 पुलिस थानों में कुल 29 मामले दर्ज हैं.
डीग एसपी राजेश कुमार ने बताया कि 2 हजार रुपए के इनामी गौतस्कर घाटमीका निवासी फारुक (55) पुत्र अरजन को लेकर सूचना मिली थी. कार्रवाई के लिए कामां एएसपी सतीश कुमार यादव और पहाड़ी एएसपी गिर्राज प्रसाद मीणा के सुपरविजन में पहाड़ी थाना प्रभारी बनी सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस और डीएसटी ने कार्रवाई कर आरोपी फारुक को धर दबोचा. पुलिस को देखकर इनामी गौतस्कर फारुक चकमा देकर भागने लगा. इसी दौरान गौतस्कर एक पत्थर से टकरा गया. जिससे आरोपी के पैर में चोट आ गई और वो घायल हो गया.
पढ़ें: अलवर: पुलिस ने 20 गोवंश कराए मुक्त, 5 गौ तस्कर गिरफ्तार...3 गाड़ी जब्त
पुलिस ने आरोपी को पकड़कर स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराकर भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां उसका उपचार चल रहा है. आरोपी गौतस्कर पर 2 हजार रुपए का इनाम घोषित था. इतना ही नहीं यह टॉप टेन अंतरराज्यीय गौतस्कर है. इसके खिलाफ भरतपुर, अलवर, उत्तर प्रदेश के मथुरा, हरियाणा के नूंह, फिरोजपुर झिरका और दिल्ली के करीब 10 थानों में 29 मामले दर्ज हैं. साथ ही आरोपी पुलिस पर हमला करने का भी आदी है.