ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला हुआ शुरू, राज्यपाल ने की शिरकत - Minjar fair start in Chamba - MINJAR FAIR START IN CHAMBA

International Minjar fair: चंबा में मिंजर मेले का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर राज्यपाल ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की.

International Minjar fair
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला हुआ शुरू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 10:21 PM IST

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (ETV Bharat)

चंबा: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने रविवार को चंबा के ऐतिहासिक मिंजर मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने मधुर कुंजड़ी-मल्हार गीतों की धुनों के बीच मिंजर ध्वज फहराकर मेले का औपचारिक शुभारंभ किया.

इस मौके पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. राज्यपाल ने कहा कि अपनी समृद्ध परंपराओं के लिए प्रसिद्ध मिंजर मेला हिमाचल प्रदेश की अनूठी संस्कृति को प्रदर्शित करता है और भाईचारे और बंधुत्व की भावना को बढ़ावा देता है.

राज्यपाल ने मिंजर उत्सव को प्राचीन लोक परंपराओं, विश्वासों और आस्थाओं के साथ गहरे संबंधों का प्रतीक बताया. उन्होंने प्रदेश में बढ़ रही नशे की लत को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की. उन्होंने इस बुराई के खिलाफ सामूहिक जागरूकता पर बल देते हुए कहा कि सभी को बुराई का एकजुट होकर सामना करना चाहिए.

राज्यपाल ने कहा हमारी सामाजिक संरचना को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे असामाजिक तत्वों का मुकाबला करने के लिए संस्कृति और परंपराओं का संरक्षण बेहद महत्वपूर्ण है.

राज्यपाल ने इस अवसर पर पूर्व सैनिकों को उनकी अनुकरणीय सेवाओं और वीर नारियों को भी सम्मानित किया. मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं जिला चंबा के उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने आयोजन समिति की ओर से राज्यपाल का स्वागत किया. उन्होंने मिंजर मेले के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों और इसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में विस्तार से अवगत करवाया.

मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के नाम समर्पित की गई है. पुलिस अधीक्षक और मिंजर मेला खेल कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक यादव ने भी कमेटी की ओर से राज्यपाल को सम्मानित किया.

इस अवसर पर राज्यपाल और लेडी गवर्नर को मिंजर भेंट की गई. मेला कमेटी की ओर से उपायुक्त ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया और विधायक नीरज नैय्यर और डीएस ठाकुर को सम्मानित किया.

इससे पहले राज्यपाल ने प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर में मिंजर अर्पित कर माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया. राज्यपाल ने विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया.

राज्यपाल ने मिंजर मेला खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की. उन्होंने लड़कियों की टीमों के बीच खेला गया कबड्डी मैच भी देखा. उन्होंने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से जरूरतमंदों को स्वास्थ्य उपकरण वितरित किए और रक्तदाताओं को सम्मानित किया. इस अवसर पर गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: किसानों का भरोसेमंद मित्र साबित होगा पालम ट्रैप, सब्जियों को नुकसान पहुंचाने वाली मक्खियों का ऐसे करेगा सफाया

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (ETV Bharat)

चंबा: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने रविवार को चंबा के ऐतिहासिक मिंजर मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने मधुर कुंजड़ी-मल्हार गीतों की धुनों के बीच मिंजर ध्वज फहराकर मेले का औपचारिक शुभारंभ किया.

इस मौके पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. राज्यपाल ने कहा कि अपनी समृद्ध परंपराओं के लिए प्रसिद्ध मिंजर मेला हिमाचल प्रदेश की अनूठी संस्कृति को प्रदर्शित करता है और भाईचारे और बंधुत्व की भावना को बढ़ावा देता है.

राज्यपाल ने मिंजर उत्सव को प्राचीन लोक परंपराओं, विश्वासों और आस्थाओं के साथ गहरे संबंधों का प्रतीक बताया. उन्होंने प्रदेश में बढ़ रही नशे की लत को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की. उन्होंने इस बुराई के खिलाफ सामूहिक जागरूकता पर बल देते हुए कहा कि सभी को बुराई का एकजुट होकर सामना करना चाहिए.

राज्यपाल ने कहा हमारी सामाजिक संरचना को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे असामाजिक तत्वों का मुकाबला करने के लिए संस्कृति और परंपराओं का संरक्षण बेहद महत्वपूर्ण है.

राज्यपाल ने इस अवसर पर पूर्व सैनिकों को उनकी अनुकरणीय सेवाओं और वीर नारियों को भी सम्मानित किया. मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं जिला चंबा के उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने आयोजन समिति की ओर से राज्यपाल का स्वागत किया. उन्होंने मिंजर मेले के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों और इसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में विस्तार से अवगत करवाया.

मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के नाम समर्पित की गई है. पुलिस अधीक्षक और मिंजर मेला खेल कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक यादव ने भी कमेटी की ओर से राज्यपाल को सम्मानित किया.

इस अवसर पर राज्यपाल और लेडी गवर्नर को मिंजर भेंट की गई. मेला कमेटी की ओर से उपायुक्त ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया और विधायक नीरज नैय्यर और डीएस ठाकुर को सम्मानित किया.

इससे पहले राज्यपाल ने प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर में मिंजर अर्पित कर माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया. राज्यपाल ने विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया.

राज्यपाल ने मिंजर मेला खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की. उन्होंने लड़कियों की टीमों के बीच खेला गया कबड्डी मैच भी देखा. उन्होंने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से जरूरतमंदों को स्वास्थ्य उपकरण वितरित किए और रक्तदाताओं को सम्मानित किया. इस अवसर पर गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: किसानों का भरोसेमंद मित्र साबित होगा पालम ट्रैप, सब्जियों को नुकसान पहुंचाने वाली मक्खियों का ऐसे करेगा सफाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.