ETV Bharat / state

उदयपुर चाकूबाजी घटना : 5 दिन बाद इंटरनेट सेवा बहाल, कटारिया ने की परिजनों से मुलाकात - udaipur violence

उदयपुर में चाकूबाजी की घटना के बाद फैले हिंसा के मद्देनजर प्रशासन ने इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी था, जिसे अब 5 दिन बाद बहाल कर दिया है. वहीं, पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया मृतक छात्र के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की.

उदयपुर में इंटरनेट सेवा बहाल
उदयपुर में इंटरनेट सेवा बहाल (ETV Bharat Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 21, 2024, 7:08 PM IST

पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया. (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर : शहर में हुई हिंसा के 5 दिन बाद इंटरनेट की बहाल कर दी गई है. दो छात्रों के बीच चाकूबाजी के बाद शहर में तनाव फैल गया था. कई जगह तोड़फोड़ और आगजनी के बाद शासन-प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थीं. चाकूबाजी में घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. हिंसा के बाद अब उदयपुर फिर से पटरी पर लौट रहा है और जनजीवन सामान्य हो रहा है. ऐसे में प्रशासन ने इंटरनेट सेवा से पाबंदी हटाने का फैसला लिया है. वहीं, उदयपुर रेंज आईजी अजय पाल लांबा का इंटरनेट बहाली के बाद एक बड़ा बयान सामने आया है.

उदयपुर रेंज आईजी ने दी सख्त हिदायत : उदयपुर रेंज आईजी अजय पाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि उदयपुर में 5 दिन बाद इंटरनेट की बहाली की गई है. सभी शहारवासियों से अपील की है कि इंटरनेट सेवाएं शुरू होने के साथ ही तरह-तरह की अफवाहें फैलाने का कुछ लोग प्रयास कर सकते हैं, इसलिए किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दिया जाए. इसके साथी इस तरह की कोई भी अफवाह या कोई पोस्ट किसी व्यक्ति के द्वारा डाली जाती है, तो उसकी सूचना पुलिस को दें. आईजी ने कहा कि अगर कोई अफवाह फैलाने का कोशिश करेगा, तो हमारी सभी पर नजर है.

इसे भी पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट : उदयपुर चाकूबाजी कांड के बाद देवराज के स्कूल पहुंचा ईटीवी भारत, चारदीवारी के बीच पसरा सन्नाटा - Udaipur stabbing incident

गुलाबचंद कटारिया ने की मुलाकात : पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया मृतक छात्र देवराज के घर पहुंचे और उन्होंने परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपनी संवेदनाएं प्रकट की और परिजनों को ढांढस बंधाया. कटारिया ने मृतक देवराज के परिवार को 9 लाख 12 हजार रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई. परिजनों से मुलाकात के बाद कटारिया ने कहा कि परिवार घटना से सदमे में है. उन्होंने अपने बेटे को पाल पोस कर बड़ा किया. घटना से परिवार के साथ पूरा शहर भी दुखी है. कटारिया ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि जिसने अपराध किया, उसे उसके गुनाहों की सजा मिले. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को जितनी सहायता हम दे सकें, उसका हम प्रयास कर रहे हैं. कटारिया ने कहा कि उनकी बेटी को इतना पढ़ाया जाएगा कि उसे यह एहसास ना हो कि उसका भाई नहीं है. परिवार को हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी.

पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया. (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर : शहर में हुई हिंसा के 5 दिन बाद इंटरनेट की बहाल कर दी गई है. दो छात्रों के बीच चाकूबाजी के बाद शहर में तनाव फैल गया था. कई जगह तोड़फोड़ और आगजनी के बाद शासन-प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थीं. चाकूबाजी में घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. हिंसा के बाद अब उदयपुर फिर से पटरी पर लौट रहा है और जनजीवन सामान्य हो रहा है. ऐसे में प्रशासन ने इंटरनेट सेवा से पाबंदी हटाने का फैसला लिया है. वहीं, उदयपुर रेंज आईजी अजय पाल लांबा का इंटरनेट बहाली के बाद एक बड़ा बयान सामने आया है.

उदयपुर रेंज आईजी ने दी सख्त हिदायत : उदयपुर रेंज आईजी अजय पाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि उदयपुर में 5 दिन बाद इंटरनेट की बहाली की गई है. सभी शहारवासियों से अपील की है कि इंटरनेट सेवाएं शुरू होने के साथ ही तरह-तरह की अफवाहें फैलाने का कुछ लोग प्रयास कर सकते हैं, इसलिए किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दिया जाए. इसके साथी इस तरह की कोई भी अफवाह या कोई पोस्ट किसी व्यक्ति के द्वारा डाली जाती है, तो उसकी सूचना पुलिस को दें. आईजी ने कहा कि अगर कोई अफवाह फैलाने का कोशिश करेगा, तो हमारी सभी पर नजर है.

इसे भी पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट : उदयपुर चाकूबाजी कांड के बाद देवराज के स्कूल पहुंचा ईटीवी भारत, चारदीवारी के बीच पसरा सन्नाटा - Udaipur stabbing incident

गुलाबचंद कटारिया ने की मुलाकात : पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया मृतक छात्र देवराज के घर पहुंचे और उन्होंने परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपनी संवेदनाएं प्रकट की और परिजनों को ढांढस बंधाया. कटारिया ने मृतक देवराज के परिवार को 9 लाख 12 हजार रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई. परिजनों से मुलाकात के बाद कटारिया ने कहा कि परिवार घटना से सदमे में है. उन्होंने अपने बेटे को पाल पोस कर बड़ा किया. घटना से परिवार के साथ पूरा शहर भी दुखी है. कटारिया ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि जिसने अपराध किया, उसे उसके गुनाहों की सजा मिले. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को जितनी सहायता हम दे सकें, उसका हम प्रयास कर रहे हैं. कटारिया ने कहा कि उनकी बेटी को इतना पढ़ाया जाएगा कि उसे यह एहसास ना हो कि उसका भाई नहीं है. परिवार को हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.