बाड़मेर. मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में कार्यरत इंटर्न (प्रशिक्षु) डॉक्टरों को पांच माह से स्टाइपेंड का भुगतान नहीं मिला. इसके विरोध में वे सोमवार को एक दिन के लिए हड़ताल पर रहे. सड़क पर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा. इन डॉक्टरों ने समय पर भुगतान नहीं मिलने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर उतरने की चेतावनी दी है.
दरसअल, बाड़मेर इंटर्न डॉक्टर एसोशिएशन के बैनर तले यह प्रदर्शन किया गया. जिला अस्पताल में कार्यरत कॉलेज के 94 इंटर्न डॉक्टरों ने जिला अस्पताल व जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ बीएल मंसुरिया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें: ACS की समझाइश के बाद रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त, निलंबन वापसी के निर्देश
डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इंटर्न डॉक्टरों की मांग है कि हमें बीते 5 माह से काम के बदले सैलेरी नहीं मिल रही है. प्रशासन व सरकार को कई बार लिखित व मौखिक बताने के बावजूद स्टाइपेंड का भुगतान नहीं हुआ है. इंटर्न डॉक्टरों ने सरकार को आगाह किया है कि जल्द हमारी मांग को नहीं माना गया तो हमें अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ेगा.
इंटर्न डॉक्टर तुषार भारद्वाज ने बताया कि बाड़मेर मेडिकल कॉलेज से 4 साल तक एमबीबीएस की है. इसके बाद हम इंटर्नशिप कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमें करते हुए 5 महीने हो गए, लेकिन अब तक स्टाइपेंड का भुगतान नहीं किया गया. इस कारण हमें आर्थिक परेशानी आ रही है. इसी तरह इंटर्न डॉक्टर कस्तूरी चौधरी ने बताया कि 5 महीनों से स्टाइपेंड का भुगतान नहीं मिला है.दैनिक खर्चे भी नहीं चल पा रहे. स्टाइपेंड का बकाया भुगतान करवाने की मांग को लेकर कई प्रशासन व सरकार को कई बार लिखित व मौखिक बताने के बावजूद सुनवाई नहीं हुई. जल्द हमारी मांग को नहीं माना गया तो हमें अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ेगा.