ETV Bharat / state

राजस्थान में 8 मार्च होगी महिलाओं के लिए खास, जानिए सरकार क्या दे रही है सौगात ? - महिलाओं के लिए खास

Womens Day Gift, राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को तोहफा दिया है. इस दौरान कई स्थानों पर महिलाओं की फ्री एंट्री होगी, तो सफर के साथ-साथ सरकारी महकमों में भी शिवरात्रि की छुट्टी के बावजूद कुछ कामों को लेकर महिलाओं को तवज्जो दी जाएगी.

CM Bhajanlal Sharma
CM Bhajanlal Sharma
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 7, 2024, 10:56 AM IST

Updated : Mar 7, 2024, 11:02 AM IST

जयपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश में महिलाओं को सौगातों का सिलसिलेवार ऐलान किया गया है. इस दौरान 8 मार्च को प्रदेश में कई जगह महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं होंगी, जो महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के साथ-साथ देश की आधी आबादी के प्रति राजस्थान के भाजपा सरकार का सम्मान जाहिर करेगी. 8 मार्च के दिन राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रोडवेज बसों में महिलाएं बिना किराए का भुगतान किए राजस्थान की सीमा में फ्री यात्रा कर सकेंगी. रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा के स्तर से प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. यह सुविधा 7 मार्च की रात 12 बजे से 8 मार्च को रात 11:59 बजे तक जारी रहेगी.

परिवहन कार्यालय ने की यह व्यवस्था : 8 मार्च को महिला दिवस के साथ-साथ महाशिवरात्रि भी है. ऐसे में सरकारी दफ्तर में छुट्टी रहेगी, लेकिन परिवहन विभाग ने महिला दिवस के मौके पर खास रियायत दी है. जिसके तहत छुट्टी के दिन ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा सकेंगे. इस दिन सिर्फ महिला आवेदकों का ही ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा. इसके लिए पोर्टल पर जाकर महिलाएं अपने अपॉइंटमेंट को रीशेड्यूल कर सकती हैं. जिस पर टेस्ट और रिटेस्ट के लिए लंबा इंतजार खत्म होगा और स्लॉट के हिसाब से जल्द समय मिल जाएगा.

पढ़ें : ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में फिल्म इस अभिनेत्री ने लगाई हाजरी, मन्नत का धागा बांध मांगी कामयाबी की दुआ

खास बात यह है कि 8 मार्च को जो महिला आवेदक ड्राइविंग टेस्ट में पास होंगी, उन्हें परिवहन विभाग की ओर से निशुल्क हेलमेट दिया जाएगा. इसके अलावा ई-रिक्शा और टैक्सी की महिला चालकों को भी निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. स्वरोजगार के लिए परिवहन विभाग ने निशुल्क प्रशिक्षण की पहल की है.

राज्य के स्मारक पर होगा निशुल्क प्रवेश : 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर राजकीय स्मारक और संग्रहालयों पर महिला और बालिकाओं का निशुल्क प्रवेश होगा इस दौरान राज्य सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं के प्रवेश की फ्री एंट्री की व्यवस्था की है. महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के आदेश दिए गए हैं. पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के निदेशक बृजेश चंदोलिया ने इस बारे में आदेश जारी किए.

जयपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश में महिलाओं को सौगातों का सिलसिलेवार ऐलान किया गया है. इस दौरान 8 मार्च को प्रदेश में कई जगह महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं होंगी, जो महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के साथ-साथ देश की आधी आबादी के प्रति राजस्थान के भाजपा सरकार का सम्मान जाहिर करेगी. 8 मार्च के दिन राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रोडवेज बसों में महिलाएं बिना किराए का भुगतान किए राजस्थान की सीमा में फ्री यात्रा कर सकेंगी. रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा के स्तर से प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. यह सुविधा 7 मार्च की रात 12 बजे से 8 मार्च को रात 11:59 बजे तक जारी रहेगी.

परिवहन कार्यालय ने की यह व्यवस्था : 8 मार्च को महिला दिवस के साथ-साथ महाशिवरात्रि भी है. ऐसे में सरकारी दफ्तर में छुट्टी रहेगी, लेकिन परिवहन विभाग ने महिला दिवस के मौके पर खास रियायत दी है. जिसके तहत छुट्टी के दिन ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा सकेंगे. इस दिन सिर्फ महिला आवेदकों का ही ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा. इसके लिए पोर्टल पर जाकर महिलाएं अपने अपॉइंटमेंट को रीशेड्यूल कर सकती हैं. जिस पर टेस्ट और रिटेस्ट के लिए लंबा इंतजार खत्म होगा और स्लॉट के हिसाब से जल्द समय मिल जाएगा.

पढ़ें : ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में फिल्म इस अभिनेत्री ने लगाई हाजरी, मन्नत का धागा बांध मांगी कामयाबी की दुआ

खास बात यह है कि 8 मार्च को जो महिला आवेदक ड्राइविंग टेस्ट में पास होंगी, उन्हें परिवहन विभाग की ओर से निशुल्क हेलमेट दिया जाएगा. इसके अलावा ई-रिक्शा और टैक्सी की महिला चालकों को भी निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. स्वरोजगार के लिए परिवहन विभाग ने निशुल्क प्रशिक्षण की पहल की है.

राज्य के स्मारक पर होगा निशुल्क प्रवेश : 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर राजकीय स्मारक और संग्रहालयों पर महिला और बालिकाओं का निशुल्क प्रवेश होगा इस दौरान राज्य सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं के प्रवेश की फ्री एंट्री की व्यवस्था की है. महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के आदेश दिए गए हैं. पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के निदेशक बृजेश चंदोलिया ने इस बारे में आदेश जारी किए.

Last Updated : Mar 7, 2024, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.