कुल्लू: इस साल 13 अक्टूबर से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाएगा. कुल्लू दशहरा को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसको लेकर एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने ढालपुर मैदान का निरीक्षण किया. इस दौरान भगवान रघुनाथ के कारदार दानवेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे. एसपी और भगवान रघुनाथ के कारदार ने ढालपुर मैदान में रथ यात्रा और जलेब के रास्ते का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार रूप से चर्चा की.
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आयोजन 13 अक्टूबर से लेकर 19 अक्टूबर तक किया जाएगा. 13 अक्टूबर को भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा ढालपुर मैदान में निकाली जाएगी. ऐसे में जिला प्रशासन ने अब जिला भर के देवी देवताओं को निमंत्रण देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इसके अलावा देवी देवता कारदार संघ के साथ भी बैठकर की जा रही है. ताकि शांतिपूर्ण तरीके से देवी देवताओं की उपस्थिति में यह दशहरा उत्सव मनाया जा सके.
एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव एक प्रमुख उत्सव है. यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. ऐसे में ट्रैफिक सुरक्षा सहित अन्य विषयों को लेकर चर्चा की गई है. हर बार की तरह इस साल भी दशहरा उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा".
वहीं, भगवान रघुनाथ के कारदार दानवेंद्र सिंह ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. हर साल की तरह इस बार भी देवी देवताओं के साथ मिलकर दशहरा उत्सव धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा".